रांची: झारखंड राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष पद (Jharkhand RJD state president election) के लिए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने नामांकन पत्र भरा. उन्होंने पार्टी कार्यालय में राजद संगठन चुनाव के राज्य निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र भरा. राज्य निर्वाची पदाधिकारी और पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने बताया कि सोमवार दो नामांकन पत्र भरे गए हैं. मंगलवार को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी और मंगलवार को ही नाम वापस लिए जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हो सकता है गहलोत बनाम थरूर का मुकाबला
21 सितंबर को होगी वोटिंग: सुरेश पासवान ने बताया कि जरूरत पड़ी तो 21 सितंबर को पार्टी के राज्य कार्यालय में वोटिंग कराई जाएगी और उसी दिन शाम में नतीजे घोषित कर दिए जायेंगे. पार्टी संविधान के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में एक से अधिक उम्मीदवार होने पर वोटिंग से कराए जाने का प्रावधान है और इसमें राज्य के सभी 24 जिलों के जिलाध्यक्ष और सभी 81 विधानसभा क्षेत्र से एक-एक डेलीगेट्स वोट करते हैं.
राजद अध्यक्ष पद का चुनाव हो सकता है रोचक: पूर्वी सिंहभूम जिले के राजद जिलाध्यक्ष का चयन अभी नहीं हो पाया है. हालांकि, गढ़वा और पलामू के जिलाध्यक्ष का चयन हो गया है. ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए दो दिग्गज के नामांकन से झारखंड राजद अध्यक्ष पद का चुनाव रोचक होने की उम्मीद की जा रही है.
बेहद गुपचुप तरीके से चुनावी प्रक्रिया पूरी करने की थी कोशिश: राजद के सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही यह विवाद में आ गया है. ऐसा इसलिए कि झारखंड राजद के सांगठनिक चुनाव को लेकर मीडिया को पहले से कोई जानकारी नहीं थी. राजद के एक निवर्तमान उपाध्यक्ष भी जब पार्टी कार्यालय में नामांकन प्रपत्र लेने पहुंचे तो उन्हें कहा गया कि अभी नामांकन प्रपत्र फार्म नहीं आया है.