रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन ने सोमवार को ओडिशा प्रदेश समिति का विस्तार किया है. इसके साथ ही राज्य के पश्चिम सिंहभूम जिला समिति का गठन भी किया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष की सहमति से झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने पश्चिमी सिंहभूम के पूर्व जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर महतो को निलंबन मुक्त करते हुए पार्टी संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ेंःसंगठन मजबूती को लेकर जेएमएम की बैठक, विधायकों ने कहा-जनता की समस्याओं पर ध्यान दें कार्यकर्ता
झारखंड के अलावा झामुमो का पश्चिमी बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में मजबूत जनाधार था. पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन लगातार बृहत झारखंड की बात किया करते थे. अब ओडिशा में झामुमो अपने संगठन को मजबूत करेगा.
ओडिशा प्रदेश समिति के विस्तार में किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी
- उपाध्यक्षः प्रह्लाद पूर्ति
- सचिवः लेथा तिर्की, पद्मलोचन महंतो
- संगठन सचिवः दुबराम नाग, अमित शर्मा
- कोषाध्यक्षः रंजीत सिंह
- प्रवक्ताः शिवाजी मल्लिक
- कार्यालय सचिवः भागवत मांझी
- कार्यकारी सदस्यः दासो मरांडी, मधुसूदन महतो, रवि महाकुड़, आइजेन तिग्गा, सिपीरियन विलियम कोड़ा. मार्टिन होरो, बाघराय मरांडी, रामचंद्र हेम्ब्रम और मोहन मांझी
पश्चिमी सिंहभूम जिला समिति में किसे मिला जिम्मेदारी
3 अगस्त 2021 को पश्चिमी सिंहभूम जिला समिति को भंग कर जिला संयोजक मंडली का गठन किया गया था. इस संयोजक मंडली को अध्यक्ष शिबू सोरेन ने भंग कर जिला समिति का गठन कर दिया है, जिसका अध्यक्ष सुखराम उरांव को बनाया गया है.
- अध्यक्षः सुखराम उरांव
- उपाध्यक्षः इकबाल अहमद, दीपक प्रधान और दिनेश चंद्र महतो
- सचिवः सोनाराम देवगम
- कोषाध्यक्षः सुभाष बनर्जी