ETV Bharat / state

Top10@7PM: कबाड़ में तब्दील हुई मोबाइल RT-PCR टेस्टिंग लैबोरेटरी, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबर - Jharkhand Todays News

कबाड़ में तब्दील हुई मोबाइल RT-PCR टेस्टिंग लैबोरेटरी, धनबाद सदर अस्पताल से आई लापरवाही की तस्वीर, कोरोना के लिये क्यूआरटी गठित, संभावित खतरे से निपटने की कुछ इस तरह की है तैयारी, Flashback 2022: झारखंड के चर्चित चेहरे जिन्होंने बटोरी सुर्खियां, किसी के लिए बुरा रहा साल, तो कोई हुआ खुशहाल, नक्सलियों को लगा झटका, 15 लाख के इनामी अमन ने किया सरेंडर...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@7PM.

Jharkhand Top News,
Concept Image
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 7:06 PM IST

  • कबाड़ में तब्दील हुई मोबाइल RT-PCR टेस्टिंग लैबोरेटरी, धनबाद सदर अस्पताल से आई लापरवाही की तस्वीर

कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए एक ओर जहां सरकार इससे निपटने की तैयारी कर रही है. वहीं धनबाद सदर अस्पताल से एक लापरवाही की तस्वीर सामने आई है, जहां हॉस्पिटल परिसर में मोबाइल RT-PCR टेस्टिंग लेबोरेटरी (Mobile RT-PCR testing laboratory in Dhanbad) कबाड़ में तब्दील हो चुकी है. सदर अस्पताल में यह लेबोरेटरी कोरोना जांच को बढ़ाने के लिए लगाया गया था.

  • कोरोना के लिये क्यूआरटी गठित, संभावित खतरे से निपटने की कुछ इस तरह की है तैयारी

कोरोना के नये वारियेंट ने आमलोगों के साथ-साथ प्रशासन के चेहरे पर भी बल ला दिया है. चिंता साफ तौर पर देखी जा रही है. हालांकी जिले के सदर अस्पताल में हुए मॉक ड्रिल (Mock drill at Giridih Sadar Hospital) से पता चल रहा है कि गिरिडीह स्वास्थ्य महकमा (Giridih Health Department) कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

  • Flashback 2022: झारखंड के चर्चित चेहरे जिन्होंने बटोरी सुर्खियां, किसी के लिए बुरा रहा साल, तो कोई हुआ खुशहाल

झारखंड में वर्ष 2022 में कई शख्सियत अपने बयानों और कृत्यों के लेकर सुर्खियों में (Famous faces Of Jharkhand Who Remain In Headlines) रहें. अब नए साल के साथ नई बातें शुरू होंगी, लेकिन हम फ्लैश बैक में जाकर उन शख्सियतों के बारे में बताना चाहते हैं कि ये क्यों और किन बयानों की वजह से ये चर्चा में रहे.

  • सफरनामा 2022: शिक्षा विभाग के लिए मिलाजुला रहा वर्ष, पारा शिक्षकों के लिए बनायी गई नियमावली

शिक्षा विभाग के लिए वर्ष 2022 मिलाजुला रहा. इस वर्ष पारा शिक्षकों के लिए नियमावली बनायी गई. जिसे विभाग उपलब्धि के तौर पर देख रहा (Condition Of Education Department In 2022) है. हालांकि कई सरकारी फैसले को वर्ष 2022 में धरातल पर नहीं उतारा जा सका है.

  • सफरनामा 2022: झारखंड में बीजेपी सश्क्त विपक्ष की भूमिका में आयी नजर, पर मांडर उपचुनाव में मिली हार

झारखंड में भाजपा वर्ष 2022 में एक सशक्त विपक्ष की भूमिका में नजर आयी. विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने में भाजपा कामयाब (BJP Condition In Jharkhand In Year 2022) रही. हालांकि उपचुनाव में भाजपा को सफलता नहीं मिली, साथ ही पार्टी में अंदरूनी गुटबाजी दिखी.

  • Year Ender: वर्ष 2022 में झारखंड हाई कोर्ट के कठघरे में हांफती रही राज्य सरकार, कई बार लगी फटकार

वर्ष 2022 में झारखंड हाई कोर्ट के कठघरे में राज्य सरकार हांफती नजर आई (Jharkhand government in high court in 2022). माइनिंग लीज मामला हो या फिर रिम्स की लचर व्यवस्था सभी मामलों में हाई कोर्ट में सरकार की किरकिरी हुई. कई सरकारी अधिकारियों को फटकार भी लगी. कुछ ऐसे मुद्दों को भी हाईकोर्ट ने संज्ञान में लिया, जिससे आम लोगों का सीधा जुड़ाव था.

  • रांची के सिंगर ईशा आलिया की कोलकाता में हत्या, जांच में जुटी पुलिस

रांची की रहने वाली सिंगर और मॉडल ईशा आलिया की हत्या कर दी गई है(Ranchi singer Isha Alia murdered in Kolkata ). वो अपने पति और बच्चे के साथ कोलकाता गई थी. जहां लुटेरों ने उसे गोली मार दी.

  • झारखंड में नक्सलियों को लगा झटका, 15 लाख के इनामी अमन ने किया सरेंडर

झारखंड पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ लगातार सफलता मिल रही है. नक्सली पुलिस के सामने हथियार डाल रहे हैं और मुख्य धारा में लौट रहे हैं. इसी क्रम में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी (naxalite organization cpi maoist)के कमांडर अमन गंझू ने सरेंडर कर दिया है.

  • पीएम मोदी की मां हीराबा अस्वस्थ, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

पीएम मोदी की मां हीराबा (हीराबेन) की तबीयत अचानक से बिगड़ गयी है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल प्रशासन ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है.

  • Corona Case India : देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दर एक फीसदी से भी कम

आज Union Health Ministry India की ओर से पिछले चौबीस घंटे में सामने आए कोरोना वायरस के नए मामलों की घोषणा कर दी गई है. corona case india . corona in china . Omicron Subvariants BF.7

  • कबाड़ में तब्दील हुई मोबाइल RT-PCR टेस्टिंग लैबोरेटरी, धनबाद सदर अस्पताल से आई लापरवाही की तस्वीर

कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए एक ओर जहां सरकार इससे निपटने की तैयारी कर रही है. वहीं धनबाद सदर अस्पताल से एक लापरवाही की तस्वीर सामने आई है, जहां हॉस्पिटल परिसर में मोबाइल RT-PCR टेस्टिंग लेबोरेटरी (Mobile RT-PCR testing laboratory in Dhanbad) कबाड़ में तब्दील हो चुकी है. सदर अस्पताल में यह लेबोरेटरी कोरोना जांच को बढ़ाने के लिए लगाया गया था.

  • कोरोना के लिये क्यूआरटी गठित, संभावित खतरे से निपटने की कुछ इस तरह की है तैयारी

कोरोना के नये वारियेंट ने आमलोगों के साथ-साथ प्रशासन के चेहरे पर भी बल ला दिया है. चिंता साफ तौर पर देखी जा रही है. हालांकी जिले के सदर अस्पताल में हुए मॉक ड्रिल (Mock drill at Giridih Sadar Hospital) से पता चल रहा है कि गिरिडीह स्वास्थ्य महकमा (Giridih Health Department) कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.

  • Flashback 2022: झारखंड के चर्चित चेहरे जिन्होंने बटोरी सुर्खियां, किसी के लिए बुरा रहा साल, तो कोई हुआ खुशहाल

झारखंड में वर्ष 2022 में कई शख्सियत अपने बयानों और कृत्यों के लेकर सुर्खियों में (Famous faces Of Jharkhand Who Remain In Headlines) रहें. अब नए साल के साथ नई बातें शुरू होंगी, लेकिन हम फ्लैश बैक में जाकर उन शख्सियतों के बारे में बताना चाहते हैं कि ये क्यों और किन बयानों की वजह से ये चर्चा में रहे.

  • सफरनामा 2022: शिक्षा विभाग के लिए मिलाजुला रहा वर्ष, पारा शिक्षकों के लिए बनायी गई नियमावली

शिक्षा विभाग के लिए वर्ष 2022 मिलाजुला रहा. इस वर्ष पारा शिक्षकों के लिए नियमावली बनायी गई. जिसे विभाग उपलब्धि के तौर पर देख रहा (Condition Of Education Department In 2022) है. हालांकि कई सरकारी फैसले को वर्ष 2022 में धरातल पर नहीं उतारा जा सका है.

  • सफरनामा 2022: झारखंड में बीजेपी सश्क्त विपक्ष की भूमिका में आयी नजर, पर मांडर उपचुनाव में मिली हार

झारखंड में भाजपा वर्ष 2022 में एक सशक्त विपक्ष की भूमिका में नजर आयी. विभिन्न मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरने में भाजपा कामयाब (BJP Condition In Jharkhand In Year 2022) रही. हालांकि उपचुनाव में भाजपा को सफलता नहीं मिली, साथ ही पार्टी में अंदरूनी गुटबाजी दिखी.

  • Year Ender: वर्ष 2022 में झारखंड हाई कोर्ट के कठघरे में हांफती रही राज्य सरकार, कई बार लगी फटकार

वर्ष 2022 में झारखंड हाई कोर्ट के कठघरे में राज्य सरकार हांफती नजर आई (Jharkhand government in high court in 2022). माइनिंग लीज मामला हो या फिर रिम्स की लचर व्यवस्था सभी मामलों में हाई कोर्ट में सरकार की किरकिरी हुई. कई सरकारी अधिकारियों को फटकार भी लगी. कुछ ऐसे मुद्दों को भी हाईकोर्ट ने संज्ञान में लिया, जिससे आम लोगों का सीधा जुड़ाव था.

  • रांची के सिंगर ईशा आलिया की कोलकाता में हत्या, जांच में जुटी पुलिस

रांची की रहने वाली सिंगर और मॉडल ईशा आलिया की हत्या कर दी गई है(Ranchi singer Isha Alia murdered in Kolkata ). वो अपने पति और बच्चे के साथ कोलकाता गई थी. जहां लुटेरों ने उसे गोली मार दी.

  • झारखंड में नक्सलियों को लगा झटका, 15 लाख के इनामी अमन ने किया सरेंडर

झारखंड पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ लगातार सफलता मिल रही है. नक्सली पुलिस के सामने हथियार डाल रहे हैं और मुख्य धारा में लौट रहे हैं. इसी क्रम में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी (naxalite organization cpi maoist)के कमांडर अमन गंझू ने सरेंडर कर दिया है.

  • पीएम मोदी की मां हीराबा अस्वस्थ, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

पीएम मोदी की मां हीराबा (हीराबेन) की तबीयत अचानक से बिगड़ गयी है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल प्रशासन ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है.

  • Corona Case India : देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दर एक फीसदी से भी कम

आज Union Health Ministry India की ओर से पिछले चौबीस घंटे में सामने आए कोरोना वायरस के नए मामलों की घोषणा कर दी गई है. corona case india . corona in china . Omicron Subvariants BF.7

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.