ETV Bharat / state

Ranchi News: झारखंड धार्मिक न्यास बोर्ड ने भंग की पहाड़ी मंदिर की पुरानी समिति, 11 सदस्यीय नई समिति का किया गठन

रांची की प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर की पुरानी समित को भंग कर नई समिति का गठन किया गया है. नई समिति में 11 लोगों को जगह दी गई है. इसको लेकर झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड ने अधिसूचना जारी कर दी है.

http://10.10.50.75//jharkhand/11-September-2023/jh-ran-03-pahadimandirprabandhansamitibhang-7210345_11092023185135_1109f_1694438495_399.jpg
Old Committee Of Pahadi Mandir Dissolved
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 11, 2023, 8:32 PM IST

रांची: झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड ने सोमवार को अहम फैसला लेते हुए ऐतिहासिक पहाड़ी स्थित शिव मंदिर की पुरानी प्रबंधन समिति को भंग कर दिया है. झारखंड धार्मिक न्यास बोर्ड ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है. भंग की गई समिति की जगह बिहार धार्मिक न्यास अधिनियम-1950 की धारा 29, 32 में दी गयी शक्तियों का प्रयोग करते हुए 11 सदस्यीय नई समिति गठन की अधिसूचना झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक ने जारी की है.


ये भी पढ़ें-झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड नाराज, डीसी से पूछा- पहाड़ी मंदिर की दानपेटी खोलने की क्यों नहीं दी जानकारी

ये हैं पहाड़ी मंदिर की नई प्रबंधन समिति के सदस्यः झारखंड राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा नव गठित पहाड़ी शिव मंदिर प्रबंधन समिति का अध्यक्ष सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एनएन पांडेय को बनाया गया है. झारखंड राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य राकेश सिन्हा को सचिव बनाया गया है. डॉ कुमार राजा को पहाड़ी शिव मंदिर प्रबंधन समिति का उपाध्यक्ष, बिनोद कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया है.रंजीत बिहारी प्रसाद, अशोक कुमार पुरोहित, उमेश चंद्र मिश्रा, राजेश साहू, अजय श्रीवास्तव, अरुण वर्मा और बादल सिंह को सदस्य बनाया गया है.

न्यास बोर्ड की पूर्व की बैठक में लिया गया था फैसलाः झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य राकेश सिन्हा ने बताया कि पूर्व में ही धार्मिक न्यास बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि रांची स्थित पहाड़ी मंदिर प्रबंधन समिति की जगह नई प्रबंधन समिति गठित की जाएगी. उसी के अनुरूप यह फैसला लिया गया है. राकेश सिन्हा ने कहा कि आनेवाले दिनों में अन्य महत्वपूर्ण मंदिरों की प्रबंधन समिति को भंग कर नई समिति गठित की जाएगी, ताकि मंदिर का प्रबंधन बेहतर तरीके से किया जा सके. उन्होंने उम्मीद जताई है कि सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एनएन पांडे की अध्यक्षता में पहाड़ी मंदिर का सर्वांगीण विकास होगा और श्रद्धालुओं के लिए भी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी.

मंदिरों को किसी की जेब की संस्था नहीं बनने देंगेः पहाड़ी शिव मंदिर के पुरानी प्रबंधन समिति को भंग कर नई कमेटी के गठन के न्यास बोर्ड के फैसले पर अध्यक्ष जयशंकर पाठक ने कहा कि पहाड़ी मंदिर के बाद अब आनेवाले दिनों में भी वैसे मंदिरों के प्रबंधन समिति पर गाज गिरेगी, जिन्होंने कई बार मौका दिए जाने के बावजूद भी धार्मिक न्यास बोर्ड को नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है.

रांची: झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड ने सोमवार को अहम फैसला लेते हुए ऐतिहासिक पहाड़ी स्थित शिव मंदिर की पुरानी प्रबंधन समिति को भंग कर दिया है. झारखंड धार्मिक न्यास बोर्ड ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है. भंग की गई समिति की जगह बिहार धार्मिक न्यास अधिनियम-1950 की धारा 29, 32 में दी गयी शक्तियों का प्रयोग करते हुए 11 सदस्यीय नई समिति गठन की अधिसूचना झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक ने जारी की है.


ये भी पढ़ें-झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड नाराज, डीसी से पूछा- पहाड़ी मंदिर की दानपेटी खोलने की क्यों नहीं दी जानकारी

ये हैं पहाड़ी मंदिर की नई प्रबंधन समिति के सदस्यः झारखंड राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा नव गठित पहाड़ी शिव मंदिर प्रबंधन समिति का अध्यक्ष सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एनएन पांडेय को बनाया गया है. झारखंड राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य राकेश सिन्हा को सचिव बनाया गया है. डॉ कुमार राजा को पहाड़ी शिव मंदिर प्रबंधन समिति का उपाध्यक्ष, बिनोद कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया है.रंजीत बिहारी प्रसाद, अशोक कुमार पुरोहित, उमेश चंद्र मिश्रा, राजेश साहू, अजय श्रीवास्तव, अरुण वर्मा और बादल सिंह को सदस्य बनाया गया है.

न्यास बोर्ड की पूर्व की बैठक में लिया गया था फैसलाः झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य राकेश सिन्हा ने बताया कि पूर्व में ही धार्मिक न्यास बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि रांची स्थित पहाड़ी मंदिर प्रबंधन समिति की जगह नई प्रबंधन समिति गठित की जाएगी. उसी के अनुरूप यह फैसला लिया गया है. राकेश सिन्हा ने कहा कि आनेवाले दिनों में अन्य महत्वपूर्ण मंदिरों की प्रबंधन समिति को भंग कर नई समिति गठित की जाएगी, ताकि मंदिर का प्रबंधन बेहतर तरीके से किया जा सके. उन्होंने उम्मीद जताई है कि सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी एनएन पांडे की अध्यक्षता में पहाड़ी मंदिर का सर्वांगीण विकास होगा और श्रद्धालुओं के लिए भी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी.

मंदिरों को किसी की जेब की संस्था नहीं बनने देंगेः पहाड़ी शिव मंदिर के पुरानी प्रबंधन समिति को भंग कर नई कमेटी के गठन के न्यास बोर्ड के फैसले पर अध्यक्ष जयशंकर पाठक ने कहा कि पहाड़ी मंदिर के बाद अब आनेवाले दिनों में भी वैसे मंदिरों के प्रबंधन समिति पर गाज गिरेगी, जिन्होंने कई बार मौका दिए जाने के बावजूद भी धार्मिक न्यास बोर्ड को नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.