ETV Bharat / state

Top-10@05PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की टॉप खबरें

झारखंड की बड़ी 10 खबरें.. झारखंड को मिली Covaxin की सुरक्षा, छठी जेपीएससी मामलाः 150 सफल अभ्यर्थी ने झारखंड हाई कोर्ट में दायर की एलपीए याचिका, धनबाद जज मौत मामले में एसआईटी हर पहलू पर कर रही जांच, CBSE 10th RESULT जारी, रांची में श्रेया और आशिया को सर्वोच्च पर्सेंटाइल, CM Hemant Soren हॉकी खिलाड़ी सलीमा के पिता को करेंगे सम्मानित, JMM विधायक सीता सोरेन AITUC में शामिल, झारखंड में खुदकुशी के केस बढ़े, जानें झारखंड में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम..ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@5PM

jharkhandtop10news@5pm
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 5:02 PM IST

  • झारखंड को मिली Covaxin की सुरक्षा, 60 हजार और डोज से होगी कोरोना से जंग

झारखंड को covaxin की और सुरक्षा मिल गई है. प्रदेश को केंद्र सरकार की ओर से कोरोना से लड़ाई के लिए covaxin vaccine की और

डोज मिली है. इसे जिलों को आवंटित कर दिया गया है.

  • छठी जेपीएससी मामलाः 150 सफल अभ्यर्थी ने झारखंड हाई कोर्ट में दायर की एलपीए याचिका, आयोग ने अपनी याचिका वापस लेने को लेकर दिया आवेदन

छठी जेपीएससी रिजल्ट (6th JPSC Result) को झारखंड हाई कोर्ट के एकलपीठ ने रद्द करते हुए फ्रेश मेरिट लिस्ट बनाने का आदेश दिया था. इस आदेश के खिलाफ सफल अभ्यर्थियों की ओर से डबल बेंच में याचिका दायर की गई है. वहीं, झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से भी एलपीए दायर की गई, जिसे वापस लेने को लेकर आवेदन दिया है.

  • धनबाद जज मौत मामला: एसआईटी हर पहलू पर कर रही जांच, रंजय सिंह की पत्नी और पिता से भी होगी पूछताछ

धनबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद (Judge Uttam Anand) की मौत मामले में एसआईटी (SIT) ने जांच तेज कर दी है. टीम हर पहलू पर इस मामले की जांच कर रही है. एसआईटी की टीम मंगलवार को रंजन सिंह की पत्नी रूना सिंह और उनके पिता से पूछताछ करेगी.

  • CBSE 10th RESULT जारी, रांची में श्रेया और आशिया को सर्वोच्च पर्सेंटाइल

सीबीएसई ने 10वीं 2021 का रिजल्ट (CBSE 10th RESULT ) जारी कर दिया है. सीबीएसई दसवीं के परीक्षा परिणाम का देश भर के 18 लाख विद्यार्थी इंतजार कर रहे थे.

  • CM Hemant Soren हॉकी खिलाड़ी सलीमा के पिता को करेंगे सम्मानित, टोक्यो ओलंपिक में सेमीफाइनल में पहुंची टीम

टोक्यो ओलंपिक 2020(Tokyo Olympics 2020) में क्वार्टर फाइनल जीतकर इतिहास रचने वाली भारत की महिला हॉकी टीम की चारों तरफ सराहना हो रही है. इस कड़ी में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सिमडेगा की हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे के पिता को सम्मानित करेंगे.

  • बीस सूत्री और निगरानी समिति में एक हाजर से ज्यादा कांग्रेस नेता होंगे एडजस्ट, सरकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग का मिलेगा जिम्मा

झारखंड में बीस सूत्री और निगरानी समिति (20 Sutri and Monitoring Committee) का गठन शीघ्र होने वाला है. इन समितियों में कांग्रेस के एक हजार से अधिक कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे.

  • JMM विधायक सीता सोरेन AITUC में शामिल, कहा- देश के शोषित और पीड़ित मजदूरों के लिए उठाऊंगी आवाज

जेएमएम विधायक सीता सोरेन को झारखंड एटक का उपाध्यक्ष बनाया गया है. इस दौरान सीता सोरेन ने कहा कि झारखंड में मजदूरों के हित का सदा ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि‍ मजदूर ऐसा वर्ग है, जो अपनी मेहनत से देश की तरक्की में अपना योगदान देता है. सरकार को इसके सभी पहलुओं पर ध्यान देना चाहिए.

  • झारखंड में अंधविश्वासः शव को लेप लगा कर जिंदा होने का कर रहे थे इंतजार, पहुंची पुलिस

झारखंड में अंधविश्वास (superstition in jharkhand) लोगों में गहरे तक बैठा है. अब अंधविश्वास का ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें मृत युवती को जिंदा करने के लिए दलदली गांव में घरवाले तरह-तरह के जतन कर रहे हैं.

  • झारखंड में खुदकुशी के केस बढ़े, आत्महत्या पर SCRB की रिपोर्ट से हुआ खुलासा

कोरोना काल में झारखंड में खुदकुशी के केस बढ़ गए हैं. इसका खुलासा आत्महत्या पर SCRB की रिपोर्ट (स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट) से हुआ है, जिसे NCRB को भेजा गया है. माना जा रहा है कि कोरोना काल में अवसाद के कारण खुदकुशी के मामले बढ़े हैं.

  • Jharkhand Petrol-Diesel Price: जानें झारखंड में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम

झारखंड में 3 अगस्त को भी पेट्रोल-डीजल के दामों (Jharkhand Petrol-Diesel Price) में उतार-चढ़ाव जारी रहा. अलग-अलग जिलों में फ्यूल के दाम अलग-अलग रहे.

  • झारखंड को मिली Covaxin की सुरक्षा, 60 हजार और डोज से होगी कोरोना से जंग

झारखंड को covaxin की और सुरक्षा मिल गई है. प्रदेश को केंद्र सरकार की ओर से कोरोना से लड़ाई के लिए covaxin vaccine की और

डोज मिली है. इसे जिलों को आवंटित कर दिया गया है.

  • छठी जेपीएससी मामलाः 150 सफल अभ्यर्थी ने झारखंड हाई कोर्ट में दायर की एलपीए याचिका, आयोग ने अपनी याचिका वापस लेने को लेकर दिया आवेदन

छठी जेपीएससी रिजल्ट (6th JPSC Result) को झारखंड हाई कोर्ट के एकलपीठ ने रद्द करते हुए फ्रेश मेरिट लिस्ट बनाने का आदेश दिया था. इस आदेश के खिलाफ सफल अभ्यर्थियों की ओर से डबल बेंच में याचिका दायर की गई है. वहीं, झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से भी एलपीए दायर की गई, जिसे वापस लेने को लेकर आवेदन दिया है.

  • धनबाद जज मौत मामला: एसआईटी हर पहलू पर कर रही जांच, रंजय सिंह की पत्नी और पिता से भी होगी पूछताछ

धनबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद (Judge Uttam Anand) की मौत मामले में एसआईटी (SIT) ने जांच तेज कर दी है. टीम हर पहलू पर इस मामले की जांच कर रही है. एसआईटी की टीम मंगलवार को रंजन सिंह की पत्नी रूना सिंह और उनके पिता से पूछताछ करेगी.

  • CBSE 10th RESULT जारी, रांची में श्रेया और आशिया को सर्वोच्च पर्सेंटाइल

सीबीएसई ने 10वीं 2021 का रिजल्ट (CBSE 10th RESULT ) जारी कर दिया है. सीबीएसई दसवीं के परीक्षा परिणाम का देश भर के 18 लाख विद्यार्थी इंतजार कर रहे थे.

  • CM Hemant Soren हॉकी खिलाड़ी सलीमा के पिता को करेंगे सम्मानित, टोक्यो ओलंपिक में सेमीफाइनल में पहुंची टीम

टोक्यो ओलंपिक 2020(Tokyo Olympics 2020) में क्वार्टर फाइनल जीतकर इतिहास रचने वाली भारत की महिला हॉकी टीम की चारों तरफ सराहना हो रही है. इस कड़ी में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सिमडेगा की हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे के पिता को सम्मानित करेंगे.

  • बीस सूत्री और निगरानी समिति में एक हाजर से ज्यादा कांग्रेस नेता होंगे एडजस्ट, सरकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग का मिलेगा जिम्मा

झारखंड में बीस सूत्री और निगरानी समिति (20 Sutri and Monitoring Committee) का गठन शीघ्र होने वाला है. इन समितियों में कांग्रेस के एक हजार से अधिक कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे.

  • JMM विधायक सीता सोरेन AITUC में शामिल, कहा- देश के शोषित और पीड़ित मजदूरों के लिए उठाऊंगी आवाज

जेएमएम विधायक सीता सोरेन को झारखंड एटक का उपाध्यक्ष बनाया गया है. इस दौरान सीता सोरेन ने कहा कि झारखंड में मजदूरों के हित का सदा ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि‍ मजदूर ऐसा वर्ग है, जो अपनी मेहनत से देश की तरक्की में अपना योगदान देता है. सरकार को इसके सभी पहलुओं पर ध्यान देना चाहिए.

  • झारखंड में अंधविश्वासः शव को लेप लगा कर जिंदा होने का कर रहे थे इंतजार, पहुंची पुलिस

झारखंड में अंधविश्वास (superstition in jharkhand) लोगों में गहरे तक बैठा है. अब अंधविश्वास का ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें मृत युवती को जिंदा करने के लिए दलदली गांव में घरवाले तरह-तरह के जतन कर रहे हैं.

  • झारखंड में खुदकुशी के केस बढ़े, आत्महत्या पर SCRB की रिपोर्ट से हुआ खुलासा

कोरोना काल में झारखंड में खुदकुशी के केस बढ़ गए हैं. इसका खुलासा आत्महत्या पर SCRB की रिपोर्ट (स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट) से हुआ है, जिसे NCRB को भेजा गया है. माना जा रहा है कि कोरोना काल में अवसाद के कारण खुदकुशी के मामले बढ़े हैं.

  • Jharkhand Petrol-Diesel Price: जानें झारखंड में आज क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम

झारखंड में 3 अगस्त को भी पेट्रोल-डीजल के दामों (Jharkhand Petrol-Diesel Price) में उतार-चढ़ाव जारी रहा. अलग-अलग जिलों में फ्यूल के दाम अलग-अलग रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.