ETV Bharat / state

बिहार के चुनावी मैदान में कूदा झामुमो, पांच सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषित - बिहार चुनाव में जेएमएम ने ठोकी ताल

झारखंड की बड़ी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा बिहार चुनाव में ताल ठोक रही है. जोर आजमाइश के लिए पार्टी की ओर से फिलहाल 5 उम्मीदवारों को बिहार की कई विधानसभा सीटों के लिए टिकट दिया है.

jmm-participates-in-bihar-assembly-election
बिहार के चुनावी मैदान में कूदा झामुमो
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 8:37 PM IST

रांचीः बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड की सत्ताधारी पार्टी झामुमो भी जोर आजमाइश करेगी. पार्टी ने 5 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. एलिजाबेथ सोरेन को चकाई विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया गया है. अजीत कुमार को झाझा विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है. कटोरिया विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी एंजेला हांसदा बनी हैं. फूलमनी हेंब्रम को मनिहारी विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि अशोक कुमार हांसदा धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाएंगे.

बिहार की 5 सीट के लिए टिकट

झामुमो के महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के निर्देश पर बिहार की 5 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. झारखंड में झामुमो, कांग्रेस और राजद के गठबंधन से सरकार चल रही है. झामुमो को भरोसा था कि बिहार के मुख्य विपक्षी पार्टी राजद उसके लिए कुछ सीट छोड़ेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस पर पिछले दिनों झामुमो की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया भी जाहिर की गई थी.

हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा था कि बिहार चुनाव में जहां भी झामुमो के प्रत्याशी उतरेंगे उनका मुकाबला राजद प्रत्याशियों के साथ दोस्ताना रहेगा. लेकिन राजद की बेरुखी के कारण कहीं ना कहीं खटास जरूर पड़ी है. अब देखना है कि इन पांच सीटों पर प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वक्त देते हैं या नहीं.

रांचीः बिहार विधानसभा चुनाव में झारखंड की सत्ताधारी पार्टी झामुमो भी जोर आजमाइश करेगी. पार्टी ने 5 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. एलिजाबेथ सोरेन को चकाई विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया गया है. अजीत कुमार को झाझा विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है. कटोरिया विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी एंजेला हांसदा बनी हैं. फूलमनी हेंब्रम को मनिहारी विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि अशोक कुमार हांसदा धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाएंगे.

बिहार की 5 सीट के लिए टिकट

झामुमो के महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के निर्देश पर बिहार की 5 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. झारखंड में झामुमो, कांग्रेस और राजद के गठबंधन से सरकार चल रही है. झामुमो को भरोसा था कि बिहार के मुख्य विपक्षी पार्टी राजद उसके लिए कुछ सीट छोड़ेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस पर पिछले दिनों झामुमो की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया भी जाहिर की गई थी.

हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा था कि बिहार चुनाव में जहां भी झामुमो के प्रत्याशी उतरेंगे उनका मुकाबला राजद प्रत्याशियों के साथ दोस्ताना रहेगा. लेकिन राजद की बेरुखी के कारण कहीं ना कहीं खटास जरूर पड़ी है. अब देखना है कि इन पांच सीटों पर प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वक्त देते हैं या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.