रांची: अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एक तरफ तैयारियां जोरों पर हैं, वहीं दूसरी ओर इसको लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए अभी से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे अक्षत वितरण कार्यक्रम ने एक नई सियासत को जन्म दिया है. झामुमो ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी कभी भी हिंदू धर्म का पालन नहीं किए हैं. अपनी मां के श्राद्ध में उन्होंने अपने बाल तक नहीं कटवाए.
बांटा जा रहा अक्षत नकली है: विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने नवनिर्मित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा हाईजैक करने का आरोप लगाया है. मनोज पांडे ने कहा कि जो कार्यक्रम चल रहा है वह नकली सनातन धर्मियों का कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि नकली हिंदुओं के द्वारा कहीं से अक्षत उठाकर लाया गया है, उनके अक्षत की जरूरत हमें नहीं है.
घर आए लोग तो लेंगे अक्षत: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने यह आरोप लगा दिया कि जो अक्षत लोगों द्वारा दिया जा रहा है वह नकली अक्षत है. मनोज पांडे ने कहा कि यह अक्षत कहां से आया है इसकी जानकारी किसी को नहीं है. हालांकि इस बाबत पूछे जाने पर कि अगर अक्षत लेकर लोग उनके घर आएंगे तो तो क्या वे अक्षत लेंगे, इसपर उनका कहना था कि बिल्कुल इसे लिया जाएगा क्योंकि अतिथि भगवान हैं, उन्हें भगाया नहीं जा सकता.
मोदी धार्मिक प्रमुख नहीं हैं: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि पीएम मोदी जी राजनीतिक प्रमुख हो सकते हैं लेकिन धार्मिक प्रमुख हमारे शंकराचार्य ही हैं. जिस तरह से शंकराचार्य को अपमानित किया गया है, उससे साफ लगता है कि भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर मुद्दे को राजनीतिक लाभ लेने के लिए चुनाव से ठीक पहले इवेंट मैनेजमेंट के रूप में कर रही है. भाजपा जो कर रही है उसे देश की जनता देख रही है और समझ रही है.
BJP ने कहा जनता जानती है असली नकली: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विपक्ष के द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर पलटवार किया है. भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा को यह भी बताना चाहिए की राम मंदिर के लिए शहादत किसने दी है. इस संघर्ष में झामुमो की क्या भूमिका रही है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने आलोचना करते हुए कहा कि हम विपक्ष के आरोप से डरने वाले नहीं हैं. हम काम में विश्वास रखते हैं. नकली और असली कौन है वह तो जनता बताएगी.
BJP ने कहा कोट के ऊपर कौन पहनता है जनेऊ जनता जानती है: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि हम वैसे नहीं है जो चुनाव के वक्त कोट के ऊपर जनेऊ पहन लेते हैं. जनता समझती है कि इस तरह से जो किया जाता है इसके पीछे क्या राज है. प्रदीप सिन्हा ने कहा कि जो लोग अक्षत लेकर आए हैं उनपर किसी तरह का दबाव नहीं है. जो लोग यह काम कर रहे हैं वे अपनी मर्जी से कर रहे हैं. हम राम में आस्था रखते हैं, अपना धर्म समझ कर यह कार्य कर रहे हैं इसमें भाजपा का कोई दबाव नहीं है.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तारीख जैसे-जैसे नजदीक होती जा रही है राजनीतिक हलचल के साथ-साथ सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधि भी तेज होने लगी है. जाहिर तौर पर 2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आगामी लोकसभा चुनाव का बहुत बड़ा मुद्दा होगा.
ये भी पढ़ेंः
कोडरमा के निर्मोही अखाड़ा के महामंडलेश्वर सुखदेव जी महाराज को राम मंदिर का मिला निमंत्रण
साइकिल से अयोध्या यात्रा पर निकले कोलकाता के दो युवक, कहा- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में होंगे शामिल
30 साल तक मौनव्रत का तप हुआ सफल, राम मंदिर के उद्घाटन का मिला न्योता, भगवान के नाम से टूटेगा व्रत