ETV Bharat / state

Jharkhand Politics: जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा- बीजेपी को परास्त करने के लिए विपक्षी एकता जरूरी, हर दल को करना होगा त्याग - Jharkhand JMM pOLITICS

जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में जेएमएम का स्टैंड बिल्कुल क्लीयर है. बीजेपी के खिलाफ जो मोर्चा बनेगा, झारखंड मुक्ति मोर्चा उसी में शामिल होगा.

JMM Leader Supriyo Bhattacharya
जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य
author img

By

Published : Apr 12, 2023, 9:28 PM IST

Updated : Apr 12, 2023, 10:04 PM IST

जानकारी देते जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य

रांची: वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को चुनौती देने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों दिल्ली में हैं. दिल्ली में मंगलवार (11 अप्रैल) को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की. उसके बाद बुधवार (12 अप्रैल) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से भी मुलाकात की है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली नहीं गए हों, लेकिन उनके दल ने साफ कर दिया है कि वह भाजपा के विरुद्ध बनने वाले मोर्चे के साथ होंगे.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Politics: अमित शाह बताएं सांसद निशिकांत दुबे को किसने दिया ये अधिकार, झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने पूछे सवाल

बीजेपी के खिलाफ बने मोर्चे में जेएमएम: पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि हमारी ताकत और प्रभाव झारखंड के साथ-साथ बंगाल, ओडिशा, छतीसगढ़ और बिहार के कुछ स्थानों में हैं. ऐसे में आनेवाले दिनों में भाजपा को परास्त करने के लिए विपक्षी एकता किस तरह का स्वरूप लेता है, इस पर हमारी नजर है. उन्होंने कहा कि यह तो देखने वाली बात होगी कि आनेवाले दिनों में भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों का मोर्चा क्या स्वरूप लेता है. सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि पार्टी का एक स्टैंड तो बिल्कुल साफ है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा, जो भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जाएगा, उसी मोर्चे के साथ झामुमो जाएगी.

हर दल को रहना होगा त्याग के लिए तैयार: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है. संवैधानिक संस्थाओं पर हमले किये जा रहे हैं. विपक्ष की आवाज को ईडी और सीबीआई का भय दिखाकर दबाया जा रहा है. देश के गरीबों के पैसे से आजादी के 75 साल में अर्जित संपत्ति को बेचा जा रहा है. बेरोजगारी बढ़ी है, महंगाई चरम पर है. ऐसे में भाजपा को परास्त करने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक प्लेटफार्म पर आना ही होगा.

जानकारी देते जेएमएम नेता सुप्रियो भट्टाचार्य

रांची: वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी को चुनौती देने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों दिल्ली में हैं. दिल्ली में मंगलवार (11 अप्रैल) को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की. उसके बाद बुधवार (12 अप्रैल) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से भी मुलाकात की है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली नहीं गए हों, लेकिन उनके दल ने साफ कर दिया है कि वह भाजपा के विरुद्ध बनने वाले मोर्चे के साथ होंगे.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Politics: अमित शाह बताएं सांसद निशिकांत दुबे को किसने दिया ये अधिकार, झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने पूछे सवाल

बीजेपी के खिलाफ बने मोर्चे में जेएमएम: पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि हमारी ताकत और प्रभाव झारखंड के साथ-साथ बंगाल, ओडिशा, छतीसगढ़ और बिहार के कुछ स्थानों में हैं. ऐसे में आनेवाले दिनों में भाजपा को परास्त करने के लिए विपक्षी एकता किस तरह का स्वरूप लेता है, इस पर हमारी नजर है. उन्होंने कहा कि यह तो देखने वाली बात होगी कि आनेवाले दिनों में भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों का मोर्चा क्या स्वरूप लेता है. सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि पार्टी का एक स्टैंड तो बिल्कुल साफ है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा, जो भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जाएगा, उसी मोर्चे के साथ झामुमो जाएगी.

हर दल को रहना होगा त्याग के लिए तैयार: झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है. संवैधानिक संस्थाओं पर हमले किये जा रहे हैं. विपक्ष की आवाज को ईडी और सीबीआई का भय दिखाकर दबाया जा रहा है. देश के गरीबों के पैसे से आजादी के 75 साल में अर्जित संपत्ति को बेचा जा रहा है. बेरोजगारी बढ़ी है, महंगाई चरम पर है. ऐसे में भाजपा को परास्त करने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक प्लेटफार्म पर आना ही होगा.

Last Updated : Apr 12, 2023, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.