ETV Bharat / state

जर्मनी के खिलाफ प्रो लीग खेलेंगी झारखंड की तीन हॉकी खिलाड़ी, भारतीय महिला टीम में हुईं शामिल - Jharkhand Three players in Indian women hockey team

जर्मनी के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग मैचों के लिए 22 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी गई है. इस टीम में झारखंड की तीन खिलाड़ियों को भी जगह मिली है.

Jharkhand Three players in Indian women hockey team
Jharkhand Three players in Indian women hockey team
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 10:36 PM IST

रांची: हॉकी इंडिया ने जर्मनी के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग मैचों के लिए 22 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की है. इस 22 सदस्यों की टीम में झारखंड के तीन खिलाड़ी निक्की प्रधान, सलीमा टेटे और संगीता कुमारी भी सामिल हैं.

ये भी पढ़ें- जर्मनी के खिलाफ प्रो लीग मैचों में महिला हॉकी टीम की अगुआई करेंगी सविता



जर्मनी के खिलाफ दो मैच: भुवनेश्वर में आयोजित इस प्रो लीग में भारतीय महिला हॉकी टीम जर्मनी के खिलाफ दो मैच 18 मार्च और 20 मार्च को खेलेगी. गौरतलब है कि झारखंड के तीनों खिलाड़ी टीम वूमेन हॉकी के साथ लगातार जुड़े हुए हैं. इसमें से दो खिलाड़ी निक्की प्रधान और सलीमा टेटे ओलंपिक खेल चुकी है.

खिलाड़ियों को शुभकामनाएं: इन खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट में शामिल होने के बाद झारखंड के खेल प्रेमियों में खुशी है. राज्य सरकार के खेल विभाग के साथ-साथ हॉकी झारखंड और अन्य खेल संघों ने भी इन तीनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है.

टीम में ये सब हैं शामिल: 22 सदस्यीय टीम में सविता, बिचु देवी खरीबाम शामिल हैं. डिफेंडर दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता और अक्षता अबसो ढेकाले जबकि चुने गए मिडफील्डर में निशा, सलीमा टेटे, सुशीला चानू पुखरामबम, ज्योति, मोनिका, नेहा, नवजोत कौर और सोनिका हैं, जो लगभग दो साल बाद टीम में लौटी हैं. फॉरवर्डलाइन में राजविंदर कौर, शर्मिला देवी, नवनीत कौर, लालरेम्सियामी, संगीता कुमारी, मारियाना कुजूर और दीपिका जूनियर दिखाई देंगी. इसके अतिरिक्त, रजनी एतिमारपू, इशिका चौधरी, नमिता टोप्पो को डबल-हेडर के लिए स्टैंडबाय के रूप में नामित किया गया है.

रांची: हॉकी इंडिया ने जर्मनी के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग मैचों के लिए 22 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की है. इस 22 सदस्यों की टीम में झारखंड के तीन खिलाड़ी निक्की प्रधान, सलीमा टेटे और संगीता कुमारी भी सामिल हैं.

ये भी पढ़ें- जर्मनी के खिलाफ प्रो लीग मैचों में महिला हॉकी टीम की अगुआई करेंगी सविता



जर्मनी के खिलाफ दो मैच: भुवनेश्वर में आयोजित इस प्रो लीग में भारतीय महिला हॉकी टीम जर्मनी के खिलाफ दो मैच 18 मार्च और 20 मार्च को खेलेगी. गौरतलब है कि झारखंड के तीनों खिलाड़ी टीम वूमेन हॉकी के साथ लगातार जुड़े हुए हैं. इसमें से दो खिलाड़ी निक्की प्रधान और सलीमा टेटे ओलंपिक खेल चुकी है.

खिलाड़ियों को शुभकामनाएं: इन खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट में शामिल होने के बाद झारखंड के खेल प्रेमियों में खुशी है. राज्य सरकार के खेल विभाग के साथ-साथ हॉकी झारखंड और अन्य खेल संघों ने भी इन तीनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है.

टीम में ये सब हैं शामिल: 22 सदस्यीय टीम में सविता, बिचु देवी खरीबाम शामिल हैं. डिफेंडर दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता और अक्षता अबसो ढेकाले जबकि चुने गए मिडफील्डर में निशा, सलीमा टेटे, सुशीला चानू पुखरामबम, ज्योति, मोनिका, नेहा, नवजोत कौर और सोनिका हैं, जो लगभग दो साल बाद टीम में लौटी हैं. फॉरवर्डलाइन में राजविंदर कौर, शर्मिला देवी, नवनीत कौर, लालरेम्सियामी, संगीता कुमारी, मारियाना कुजूर और दीपिका जूनियर दिखाई देंगी. इसके अतिरिक्त, रजनी एतिमारपू, इशिका चौधरी, नमिता टोप्पो को डबल-हेडर के लिए स्टैंडबाय के रूप में नामित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.