रांची: झारखंड में इस बार अच्छी बारिश हो रही है. 29 जुलाई से 30 जुलाई को सुबह 8.30 बजे के बीच राज्य के 12 जिलों (रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, पाकड़ु, गोड्डा और साहिबगंज) में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसका मतलब है कि इन जिलों में चौकन्ना रहना होगा. भारी बारिश की वजह से जानमाल को भी क्षति हो सकती है. इसके अलावा इसी अवधि में आठ जिलों (रांची, खूंटी, सरायकेला, पूर्वी सिंहभूम, लोहरदगा, लातेहार, चतरा, गढ़वा और पलामू ) के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है.
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Alert : 28 से 30 जुलाई तक सावधान रहें 20 जिलों के लोग, मौसम विभाग का रेड अलर्ट
18 जिलों में मूसलाधार बारिश
इस मामले में शुक्रवार का दिन बेहद खास है. राज्य के 18 जिलों में 30 जुलाई को सुबह 8.30 बजे से 31 जुलाई को सुबह 8.30 बजे तक मूसलाधार बारिश की संभावना जतायी गयी है. मौसम केंद्र, रांची ने इसके मद्देनजर रेड अलर्ट भी जारी कर दिया है. उत्तर-पूर्वी और मध्य भाग में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जतायी गई है. रांची, लोहरदगा, गढ़वा, चतरा, पलामू, लातेहार, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज जिला के लिए रेड अलर्ट जारी हुआ है.
6 जिलों में सामान्य बारिश
6 जिलों में सामान्य बारिश होगी. सबसे खास बात यह है कि जहां भी बारिश होगी वहां मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना बनी रहेगी. इसलिए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. खासकर जिन 18 जिलों में कल मूसलाधार बारिश का अनुमान जताया गया है. वहां लोग बेवजह खेतों में न जाएं और पेड़ के नीचे न रूकें. झारखंड के 24 जिलों में से सिर्फ चार जिले ऐसे हैं जहां 1 जून से 29 जुलाई के बीच सामान्य से ज्यादा, 14 जिलों में सामान्य और शेष 6 जिलों में कम बारिश हुई है.