रांची: झारखंड राज्य सहकारी बैंक कर्मचारी संघ (Jharkhand State Cooperative Bank Employees Union) अपनी मांगों के समर्थन में सड़क पर उतरने वाले हैं. सोमवार को संघ द्वारा बैंक के मुख्यालय सहित राज्यभर के 105 शाखाओं में काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया (Cooperative Bank Employees Union Protest). सहकारी बैंक कर्मचारी संघ का यह विरोध 18 अक्टूबर 2022 को भी जारी रहेगा. इसके बाद भी कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी जाती है तो 19 अक्टूबर को मुख्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: बोकारो में आजसू पार्टी का महिला सम्मेलन, सरकार के वादाखिलाफी के विरोध में अभियान चलाने की कही बात
संघ के अध्यक्ष ने क्या कहा: सहकारी बैंक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अनिल पी पन्ना ने कहा कि कई सालों से बैंक के कर्मचारी अपनी मांगों को प्रबंधन के समक्ष रखते रहे हैं लेकिन, 4 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक कर्मचारियों की बेसिक मांग भी पूरी नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि अन्य राज्य के सहकारी बैंकों की तुलना में झारखंड राज्य सहकारी बैंक के कर्मचारियों का वेतनमान बहुत कम है. संघ के महासचिव चंदन कुमार प्रसाद ने कहा कि हमलोग कई सालों से कर्मचारियों की लड़ाई लड़ रहे हैं लेकिन, 4 साल से प्रबंधन द्वारा बार बार आश्वासन दिया जाता रहा है. एक भी मांग पूरी नहीं की गयी, जो निराशाजनक है. इसलिए विवश होकर आंदोलन का रुख अपनाना पड़ा है.
संघ की ये है प्रमुख मांग-
- ग्रेड-पे में बढ़ोतरी
- कर्मचारियों को प्रमोशन
- रिक्त पदों पर बहाली
- स्टेशनरी आपूर्ति की समस्या का समाधान
- कर्मचारियों का मेडिकल इंश्यारेंस
- बैंक में शीर्ष प्रबंधन का गठन
हड़ताल और तालाबंदी की चेतावनी: संघ के महासचिव चंदन कुमार प्रसाद ने कहा कि आज राज्य भर के सभी 105 शाखाओं में कर्मचारियों ने काला बिल्ला लगाया है. उसके बाद 19 अक्टूबर 2022 को मुख्यालय परिसर, शहीद चौक में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन होगा और मांगे नहीं मानी गयी तो 26 अक्टूबर 2022 को पूरे राज्य के 105 शाखाओं में हड़ताल और तालाबंदी किया जाएगा. सोमवार को विरोध प्रदर्शन में महासचिव चंदन कुमार प्रसाद, वित्त सचिव निखिल बंका, उप महासचिव संतोष साहू समेत अन्य उपस्थित थे.