बोकारो: झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य सोमवार को रांची से बंगाल जा रहे थे. इसी क्रम वे चंदनकियारी में रुके, जहां झामुमो छात्र मोर्चा के केंद्रीय सचिव विजय राजवार और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
बंगाल की जनता की भावनाओं के साथ हो रहा है खिलवाड़
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि झामुमो बंगाल विधानसभा चुनाव को पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी. प्रथम चरण में करीब 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा. वहां की राजनीतिक गतिविधि और जनमानस की भावना को केंद्र बिंदु बनाकर ही पार्टी चुनाव मैदान में उतरेगी.
उन्होंने कहा कि बंगाल में पहले वामदलों ने वहां के लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया और अब टीएमसी कर रही है. बंगाल में डैम, कोयला खदान समेत सभी संसाधन हैं. इसके बावजूद ममता सरकार लोगों को रोजगार सृजन नहीं करा पाई है. यही कारण है कि बंगाल से बड़ी तादाद में मजदूर पलायन कर झारखंड में रोजी-रोटी कमाने आते हैं.
ये भई पढ़ें-प्रदेश बदला पर नहीं बदली किस्मत, गढ़वा में खुले आसमान में सो रहे मध्य प्रदेश के कारोबारी
विधायक अमर बाउरी लोगों के बीच फैला रहे हैं भ्रम
भट्टाचार्य ने कहा कि स्थानीय नीति के लिए खतियान ही आधार है, इसलिए भाजपा की ओर से पारित 1985 के स्थानीय नीति को कतई मानने को तैयार नहीं है. अंतिम सर्वे सेटलमेंट को आधार मान स्थानीय नीति लागू होगा. उन्होंने कहा कि बीते एक साल के कार्यकाल में झारखंड में अभूतपूर्व कार्य हुआ है.
कोरोना काल में किये गए कार्य देश में रोलमॉडल साबित हुआ है. प्रधानमंत्री ने हवाई चप्पल वाले को हवाई सफर कराने की बात की थी, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मजदूरों को हवाई सफर करा भी दिया. विधायक अमर बाउरी के सवालों पर कटाक्ष करते हुए भट्टाचार्य ने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज के नाम पर विधायक यहां की जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं. यहां कोई इंजीनियरिंग कॉलेज की स्वीकृति नहीं हुई थी. बोकारो में कॉलेज बनने की बात आई है.