ETV Bharat / state

Jamshedpur News: विधानसभा प्राक्कलन समिति पहुंची जमशेदपुर, सरकारी विकास कार्यो में हो रही देरी पर जताई नराजगी - पेयजल एवं स्वच्छता विभाग

झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने पूर्वी सिंह भूम के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सोलर जलमीनार में बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए निर्माण कार्य कराए जाने पर आपत्ति जताई.

Jharkhand Vidhansabha Estimates Committee
झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति
author img

By

Published : May 6, 2023, 10:35 AM IST

जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने जमशेदपुर परिसदन सभागार में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. समिति ने जिले में चल रहे सरकारी योजनाओं के विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान कई कार्यों के पूरा नहीं होने पर नाराजगी भी जाहिर की. प्राक्कलन समिति ने योजनाओं को प्राक्कलन के अनुसार निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया.

समीक्षा के क्रम में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा संचालित हर घर नल जल योजना की जानकारी ली. विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं के अधतन स्थिति की समीक्षा कर गर्मी के मौसम में पेयजल समस्या नहीं रहे इसपर विशेष ध्यान देने को कहा. 15वें वित्त से मरम्मतीकरण किये जा रहे सोलर जलमीनार में बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए निर्माण कार्य कराए जाने पर आपत्ति जताई. कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को इस सबंध में आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए.

योजना का जल्द पूरा करने का निर्देश: ओडिशा को जोड़ने वाली कोवाली से लायलम तक के सड़क निर्माण में कनेक्टिंग रोड के अधूरे प्राक्कलन पर समिति ने नाराजगी जाहिर की. इसे शीघ्र जांच कराने का निर्देश दिया, साथ ही जवाबदेही तय करने को कहा. वहीं समिति ने भवन निर्माण की लंबित योजनाओं की कार्यप्रगति पर समिति ने असंतोष जताया. पशुपालन विभाग को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए योजनाओं का लाभ लाभुकों को देने का निर्देश दिए. समिति में कहा कि पशुपालन के लिए शेड जिन्हें मिल रहा, उन्हें ही पशुपालन, मुर्गीपालन योजना आदि का लाभ सुनिश्चित करने को कहा. पोटका एवं बहरागोड़ा विधायक ने प्रधानमंत्री सड़क योजना की स्थिति पर असंतोष जताया.

समिति ने ग्रामीण कार्य विभाग, भवन प्रमंडल, विशेष प्रमंडल आदि तकनीकी विभागों द्वारा किए जा रहें निर्माण कार्य की जानकारी ली. विभिन्न योजनाओं का प्राक्कलन राशि, खर्च हुई राशि, योजना की कार्य प्रगति, पूर्ण होने की समय की जानकारी ली. कई योजनाओं में निर्धारित समय से विलंब होने का कारण पूछा. आवश्यक दिशा–निर्देश दिए. सभापति निरल पुरती ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता योजनाओं में गुणवत्ता व प्राक्कलन के अनुरूप कार्य की है.

इन विभागों की समीक्षा की: सभी विभागों यथा पेयजल एवं स्वच्छता, स्वास्थ्य, विशेष प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, भवन प्रमंडल, पथ निर्माण, वन, लघु सिंचाई, विद्युत, भूमि संरक्षण, लघु सिंचाई, ग्रामीण विकास विभाग, कृषि, मत्स्य, पशुपालन, स्वर्णरेखा परियोजना, भवन निगम, राजस्व, परिवहन, जिला परिषद, नगर निकाय आदि द्वारा क्रियान्वित कराये जा रहे योजनओं, प्राक्कलन, भौतिक एवम वित्तीय स्थिति, कार्य की पूर्णता की विस्तार से समीक्षा किया.

कौन-कौन रहे बैठक में शामिल: समिति के सभापति-सह- विधायक निरल पुरती, सदस्य-सह-विधायक अमर कुमार बाउरी, दशरथ गागराई, समीर महंती, संजीव सरदार के अलावे डीएफओ ममता प्रियदर्शी, अपर उपायुक्त जयदीप तिग्गा, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी, एलआरडीसी रविन्द्र गागराई, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, जिला कल्याण पदाधिकारी राजेश पांडेय, जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कालिंदी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार समेत जिले के अन्य विभागों के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.

जमशेदपुर: झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने जमशेदपुर परिसदन सभागार में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. समिति ने जिले में चल रहे सरकारी योजनाओं के विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान कई कार्यों के पूरा नहीं होने पर नाराजगी भी जाहिर की. प्राक्कलन समिति ने योजनाओं को प्राक्कलन के अनुसार निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया.

समीक्षा के क्रम में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा संचालित हर घर नल जल योजना की जानकारी ली. विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं के अधतन स्थिति की समीक्षा कर गर्मी के मौसम में पेयजल समस्या नहीं रहे इसपर विशेष ध्यान देने को कहा. 15वें वित्त से मरम्मतीकरण किये जा रहे सोलर जलमीनार में बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए निर्माण कार्य कराए जाने पर आपत्ति जताई. कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को इस सबंध में आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए.

योजना का जल्द पूरा करने का निर्देश: ओडिशा को जोड़ने वाली कोवाली से लायलम तक के सड़क निर्माण में कनेक्टिंग रोड के अधूरे प्राक्कलन पर समिति ने नाराजगी जाहिर की. इसे शीघ्र जांच कराने का निर्देश दिया, साथ ही जवाबदेही तय करने को कहा. वहीं समिति ने भवन निर्माण की लंबित योजनाओं की कार्यप्रगति पर समिति ने असंतोष जताया. पशुपालन विभाग को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए योजनाओं का लाभ लाभुकों को देने का निर्देश दिए. समिति में कहा कि पशुपालन के लिए शेड जिन्हें मिल रहा, उन्हें ही पशुपालन, मुर्गीपालन योजना आदि का लाभ सुनिश्चित करने को कहा. पोटका एवं बहरागोड़ा विधायक ने प्रधानमंत्री सड़क योजना की स्थिति पर असंतोष जताया.

समिति ने ग्रामीण कार्य विभाग, भवन प्रमंडल, विशेष प्रमंडल आदि तकनीकी विभागों द्वारा किए जा रहें निर्माण कार्य की जानकारी ली. विभिन्न योजनाओं का प्राक्कलन राशि, खर्च हुई राशि, योजना की कार्य प्रगति, पूर्ण होने की समय की जानकारी ली. कई योजनाओं में निर्धारित समय से विलंब होने का कारण पूछा. आवश्यक दिशा–निर्देश दिए. सभापति निरल पुरती ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता योजनाओं में गुणवत्ता व प्राक्कलन के अनुरूप कार्य की है.

इन विभागों की समीक्षा की: सभी विभागों यथा पेयजल एवं स्वच्छता, स्वास्थ्य, विशेष प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, भवन प्रमंडल, पथ निर्माण, वन, लघु सिंचाई, विद्युत, भूमि संरक्षण, लघु सिंचाई, ग्रामीण विकास विभाग, कृषि, मत्स्य, पशुपालन, स्वर्णरेखा परियोजना, भवन निगम, राजस्व, परिवहन, जिला परिषद, नगर निकाय आदि द्वारा क्रियान्वित कराये जा रहे योजनओं, प्राक्कलन, भौतिक एवम वित्तीय स्थिति, कार्य की पूर्णता की विस्तार से समीक्षा किया.

कौन-कौन रहे बैठक में शामिल: समिति के सभापति-सह- विधायक निरल पुरती, सदस्य-सह-विधायक अमर कुमार बाउरी, दशरथ गागराई, समीर महंती, संजीव सरदार के अलावे डीएफओ ममता प्रियदर्शी, अपर उपायुक्त जयदीप तिग्गा, निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी, एलआरडीसी रविन्द्र गागराई, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, जिला कल्याण पदाधिकारी राजेश पांडेय, जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कालिंदी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार समेत जिले के अन्य विभागों के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.