रांची: प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायकों की बैठक हुई. नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन के आवास पर गुरुवार को संपन्न हुई, जिसमें आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर झामुमो समेत महागठबंधन के उम्मीदवारों को जीत दिलाने के मकसद से रणनीति बनाई गयी.
गुरुवार देर शाम हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवास पर आयोजित इस बैठक में राज्य की सभी चार झामुमो उम्मीदवारों समेत महागठबंधन के अन्य उम्मीदवारों की जीत को लेकर रणनीति बनाई गई. बैठक के बाद पार्टी के विधायक और वरिष्ठ नेता स्टीफन मरांडी ने कहा कि झामुमो के सभी प्रत्याशी अपने अपने संसदीय क्षेत्र में सक्रिय हैं, साथ ही उन्होंने कहा की दुमका, राजमहल, गिरिडीह और जमशेदपुर सीट पर पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं और नेताओं को सक्रिय रहने को कहा गया है.
बैठक में सभी लोकसभा सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों के साथ समन्वय बनाकर प्रचार करने का फैसला लिया गया. हालांकि बैठक में पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन, सांसद विजय हांसदा, गिरिडीह संसदीय से पार्टी के उम्मीदवार और डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, पार्टी विधायक और जमशेदपुर संसदीय सीट से प्रत्याशी चंपई सोरेन शामिल नहीं हुए.
दरअसल पार्टी झारखंड की 4 सीटों पर खुद चुनाव लड़ रही है, जबकि अन्य 10 सीटों पर कांग्रेस और झारखंड विकास मोर्चा के प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं. बता दें कि प्रदेश की 14 लोकसभा सीट में से दो पर झारखंड मुक्ति मोर्चा का कब्जा है, जबकि अन्य 12 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.