ETV Bharat / state

खादी पर सियासत: खादी का सामान खरीदने के आह्वान पर बीजेपी-जेएमएम में छिड़ी जुबानी जंग

झारखंड में खादी को लेकर राजनीति होती दिखी, इसको लेकर बीजेपी और जेएमएम में आरोप प्रत्यारोप भी हुआ. बीजेपी द्वारा खादी का सामान खरीदने के आह्वान पर झामुमो ने तंज कसा. Politics over Khadi in Jharkhand.

Jharkhand Politics over Khadi allegations between BJP and JMM
खादी को लेकर राजनीति बीजेपी और जेएमएम में आरोप प्रत्यारोप
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 2, 2023, 3:44 PM IST

Updated : Oct 2, 2023, 5:11 PM IST

खादी का सामान खरीदने के आह्वान पर बीजेपी-जेएमएम में जुबानी जंग

रांचीः गांधी जयंती के मौके पर झारखंड बीजेपी ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को खादी के कपड़े और सामान खरीदने का आह्वान किया. इसके पीछे की वजह ग्रामीण बुनकरों को इस माध्यम से सशक्त कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का तर्क दिया जा रहा है. मगर इसको लेकर विपक्ष बीजेपी पर निशाना साधती दिख रही हैं.

इसे भी पढ़ें- बोकारो में गांधी विचार मंच की तरफ से गांधी जयंती का आयोजन, विधायक बिरंची नारायण ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत

झामुमो के राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि सिर्फ 2 अक्टूबर को ही क्यों खादी हर दिन हर वक्त अपनाने की वस्तु है, जिसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हमें दिया है, इस पर अगर राजनीति हो तो उचित नहीं. इधर झामुमो के हमले का बचाव करते हुए बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने कहा है कि खादी को लेकर राजनीति होती रही है मगर जब से पीएम मोदी की सरकार आई है, देश में खादी की बिक्री और उत्पादन में सवा तीन सौ प्रतिशत की वृद्धि हुई है. आज ग्लोबल ब्रांड बन चुका खादी को आज के दिन विशेष रुप से खरीदने के पीछे बापू को इस बहाने नमन करने का है.

बापू ने दिया था खादी अपनाने का संदेशः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने पर जोर दिया था. इसके पीछे का कारण घरेलू कुटीर उद्योग को बढावा देकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना था. इसी के तहत बापू ने खादी को अपनाने की सलाह दी जिसमें बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होने की संभावना थी. बापू की यह सोच लोगों ने हाथों हाथ लिया और गांव से लेकर शहर तक में खादी की पहुंच बन गई. समय के साथ बापू के इस चरखे पर तकनीकी हावी होने लगा और हाथ से बना कॉटन धागा पावरलुम में तब्दील हुआ. मगर आज भी समाज में कुछ ऐसे लोग हैं जो खादी के वस्त्र उसी अंदाज में तैयार करते हैं, जिसके बल पर प्रतिपर्धा के इस युग में यह ब्रांड में तब्दील होकर ग्लोबल हो चुका है.

खादी का सामान खरीदने के आह्वान पर बीजेपी-जेएमएम में जुबानी जंग

रांचीः गांधी जयंती के मौके पर झारखंड बीजेपी ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को खादी के कपड़े और सामान खरीदने का आह्वान किया. इसके पीछे की वजह ग्रामीण बुनकरों को इस माध्यम से सशक्त कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का तर्क दिया जा रहा है. मगर इसको लेकर विपक्ष बीजेपी पर निशाना साधती दिख रही हैं.

इसे भी पढ़ें- बोकारो में गांधी विचार मंच की तरफ से गांधी जयंती का आयोजन, विधायक बिरंची नारायण ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत

झामुमो के राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि सिर्फ 2 अक्टूबर को ही क्यों खादी हर दिन हर वक्त अपनाने की वस्तु है, जिसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हमें दिया है, इस पर अगर राजनीति हो तो उचित नहीं. इधर झामुमो के हमले का बचाव करते हुए बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने कहा है कि खादी को लेकर राजनीति होती रही है मगर जब से पीएम मोदी की सरकार आई है, देश में खादी की बिक्री और उत्पादन में सवा तीन सौ प्रतिशत की वृद्धि हुई है. आज ग्लोबल ब्रांड बन चुका खादी को आज के दिन विशेष रुप से खरीदने के पीछे बापू को इस बहाने नमन करने का है.

बापू ने दिया था खादी अपनाने का संदेशः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने पर जोर दिया था. इसके पीछे का कारण घरेलू कुटीर उद्योग को बढावा देकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना था. इसी के तहत बापू ने खादी को अपनाने की सलाह दी जिसमें बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होने की संभावना थी. बापू की यह सोच लोगों ने हाथों हाथ लिया और गांव से लेकर शहर तक में खादी की पहुंच बन गई. समय के साथ बापू के इस चरखे पर तकनीकी हावी होने लगा और हाथ से बना कॉटन धागा पावरलुम में तब्दील हुआ. मगर आज भी समाज में कुछ ऐसे लोग हैं जो खादी के वस्त्र उसी अंदाज में तैयार करते हैं, जिसके बल पर प्रतिपर्धा के इस युग में यह ब्रांड में तब्दील होकर ग्लोबल हो चुका है.

Last Updated : Oct 2, 2023, 5:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.