ETV Bharat / state

Top10@7PM: हेमंत सरकार के 3 साल पूरे होने पर झारखंड मंत्रालय में भव्य कार्यक्रम, जानें अब तक की 10 बड़ी खबर

हेमंत सरकार के 3 साल: झारखंड मंत्रालय में भव्य कार्यक्रम, सीएम ने कहा- हमने आपदा को अवसर में बदला, सीएम ने दी राज्य को 1200 करोड़ की सौगात, झारखंड में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों को बदलने की चर्चा, जानिए मंत्री रामेश्वर उरांव ने क्या कहा, एक तरफ हेमंत सरकार तीन साल का मना रही जश्न, दूसरी तरफ कार्यकर्ता कर रहे गुंडागर्दी!, Murder in Gumla: गर्भवती महिला समेत 2 साल की बेटी की हत्या, पति पर कत्ल का आरोप...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM.

Jharkhand News
Concept Image
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 7:02 PM IST

  • हेमंत सरकार के 3 साल: झारखंड मंत्रालय में भव्य कार्यक्रम, सीएम ने कहा- हमने आपदा को अवसर में बदला

हेमंत सरकार के 3 साल (3 Years Of Hemant Government) होने पर रांची के झारखंड जनसेवा के 3 वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां सीएम हेमंत सोरेन ने जहां लाभुकों के बीच डीबीटी से सहायता राशि दी. वहीं अपनी सरकार की उपल्बधियां भी गिनवाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार सही दिशा में काम कर रही है.

  • झारखंड में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों को बदलने की चर्चा, जानिए मंत्री रामेश्वर उरांव ने क्या कहा

झारखंड सरकार के मंत्री और लोहरदगा विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा में सरकार की वर्तमान स्थिति और कांग्रेस कोटे के मंत्रियों (Congress quota ministers in Jharkhand) को लेकर महत्वपूर्ण बातें कही है (Minister Rameshwar Oraon statement). उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार के तीन साल पूरे होने को लेकर भी अपनी बातों को रखा. साथ ही सरकार के कामकाज की सराहना की.

  • हेमंत सोरेन सरकार के 3 साल: सीएम ने दी राज्य को 1200 करोड़ की सौगात

झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने तीन साल पूरे कर लिए हैं (Hemant Soren Govt 3 Years). अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे होने पर सरकार रांची के प्रोजेक्ट भवन में एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इस कार्यक्रम में राज्य के 10 लाख किसान परिवारों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुखाड़ राहत योजना के तहत राशि का लाभ दिया.

  • एक तरफ हेमंत सरकार तीन साल का मना रही जश्न, दूसरी तरफ कार्यकर्ता कर रहे गुंडागर्दी!

एक तरफ हेमंत सरकार के तीन साल पूरे होने पर रांची में जश्न मनाया जा रहा है (3 years of Hemant Soren government). वहीं दूसरी तरफ चतरा में उनके कार्यकर्ता पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगा है. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अविक अंबाला ने आरोप लगाया है कि झामुमो जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति ने ना सिर्फ उनके कार्यालय में आकर सरकारी दस्तावेजों को फाड़ दिया, बल्कि उनके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी (JMM district president accused of assaulting).

  • Murder in Gumla: गर्भवती महिला समेत 2 साल की बेटी की हत्या, पति पर कत्ल का आरोप

गुमला में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक साथ तीन की सांसें छीन ली गयीं. पूरा मामला बसिया थाना क्षेत्र का है, जहां से एक गर्भवती महिला और उसकी 2 साल की बेटी का शव बरामद किया गया है (woman and daughter Murder in Gumla). इस घटना से इलाके में सनसनी है, पूरी खबर जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

  • अलर्ट! अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान के 06℃ तक गिरने के आसार, बढ़ सकती है कनकनी

झारखंड में अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 04℃ से 06℃ तक की कमी आ सकती है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद (Meteorologist Abhishek Anand) ने बताया कि अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान गिरने से ठंड बढ़ने के आसार हैं (Cold wave in Jharkhand).

  • भाजपा नेता प्रशांत परमार के बेटे प्रखर परमार की हत्या की गोड्डा में भी खूब चर्चा, जानें जुड़ें हैं कौन-कौन से तार

संविदा शिक्षक से दर्जनों कॉलेज के मालिक बने भाजपा नेता प्रशांत परमार के बेटे प्रखर परमार की अपहरण के बाद हत्या की गोड्डा में भी खूब चर्चा है (Prakhar Parmar murder case discussion in Godda). दोनों पिता पुत्र का साल 2016 से गोड्डा आना जाना रहा है. गोड्डा में भी परमार एजुकेशन सेंटर एक्टिव है.

  • झारखंड की एक्ट्रेस ईशा आलिया की हत्या के पीछे पति प्रकाश का हाथ! पुलिस ने किया गिरफ्तार

झारखंड की एक्ट्रेस ईशा आलिया की हत्या के आरोप में उसके पति प्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है (Prakash Kumar arrested for murder of Isha Alia). घटना को लेकर प्रकाश के बयान स्पष्ट नहीं हैं, जिसे लेकर पुलिस को उसपर शक है.

  • सरना स्थल की जमीन का विवादः कोकर मोहल्ले के पास विरोध प्रदर्शन, बूटी मोड़ से कांटा टोली तक लगा जाम

रांची में सरना स्थल की जमीन बेचने के विरोध में सड़क जाम कर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों का आरोप है कि उनके धार्मिक स्थल को जमीन दलालों द्वारा बेचने का प्रयास किया जा रहा है (protest over Sarna Sthal land dispute in Ranchi). सदर थाना क्षेत्र के कोकर मोहल्ले के पास विरोध प्रदर्शन की वजह से शहर के बूटी मोड़ से लेकर कांटा टोली तक काफी देर तक जाम लगा रहा.

  • पीएम मोदी की बीमार मां लिए रांची में रुद्राभिषेक, जल्द ठीक होने की कामना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का इलाज अहमदाबाद के अस्पताल में चल रहा है. उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हुए भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रांंची में पूजा-पाठ (Rudrabhishek for PM Mother Hiraba Recovery) करवाया.

  • हेमंत सरकार के 3 साल: झारखंड मंत्रालय में भव्य कार्यक्रम, सीएम ने कहा- हमने आपदा को अवसर में बदला

हेमंत सरकार के 3 साल (3 Years Of Hemant Government) होने पर रांची के झारखंड जनसेवा के 3 वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां सीएम हेमंत सोरेन ने जहां लाभुकों के बीच डीबीटी से सहायता राशि दी. वहीं अपनी सरकार की उपल्बधियां भी गिनवाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार सही दिशा में काम कर रही है.

  • झारखंड में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों को बदलने की चर्चा, जानिए मंत्री रामेश्वर उरांव ने क्या कहा

झारखंड सरकार के मंत्री और लोहरदगा विधायक डॉ रामेश्वर उरांव ने लोहरदगा में सरकार की वर्तमान स्थिति और कांग्रेस कोटे के मंत्रियों (Congress quota ministers in Jharkhand) को लेकर महत्वपूर्ण बातें कही है (Minister Rameshwar Oraon statement). उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार के तीन साल पूरे होने को लेकर भी अपनी बातों को रखा. साथ ही सरकार के कामकाज की सराहना की.

  • हेमंत सोरेन सरकार के 3 साल: सीएम ने दी राज्य को 1200 करोड़ की सौगात

झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने तीन साल पूरे कर लिए हैं (Hemant Soren Govt 3 Years). अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे होने पर सरकार रांची के प्रोजेक्ट भवन में एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर रही है. इस कार्यक्रम में राज्य के 10 लाख किसान परिवारों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुखाड़ राहत योजना के तहत राशि का लाभ दिया.

  • एक तरफ हेमंत सरकार तीन साल का मना रही जश्न, दूसरी तरफ कार्यकर्ता कर रहे गुंडागर्दी!

एक तरफ हेमंत सरकार के तीन साल पूरे होने पर रांची में जश्न मनाया जा रहा है (3 years of Hemant Soren government). वहीं दूसरी तरफ चतरा में उनके कार्यकर्ता पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगा है. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अविक अंबाला ने आरोप लगाया है कि झामुमो जिला अध्यक्ष पंकज प्रजापति ने ना सिर्फ उनके कार्यालय में आकर सरकारी दस्तावेजों को फाड़ दिया, बल्कि उनके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी (JMM district president accused of assaulting).

  • Murder in Gumla: गर्भवती महिला समेत 2 साल की बेटी की हत्या, पति पर कत्ल का आरोप

गुमला में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक साथ तीन की सांसें छीन ली गयीं. पूरा मामला बसिया थाना क्षेत्र का है, जहां से एक गर्भवती महिला और उसकी 2 साल की बेटी का शव बरामद किया गया है (woman and daughter Murder in Gumla). इस घटना से इलाके में सनसनी है, पूरी खबर जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

  • अलर्ट! अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान के 06℃ तक गिरने के आसार, बढ़ सकती है कनकनी

झारखंड में अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 04℃ से 06℃ तक की कमी आ सकती है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद (Meteorologist Abhishek Anand) ने बताया कि अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान गिरने से ठंड बढ़ने के आसार हैं (Cold wave in Jharkhand).

  • भाजपा नेता प्रशांत परमार के बेटे प्रखर परमार की हत्या की गोड्डा में भी खूब चर्चा, जानें जुड़ें हैं कौन-कौन से तार

संविदा शिक्षक से दर्जनों कॉलेज के मालिक बने भाजपा नेता प्रशांत परमार के बेटे प्रखर परमार की अपहरण के बाद हत्या की गोड्डा में भी खूब चर्चा है (Prakhar Parmar murder case discussion in Godda). दोनों पिता पुत्र का साल 2016 से गोड्डा आना जाना रहा है. गोड्डा में भी परमार एजुकेशन सेंटर एक्टिव है.

  • झारखंड की एक्ट्रेस ईशा आलिया की हत्या के पीछे पति प्रकाश का हाथ! पुलिस ने किया गिरफ्तार

झारखंड की एक्ट्रेस ईशा आलिया की हत्या के आरोप में उसके पति प्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है (Prakash Kumar arrested for murder of Isha Alia). घटना को लेकर प्रकाश के बयान स्पष्ट नहीं हैं, जिसे लेकर पुलिस को उसपर शक है.

  • सरना स्थल की जमीन का विवादः कोकर मोहल्ले के पास विरोध प्रदर्शन, बूटी मोड़ से कांटा टोली तक लगा जाम

रांची में सरना स्थल की जमीन बेचने के विरोध में सड़क जाम कर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों का आरोप है कि उनके धार्मिक स्थल को जमीन दलालों द्वारा बेचने का प्रयास किया जा रहा है (protest over Sarna Sthal land dispute in Ranchi). सदर थाना क्षेत्र के कोकर मोहल्ले के पास विरोध प्रदर्शन की वजह से शहर के बूटी मोड़ से लेकर कांटा टोली तक काफी देर तक जाम लगा रहा.

  • पीएम मोदी की बीमार मां लिए रांची में रुद्राभिषेक, जल्द ठीक होने की कामना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का इलाज अहमदाबाद के अस्पताल में चल रहा है. उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हुए भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रांंची में पूजा-पाठ (Rudrabhishek for PM Mother Hiraba Recovery) करवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.