ETV Bharat / state

बीजेपी के आरोपों पर जेएमएम का पलटवार, पुख्ता सबूत हैं तो क्यों नहीं करते पीआईएल

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 28, 2023, 7:50 AM IST

Updated : Sep 28, 2023, 8:58 AM IST

राज्य में राजनीतिक बयानबाजी जारी है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने हेमंत सोरेन सरकार पर घोटालों के आरोप लगाए थे. जिस पर जेएमएम ने पलटवार किया है(JMM reaction on BJP). कहा है कि इतने सबूत हैं तो कोर्ट क्यों नहीं जाते हैं.

jmm press confrence
जेएमएम की प्रेस कान्फ्रेंस
सुप्रियो भट्टाचार्य, जेएमएम नेता

रांची: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने मंगलवार को रांची में हेमंत सोरेन सरकार पर 77 हजार करोड़ रुपये के घोटाला का आरोप लगाया था. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन जिन घोटालों का जिक्र जफर इस्लाम ने किया है, वो सब बीजेपी सरकार के कार्यकाल के हैं.

ये भी पढ़ेंः करप्शन स्लीपर सेल के सरगना हैं हेमंत सोरेन, 77 हजार करोड़ का किया है घोटालाः बीजेपी

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मनरेगा घोटाला अर्जुन मुंडा के कार्यकाल का है. माइंस घोटाला में अब तो चीजें बहुत जल्द सामने आएंगी, जो मुख्यमंत्री रघुवर दास के समय का है. कंबल घोटाला, टॉफी घोटाला सब रघुवर दास के समय का है. उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने जिन जिन अधिकारियों का नाम लिया वे सभी पहले अर्जुन मुंडा के समय में, फिर रघुवर दास के समय में महत्वपूर्ण पदों पर थे यह एक तथ्य है.

जब इतना फैक्ट और फिगर है तो पीआईएल क्यों नहीं करती भाजपाः जेएमएम नेता ने जफर इस्लाम की तुलना मीर जाफर से करते हुए कहा कि अगर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पास इतना फैक्ट एंड फिगर है तो वह अदालत जाकर पीआईएल क्यों नहीं कर देते.

हेमंत सोरेन की लोकप्रियता से घबराई हुई है भाजपाः जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा के नेता नया-नया खेल इसलिए खेल रहे हैं ताकि राज्य के लोकप्रिय और आदिवासी-मूलवासी, पिछड़े, अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं में बाधा डाली जा सके.

भाजपा का मुख्यालय तय करने लगा है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों को क्या करना हैः झामुमो नेता ने आरोप लगाया कि दरअसल जिस तरह से भाजपा के प्रवक्ता अब आईएएस अधिकारियों का नाम लेने लगे हैं, उससे साफ है कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों को टास्क दे रही है कि किस नेता, किस जनप्रतिनिधि और किस ब्यूरोक्रेट्स पर कार्रवाई करनी है. उन्होंने पूछा कि क्या भाजपा मुख्यालय अब केंद्रीय इंवेस्टिगेटिव एजेंसियों को टास्क देगी? नाम लेकर अधिकारियों के बारे में कहा जा रहा है.

सरना धर्म कोड, पेसा कानून पर सरकार के स्टैंड से घबराई हुई है भाजपाः झामुमो नेता ने पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि यह साफ जाहिर हो रहा है कि जिस तरह पेसा कानून की बात हो रही है, मुख्यमंत्री ने सरना धर्म की बात कर दी है, तो ये लोग बौखला गए हैं. राज्य में लगातार नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है. चाहे वह शिक्षक नियुक्ति हो, कनीय अभियंता की नियुक्ति हो या फिर सचिवालय की नियुक्ति हो. सरकार द्वारा चलाए जा रहे नियुक्ति अभियान से भाजपा के अंदर डर समा गया है. इसलिए उसके नेता सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं. सरकार को डेमोरलाइज करने की तैयारी भारतीय जनता पार्टी कर रही है. इसीलिए अनर्गल आरोप लगा रही है. भाजपा की इच्छा है कि सरकार को परेशान करो,अस्थिर करो ताकि लोगों का काम ना हो पाए . लोगों को रोजगार न मिल पाए. महिलाएं आत्मनिर्भर न हो पाए और बेटियां छात्रवृत्ति से आगे की पढ़ाई न कर पाए.

जनता के बीच जाकर हेमंत पर लगाएं आरोपः झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा के कार्यालय में बैठकर हेमंत सोरेन पर आरोप लगाने से अच्छा है कि जनता के बीच जाकर ये बातें कहें. राज्य की जनता उन्हें खदेड़ देगी. भारतीय जनता पार्टी के नेता गांव गांव जाकर देखें कि हेमंत सोरेन और उनकी सरकार की क्या लोकप्रियता जनता में है. उनके नेता को संकल्प यात्रा में समर्थक नहीं मिल रहा है.

सुभाष चंद्र बोस ने गोमो से दिल्ली चलो का नारा दिया था, राज्य की जनता उसी राह पर चल पड़ी हैः सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इसी झारखंड के गोमो से सुभाष चंद्र बोस दिल्ली के लिए निकले थे. झारखंड के लोगों ने भी उसे नारे को पकड़ लिया है. 2024 में दिल्ली चलो के आह्वान के साथ जनता भाजपा को जवाब देगी.

सुप्रियो भट्टाचार्य, जेएमएम नेता

रांची: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने मंगलवार को रांची में हेमंत सोरेन सरकार पर 77 हजार करोड़ रुपये के घोटाला का आरोप लगाया था. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन जिन घोटालों का जिक्र जफर इस्लाम ने किया है, वो सब बीजेपी सरकार के कार्यकाल के हैं.

ये भी पढ़ेंः करप्शन स्लीपर सेल के सरगना हैं हेमंत सोरेन, 77 हजार करोड़ का किया है घोटालाः बीजेपी

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि मनरेगा घोटाला अर्जुन मुंडा के कार्यकाल का है. माइंस घोटाला में अब तो चीजें बहुत जल्द सामने आएंगी, जो मुख्यमंत्री रघुवर दास के समय का है. कंबल घोटाला, टॉफी घोटाला सब रघुवर दास के समय का है. उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने जिन जिन अधिकारियों का नाम लिया वे सभी पहले अर्जुन मुंडा के समय में, फिर रघुवर दास के समय में महत्वपूर्ण पदों पर थे यह एक तथ्य है.

जब इतना फैक्ट और फिगर है तो पीआईएल क्यों नहीं करती भाजपाः जेएमएम नेता ने जफर इस्लाम की तुलना मीर जाफर से करते हुए कहा कि अगर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पास इतना फैक्ट एंड फिगर है तो वह अदालत जाकर पीआईएल क्यों नहीं कर देते.

हेमंत सोरेन की लोकप्रियता से घबराई हुई है भाजपाः जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा के नेता नया-नया खेल इसलिए खेल रहे हैं ताकि राज्य के लोकप्रिय और आदिवासी-मूलवासी, पिछड़े, अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं में बाधा डाली जा सके.

भाजपा का मुख्यालय तय करने लगा है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों को क्या करना हैः झामुमो नेता ने आरोप लगाया कि दरअसल जिस तरह से भाजपा के प्रवक्ता अब आईएएस अधिकारियों का नाम लेने लगे हैं, उससे साफ है कि भाजपा केंद्रीय एजेंसियों को टास्क दे रही है कि किस नेता, किस जनप्रतिनिधि और किस ब्यूरोक्रेट्स पर कार्रवाई करनी है. उन्होंने पूछा कि क्या भाजपा मुख्यालय अब केंद्रीय इंवेस्टिगेटिव एजेंसियों को टास्क देगी? नाम लेकर अधिकारियों के बारे में कहा जा रहा है.

सरना धर्म कोड, पेसा कानून पर सरकार के स्टैंड से घबराई हुई है भाजपाः झामुमो नेता ने पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि यह साफ जाहिर हो रहा है कि जिस तरह पेसा कानून की बात हो रही है, मुख्यमंत्री ने सरना धर्म की बात कर दी है, तो ये लोग बौखला गए हैं. राज्य में लगातार नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है. चाहे वह शिक्षक नियुक्ति हो, कनीय अभियंता की नियुक्ति हो या फिर सचिवालय की नियुक्ति हो. सरकार द्वारा चलाए जा रहे नियुक्ति अभियान से भाजपा के अंदर डर समा गया है. इसलिए उसके नेता सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं. सरकार को डेमोरलाइज करने की तैयारी भारतीय जनता पार्टी कर रही है. इसीलिए अनर्गल आरोप लगा रही है. भाजपा की इच्छा है कि सरकार को परेशान करो,अस्थिर करो ताकि लोगों का काम ना हो पाए . लोगों को रोजगार न मिल पाए. महिलाएं आत्मनिर्भर न हो पाए और बेटियां छात्रवृत्ति से आगे की पढ़ाई न कर पाए.

जनता के बीच जाकर हेमंत पर लगाएं आरोपः झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा के कार्यालय में बैठकर हेमंत सोरेन पर आरोप लगाने से अच्छा है कि जनता के बीच जाकर ये बातें कहें. राज्य की जनता उन्हें खदेड़ देगी. भारतीय जनता पार्टी के नेता गांव गांव जाकर देखें कि हेमंत सोरेन और उनकी सरकार की क्या लोकप्रियता जनता में है. उनके नेता को संकल्प यात्रा में समर्थक नहीं मिल रहा है.

सुभाष चंद्र बोस ने गोमो से दिल्ली चलो का नारा दिया था, राज्य की जनता उसी राह पर चल पड़ी हैः सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि इसी झारखंड के गोमो से सुभाष चंद्र बोस दिल्ली के लिए निकले थे. झारखंड के लोगों ने भी उसे नारे को पकड़ लिया है. 2024 में दिल्ली चलो के आह्वान के साथ जनता भाजपा को जवाब देगी.

Last Updated : Sep 28, 2023, 8:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.