ETV Bharat / state

TOP10@7PM: गृह मंत्री अमित शाह के चाईबासा दौरे समेत जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand Top News

झारखंड में BJP को परफेक्ट-14 लोटस की चाह, चाईबासा आ रहे अमित शाह!, चुनौतियों के बीच सियासी पिच पर सधी बल्लेबाजी कर रहे हेमंत सोरेन, 2023 में भी मुश्किलें कम नहीं होने के आसार, बोकारो में सीआरपीएफ 26वीं बटालियन का स्थापना दिवस मनाया गया, नये साल के पहले दिन रजरप्पा में उमड़ी भीड़, मां के दर्शन कर लोगों ने मनाया पिकनिक, नए साल पर राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाएं, लोगों के सुख समृद्धि और स्वस्थ रहने की कामना...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें TOP10@7PM.

Jharkhand news
Concept Image
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 7:05 PM IST

  • झारखंड में BJP को परफेक्ट-14 लोटस की चाह, चाईबासा आ रहे अमित शाह!

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चाईबासा दौरे पर आ रहे हैं (Amit Shah Chaibasa visit). संभावना है कि भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह 7 जनवरी को चाईबासा आएंगे. अमित शाह के चाईबासा दौरे की खबर से ही राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. झामुमो-कांग्रेस ने कहा अमित शाह के आ जाने से 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा. वहीं भाजपा कह रही है कि विपक्ष घबरा गई है.

  • चुनौतियों के बीच सियासी पिच पर सधी बल्लेबाजी कर रहे हेमंत सोरेन, 2023 में भी मुश्किलें कम नहीं होने के आसार

सीएम हेमंत सोरेन के लिए साल 2023 भी मुश्किलों भरा होगा. खनन घोटाले में फंसने के बाद उन्हें ईडी के दफ्तर के भी चक्कर लगाने पड़े. आने वाले दिनों में भी उनकी मुश्किलें कम नहीं होंगी. लेकिन इन तमाम झंझावतों के बाद भी हेमंत सोरेन राजनीति के पिच पर शानदार बैटिंग कर रहे हैं (JMM is batting straight on political pitch).

  • Video: बोकारो में सीआरपीएफ 26वीं बटालियन का स्थापना दिवस मनाया गया

बोकारो में सीआरपीएफ 26वीं बटालियन का स्थापना दिवस मनाया गया (Bokaro CRPF 26th battalion Raising Day celebrated). इस मौके पर चास आईटीआई मोड़ स्थित कैंप में सीआरपीएफ डीआईजी दिलीप कुमार चौधरी ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया (CRPF 26th battalion Raising Day). इस समारोह में सीआरपीएफ डीआईजी, कमांडेंट सहित अन्य पदाधिकारी और उनके परिवार वाले, जवानों और उनके परिजनों के साथ स्थापना दिवस मनाया (Raising Day celebrated in Bokaro). इस मौके पर सीआरपीएफ कैंप में मेला का आयोजन किया गया.

  • नये साल के पहले दिन रजरप्पा में उमड़ी भीड़, मां के दर्शन कर लोगों ने मनाया पिकनिक

देश के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका रजरप्पा मंदिर में नए साल के पहले दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी (Devotees crowd at Rajrappa temple). नव वर्ष के पहले दिन भक्त मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे, फिर दामोदर और भैरवी नदी के किनारे पिकनिक मनाया. इस दौरान लोगों ने प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद भी उठाया.

  • नए साल पर राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाएं, लोगों के सुख समृद्धि और स्वस्थ रहने की कामना

नए साल पर के मौके पर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों को शुभकामनाएं दी हैं (Governor and CM Hemant Soren gave best wishes). उन्होने नए साल के मौके पर जहां लोगों की सुख समृद्धि और स्वस्थ रहने की कामना की है.

  • पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमला और दो पुलिसकर्मियों की हत्या मामला, NIA दायर किया आरोपपत्र

एनआईए ने पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमले और इसमें उनके दो अंगरक्षकों की हत्या मामले में चार्जशीट दाखिल किया है (NIA files charge sheet in MLA assault case) . एनआईए ने 2022 दिसंबर में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी.

  • Video: खूंटी में नव वर्ष पर चर्च में प्रार्थना, बिशप थियोडोर मसकरेनहस ने लोगों को दी शुभकामनाएं

खूंटी में नव वर्ष (new year in Khunti) पर चर्च में प्रार्थना की गयी. यहां विभिन्न चर्च में लोगों ने प्रभु यीशु का धन्यवाद कर आशीष और कृपायें मांगी. इस मौके पर रांची के बिशप थियोडोर मसकरेनहस ने झारखंडवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं (Prayer in church on new year in Khunti). बिशप थियोडोर मसकरेनहस ने धर्म और जाति से ऊपर उठकर शांति और प्रेम के साथ आगे बढ़ने की कामना की. उन्होंने कहा कि हम सभी एक ही ईश्वर की संतान हैं, हिंदू, मुस्लिम, सिख, सरना, ईसाई कोई भी हो हम जाति धर्म से ऊपर उठकर विभाजनकारी और नफरत फैलाने वाले तत्वों से दूर रहें. उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शांति और सद्भावना के साथ राज्य आगे बढ़ें, प्रभु की आशीष के साथ राज्य दिनोंदिन विकास करें. इधर खूंटी के संत मिखाइल चर्च में (St Michael Church of Khunti) बिशप विनय कंडुलना ने सभी खूंटिवसियों के लिए दुआएं की और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण कर प्रेम और भाई चारे को आगे बढ़ाते हुए राज्य की सुख समृद्धि की कामना की.

  • New Year 2023: जानिए, नव वर्ष 2023 को लेकर झारखंड के माननीयों की क्या हैं उम्मीदें

नव वर्ष 2023 का आगमन हो गया है. नया सूरज, नई किरण, नई आशा और नया संकल्प लेकर आया है. झारखंड के माननीयों ने ईटीवी भारत के साथ साथ प्रदेशवासियों और अपने क्षेत्र की जनता को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं (Jharkhand political leaders gave best wishes).

  • खरसावां गोलीकांड की बरसी: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया शहीदों को नमन, आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खरसावां के शहीदों को श्रद्धांजलि दी(Arjun Munda paid tribute to martyrs of Kharsawan). शहीद वेदी पर माल्यार्पण करने के बाद उन्होंने कहा कि हमें इस बाद का ध्यान रखना चाहिए कि विकास के इस दौड़ में कोई पीछे न रह जाए.

  • जवाहर नवोदय विद्यालय महगामा में नववर्ष की खुशियां मातम में तब्दील, नौवीं के छात्र की मौत

नववर्ष के पहले दिन रविवार को महगामा नवोदय विद्यालय में मातम पसर गया. दरअसल विद्यालय के एक छात्र की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो (School Student Died Under Suspicious Circumstances) गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

  • झारखंड में BJP को परफेक्ट-14 लोटस की चाह, चाईबासा आ रहे अमित शाह!

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चाईबासा दौरे पर आ रहे हैं (Amit Shah Chaibasa visit). संभावना है कि भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह 7 जनवरी को चाईबासा आएंगे. अमित शाह के चाईबासा दौरे की खबर से ही राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. झामुमो-कांग्रेस ने कहा अमित शाह के आ जाने से 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा. वहीं भाजपा कह रही है कि विपक्ष घबरा गई है.

  • चुनौतियों के बीच सियासी पिच पर सधी बल्लेबाजी कर रहे हेमंत सोरेन, 2023 में भी मुश्किलें कम नहीं होने के आसार

सीएम हेमंत सोरेन के लिए साल 2023 भी मुश्किलों भरा होगा. खनन घोटाले में फंसने के बाद उन्हें ईडी के दफ्तर के भी चक्कर लगाने पड़े. आने वाले दिनों में भी उनकी मुश्किलें कम नहीं होंगी. लेकिन इन तमाम झंझावतों के बाद भी हेमंत सोरेन राजनीति के पिच पर शानदार बैटिंग कर रहे हैं (JMM is batting straight on political pitch).

  • Video: बोकारो में सीआरपीएफ 26वीं बटालियन का स्थापना दिवस मनाया गया

बोकारो में सीआरपीएफ 26वीं बटालियन का स्थापना दिवस मनाया गया (Bokaro CRPF 26th battalion Raising Day celebrated). इस मौके पर चास आईटीआई मोड़ स्थित कैंप में सीआरपीएफ डीआईजी दिलीप कुमार चौधरी ने कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया (CRPF 26th battalion Raising Day). इस समारोह में सीआरपीएफ डीआईजी, कमांडेंट सहित अन्य पदाधिकारी और उनके परिवार वाले, जवानों और उनके परिजनों के साथ स्थापना दिवस मनाया (Raising Day celebrated in Bokaro). इस मौके पर सीआरपीएफ कैंप में मेला का आयोजन किया गया.

  • नये साल के पहले दिन रजरप्पा में उमड़ी भीड़, मां के दर्शन कर लोगों ने मनाया पिकनिक

देश के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ स्थल मां छिन्नमस्तिका रजरप्पा मंदिर में नए साल के पहले दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी (Devotees crowd at Rajrappa temple). नव वर्ष के पहले दिन भक्त मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे, फिर दामोदर और भैरवी नदी के किनारे पिकनिक मनाया. इस दौरान लोगों ने प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद भी उठाया.

  • नए साल पर राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाएं, लोगों के सुख समृद्धि और स्वस्थ रहने की कामना

नए साल पर के मौके पर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन ने लोगों को शुभकामनाएं दी हैं (Governor and CM Hemant Soren gave best wishes). उन्होने नए साल के मौके पर जहां लोगों की सुख समृद्धि और स्वस्थ रहने की कामना की है.

  • पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमला और दो पुलिसकर्मियों की हत्या मामला, NIA दायर किया आरोपपत्र

एनआईए ने पूर्व विधायक गुरुचरण नायक पर हमले और इसमें उनके दो अंगरक्षकों की हत्या मामले में चार्जशीट दाखिल किया है (NIA files charge sheet in MLA assault case) . एनआईए ने 2022 दिसंबर में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी.

  • Video: खूंटी में नव वर्ष पर चर्च में प्रार्थना, बिशप थियोडोर मसकरेनहस ने लोगों को दी शुभकामनाएं

खूंटी में नव वर्ष (new year in Khunti) पर चर्च में प्रार्थना की गयी. यहां विभिन्न चर्च में लोगों ने प्रभु यीशु का धन्यवाद कर आशीष और कृपायें मांगी. इस मौके पर रांची के बिशप थियोडोर मसकरेनहस ने झारखंडवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं (Prayer in church on new year in Khunti). बिशप थियोडोर मसकरेनहस ने धर्म और जाति से ऊपर उठकर शांति और प्रेम के साथ आगे बढ़ने की कामना की. उन्होंने कहा कि हम सभी एक ही ईश्वर की संतान हैं, हिंदू, मुस्लिम, सिख, सरना, ईसाई कोई भी हो हम जाति धर्म से ऊपर उठकर विभाजनकारी और नफरत फैलाने वाले तत्वों से दूर रहें. उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शांति और सद्भावना के साथ राज्य आगे बढ़ें, प्रभु की आशीष के साथ राज्य दिनोंदिन विकास करें. इधर खूंटी के संत मिखाइल चर्च में (St Michael Church of Khunti) बिशप विनय कंडुलना ने सभी खूंटिवसियों के लिए दुआएं की और जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण कर प्रेम और भाई चारे को आगे बढ़ाते हुए राज्य की सुख समृद्धि की कामना की.

  • New Year 2023: जानिए, नव वर्ष 2023 को लेकर झारखंड के माननीयों की क्या हैं उम्मीदें

नव वर्ष 2023 का आगमन हो गया है. नया सूरज, नई किरण, नई आशा और नया संकल्प लेकर आया है. झारखंड के माननीयों ने ईटीवी भारत के साथ साथ प्रदेशवासियों और अपने क्षेत्र की जनता को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं (Jharkhand political leaders gave best wishes).

  • खरसावां गोलीकांड की बरसी: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया शहीदों को नमन, आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खरसावां के शहीदों को श्रद्धांजलि दी(Arjun Munda paid tribute to martyrs of Kharsawan). शहीद वेदी पर माल्यार्पण करने के बाद उन्होंने कहा कि हमें इस बाद का ध्यान रखना चाहिए कि विकास के इस दौड़ में कोई पीछे न रह जाए.

  • जवाहर नवोदय विद्यालय महगामा में नववर्ष की खुशियां मातम में तब्दील, नौवीं के छात्र की मौत

नववर्ष के पहले दिन रविवार को महगामा नवोदय विद्यालय में मातम पसर गया. दरअसल विद्यालय के एक छात्र की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो (School Student Died Under Suspicious Circumstances) गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.