रांची: झारखंड में एक बार फिर से मानसून (Jharkhand Monsoon) सक्रिय हो गया है. राजधानी रांची सहित कई इलाकों के आसमान में काले बादल छाए हैं और रुक-रुक कर झमाझम बारिश हो रही है. झमाझम बारिश से मौसम भी खुशनुमा हो गया है. वहीं सड़कों और निचले इलाकों में जलजमाव भी हो गया है. रविवार सुबह से ही मानसून सामान्य रूप से सक्रिय हो गया है, जिसके कारण राज्य के कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने राज्य के कई जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका जाहिर की है. इसे लेकर मौसम विभाग ने कई जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) भी जारी किया है.
इसे भी पढे़ं: मछली पालन में एक कदम और आगे बढ़ा झारखंड, गंगा नदी मछलियों की उन्नत नस्ल का उत्पादन
राज्य में पिछले 24 घंटे में मानसून सामान्य रहा है. राज्य में कुछ स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई, जिसमें सबसे अधिक बारिश 84.4 मिलीमीटर खुशीयारी (दुमका) में रिकॉर्ड की गई. वहीं सबसे अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस जमशेदपुर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस लातेहार में रिकॉर्ड किया गया.
झारखंड में चक्रवात का असर
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में चक्रवात का असर देखने को मिल रहा है, जिसके कारण एक-दो दिनों तक विभिन्न इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि झारखंड में लोकल सर्कुलेशन के कारण एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो रहा है, बंगाल की खाड़ी में उत्तर पूर्व में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जो 21 जुलाई तक चक्रवातीय क्षेत्र में बदलने की संभावना है, अभी राज्य में इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है, 20 जुलाई तक राज्य के विभिन्न जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
इसे भी पढे़ं: लातेहार का झरिया डैम रो रहा बदहाली के आंसू, कभी करता था दो हजार एकड़ भूमि में सिंचाई
कई जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के पूर्वानुमान में बताया गया है कि चतरा, पूर्वी सिंघभूम, पलामू, बोकारो, खूंटी, रामगढ़, रांची, गढवा, गुमला, हजारीबग, लातेहार, सरायकेला खरसावां जिले के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
लोगों से सावधान रहने की चेतावनी
मौसम वैज्ञानिक ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की है. वहीं सुरक्षित स्थान में शरण लेने, पेड़ के नीचे नहीं रहने, बिजली के खंभे से दूर रहने की भी चेतावनी दी है. किसानों से भी खराब मौसम में खेतों में नहीं जाने की अपील की गई है.