रांचीः चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाली 29वीं सीनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता के लिए झारखंड सीनियर टीम की घोषणा कर दी गई है. यह टीम आगामी 23 फरवरी को ट्रेन से चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी. प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 26 फरवरी से 2 मार्च तक चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में किया जाएगा. रविवार को चयनित खिलाड़ियों को किट का वितरण किया गया.
इसे भी पढ़ें- वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स की वुशु स्पर्धा के लिए चयन 24-25 फरवरी को होगा, झारखंड की 4 खिलाड़ी चंडीगढ़ रवाना
पूर्व खिलाड़ी ने किट स्पॉन्सर किया
पूर्व वुशु खिलाड़ी सुमित घोषाल की ओर से प्रारंभ किए गए डिवाइन स्पोर्ट्स की ओर से कुछ खिलाड़ियों को किट स्पांसर कराए गए. सुमित घोषाल ने अपनी नौकरी को छोड़कर अपने खेल प्रेम के कारण खेल सामग्री के विक्रय में कदम रखा, ताकि वे इस माध्यम से भी खिलाड़ियों से जुड़े रह सके और उनकी मदद कर सके. झारखंड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट चंचल भट्टाचार्य ने सुमित घोषाल के इस जज्बे की प्रशंसा की.
झारखंड सीनियर टीम पुरुष वर्ग
निशांत तिर्की, प्रशांत गोराई, शशिकांत महतो, राहुल मिंज, सूरज कुमार, इंद्रशीष रॉय, अमन तिवारी, अभय कुमार, मोहित परिया.
झारखंड सीनियर टीम महिला वर्ग
एकता रोजा तिर्की, प्रीति मिंज, बिमला टोप्पो, फूल कुमारी बेदिया, प्रिया कुमारी, कविता कुमारी.
पुरुष वर्ग (ताउल)
कृष्णा कच्छप, आकाश उरांव, सचिन जामुदा, रोशन रजक, चंदन कुमार, मनीष मुंडा, रोहित कुमार गंझू, राकेश उरांव, शिवराम शेट्टी.
महिला वर्ग (ताउल)
गीता खलखो, तारा कुमारी, बबली कच्छप, मीनू मुंडा, सुनीता गाड़ी, श्रेया कुमारी और पूर्णिमा लिंडा.