रांची: लोकसभा में कृषि बिल पारित होने के बाद पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसे लेकर झारखंड में सत्ता पक्ष पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार लोकसभा में कृषि बिल को पारित करने का काम किया गया है, यह सीधा-सीधा किसानों की अस्मिता पर हमला है, इससे किसानों को नुकसान होगा.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नीतीश कुमार पर साधा निशाना
वहीं दूसरी ओर उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के बारे में बिहार में यही कहा जाता है कि कोई ऐसा सगा नहीं जिसे नीतीश कुमार ने ठगा नहीं है. उन्होंने कहा कि 2015 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता को सवा लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज देने की बात कही थी, लेकिन अभी तक जनता को वह पैकेज नहीं मिल पाया.
इसे भी पढे़ं:- बीजेपी विधायक दल की बैठक, लैंड म्यूटेशन बिल को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जब नीतीश कुमार और बीजेपी अलग-अलग चुनाव लड़ रही थी तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर की एक रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के डीएनए में ही खराबी है, जिसको लेकर नीतीश कुमार ने काफी बवाल मचाया था और बिहार की अस्मिता से जोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब भी दिया था, लेकिन आज यही पार्टी एक दूसरे के साथ मिलकर जनता को फिर से ठगने का काम कर रही है.
वहीं उन्होंने कहा कि कृषि बिल के कानून को आने वाले समय में पूर्णरूपेण लागू किया जाता है तो यह बिल बिहार की जनता को सीधा नुकसान पहुंचाएगा, क्योंकि बिहार के आधे से अधिक लोग कृषि पर आधारित हैं और यह कृषि बिल सिर्फ पूंजीपतियों के लिए लाभदायक है ना कि किसानों के लिए.