रांची: हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण में इंडिया गठबंधन के नेताओं का जमावड़ा रांची में दिखा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बहुत दिनों के बाद एक मंच पर नजर आए. वहीं अरविंद केजरीवाल और डीके शिवकुमार भी यहां दिखाई दिए.
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह के निर्धारित समय 4 बजे से ठीक पहले ममता बनर्जी मंच पर आईं. उसके बाद राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे. मंच के बायीं ओर सबसे किनारे बैठे पप्पू यादव, दीपांकर भट्टाचार्य, गुरुजी शिबू सोरेन, रूपी सोरेन से मिलने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव के समीप राहुल गांधी पहुंचे. इन लोगों ने एक दूसरे का अभिवादन किया बल्कि हाथ मिलाकर राहुल गांधी ने कुशलक्षेम भी पूछा.
ममता-राहुल गांधी में नहीं हुई बातचीत
मंच पर बाकी नेताओं से मिलते हुए राहुल गांधी की नजर ममता बनर्जी पर पड़ी. ममता बनर्जी ने राहुल गांधी के सम्मान में उठकर अभिवादन किया, जिसे राहुल गांधी ने भी स्वीकार किया. हालांकि दोनों नेताओं के बीच कोई बातचीत नहीं हुई और राहुल गांधी आगे बढ़ गए. लंबे समय के बाद राहुल गांधी और ममता बनर्जी के एक मंच पर आने से संभावना जताई जा रही थी कि दोनों के बीच कुछ बातचीत भी होगी. माना जा रहा था कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत से इंडिया गठबंधन के अंदर कांग्रेस और टीएमसी की बढ़ी दूरियां कम होंगी. मगर ऐसा नहीं हो सका. दरअसल हाल के दिनों में अडाणी प्रकरण में दोनों दलों के द्वारा अलग-अलग बयान जारी किए गए हैं. इससे इंडिया गठबंधन के अंदर चल रही दोनों दलों के बीच खटास बढ़ी है.
शपथ ग्रहण के बहाने इंडिया गठबंधन ने दिखाई ताकत
हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह के बहाने इंडिया गठबंधन ने अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की है. मोरहाबादी मैदान में झारखंड में एक बार फिर इंडिया गठबंधन को मिली सफलता के बहाने दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प.बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार से राजद नेता तेजस्वी यादव, यूपी के समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, माले के दीपांकर भट्टाचार्य सहित कई बड़े चेहरे हेमंत सोरेन के शपथग्रहण समारोह के साक्षी बने. जाहिर तौर एक साथ एनडीए विरोधी दलों के नेताओं का जमावड़ा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राजनीतिक कद को बढ़ाने का काम किया है.
हेमंत सोरेन ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का स्वागत किया और उन्हें भेंट भी प्रदान की.
![Hemant Soren swearing in ceremony](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-11-2024/22999631_malikarjunkarge.jpg)
माले नेता दिपांकर का का स्वागत भी हेमंत सोरेन ने पूरी गर्मजोशी के साथ किया
![Hemant Soren swearing in ceremony](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-11-2024/22999631_dippanker.jpg)
राहुल गांधी के साथ हेमंत सोरेन काफी मित्रवत नजर आए
![Hemant Soren swearing in ceremony](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-11-2024/22999631_rahul.jpg)
हेमंत सोरेन ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का भी आशीर्वाद लिया
![Hemant Soren swearing in ceremony](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-11-2024/22999631_mamta.jpg)
हेमंत सोरेन ने तेजस्वी यादव का स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर किया
![Hemant Soren swearing in ceremony](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-11-2024/22999631_tejaswi-yadav.jpg)
अरविंद केजरीवाल का स्वागत भी हेमंत सोरेन ने गर्मजोशी के साथ किया
![Hemant Soren swearing in ceremony](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-11-2024/22999631_kejriwal.jpg)
पंजाब सीएम भगवंत मान का स्वागत भी हेमंत सोरेन ने गर्मजोशी के साथ किया
![Hemant Soren swearing in ceremony](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-11-2024/22999631_bhagwantmaan.jpg)
अखिलेश यादव के साथ हेमंत सोरेन काफी मित्रवत नजर आए
![Hemant Soren swearing in ceremony](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-11-2024/22999631_akilesh.jpg)
पप्पू यादव का स्वागत भी हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने मिलकर किया
![Hemant Soren swearing in ceremony](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-11-2024/22999631_pappu.jpg)
ये भी पढ़ें:
हेमंत सोरेन बनना चाहते थे इंजीनियर, एक घटना ने राजनीति में कराई एंट्री, फिर रचा इतिहास