रांची: लापुंग के जलटंडा में मॉब लिंचिंग में मारे गए गोपालपुर निवासी कलंतूस बारला के परिजनों से मंगलवार को जेएमएम नेता शिशिर लकड़ा ने मुलाकात कर सांत्वना दी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा.
शिशिर लकड़ा ने कहा कि लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार में दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक कुचले जा रहे हैं. शिशिर लकड़ा ने कहा कि अफवाह फैलाकर गरीबों की हत्या की जा रही है. उन्होंने सरकार से मॉब लिंचिंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की अपील की.
इसे भी पढ़ें:- असदुद्दीन ओवैसी से मिले मॉब लिंचिंग के शिकार तबरेज के परिजन, न्याय का मिला भरोसा
शिशिर लकड़ा ने मृतक के परिजनों से कहा कि दुख की इस घड़ी में जेएमएम आपके साथ है. उन्होंने लापुंग प्रखंड के विकास पदाधिकारी से बात कर मृतक के परिजनों को जल्द सरकारी सुविधा के तहत मिलने वाली राशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, साथ ही झारखंड सरकार से मृतक की पत्नी करुणा बारला को सरकारी नौकरी और 20 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की.