रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान गुमला के सिसई स्थित मतदान केंद्र पर झड़प हो गई. इस बीच वोटरों के पथराव के बाद हुए पुलिस फायरिंग में एक मतदाता की मौत हो गई. इस घटना को लेकर जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भटाचार्य ने दुख व्यक्त किया है.
सिसई में 36 नंबर बूथ पर हिंसक झड़प के दौरान पुलिस की ओर से फायरिंग की गई. जिसमें गोली लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 घायल मतदाताओं का इलाज रिम्स में चल रहा है. उधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर भारी मात्रा में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया. साथ ही इस मतदान केंद्र पर वोटिंग रोक दी गई. मामले को संज्ञान में लेते हुए चुनाव आयोग ने पुनर्मतदान का आदेश दिया है. इधर जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस पूरे मामले को लेकर वह चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराएंगे. उन्होंने प्रशासन पर अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव को प्रभावित करने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को मतदान के लिए और उत्साहित करना चाहिए न कि उन्हें रोकना चाहिए. जेएमएम इस घटना को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराएगा.
इसे भी पढे़ं- दूसरे चरण की तैयारी पूरी, प्याज पर हुए पत्राचार मीडिया में लीक होने पर सीईओ ने जताई नाराजगी
पुलिस फायरिंग से उग्र हुई भीड़
सिसई के बूथ संख्या 36 पर मतदान प्रभावित करने के उद्देश्य से कुछ लोग मतदान केंद्र पर बाधा डाल रहे थे. इस दौरान गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने मतदाताओं को लाइन में खड़े होने और व्यवस्थित तरीके से मतदान करने को कहा, लेकिन कुछ मतदाताओं इसके बाद भी गड़बड़ी करने की कोशिश की और सुरक्षाकर्मियों पर पथराव करने लगे. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने आत्मरक्षा के लिए हवाई फायरिंग की, जिससे भीड़ और ज्यादा उग्र हो गई. फिर सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग की जिसमें एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी फायरिंग वाले मतदान केंद्र पर पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों की ओर से पत्रकारों पर भी हमला करने की कोशिश की गई. जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने आसपास के इलाके को सील कर दिया है और सीआरपीएफ के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है.