ETV Bharat / state

'ईडी पूरे झारखंड मंत्रिमंडल को पूछताछ के लिए बुला सकती है' - ट्विटर पर निशिकांत दुबे

सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट ने झारखंड की राजनीति में उबाल ला दिया है. मंगलवार को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे रांची पहुंचे तो मीडिया से बात के दौरान कहा कि दो तीन दिन में झारखंड की राजनीति में तूफान आएगा. इस बयान को अधिक देर नहीं हुआ था कि उनके ट्वीट से हड़कंप मच गया. सांसद निशिकांत दुबे ने अपने ट्वीट में कहा है कि पूरे झारखंड मंत्रिमंडल को ईडी पूछताछ के लिए बुला सकती है.

MP Nishikant Dubey statement
सांसद निशिकांत दुबे
author img

By

Published : May 31, 2022, 3:16 PM IST

Updated : May 31, 2022, 4:15 PM IST

रांची: सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट ने झारखंड की राजनीति में उबाल ला दिया है. मंगलवार को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे दिल्ली से रांची पहुंचे. यहां मीडिया से बात के दौरान सांसद ने कहा कि दो-तीन दिन में झारखंड की राजनीति में तूफान आएगा. दुबे के इस बयान ने सियासी तपिश बढ़ाई ही थी कि उनका ट्वीट ने उबाल ला दिया. सांसद निशिकांद दुबे के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि ईडी पूरे मंत्रिमंडल को पूछताछ के लिए बुला सकती है.

ये भी पढ़ें- झारखंड से बड़ी खबर, सरकार में शामिल कांग्रेस के सभी मंत्री दे सकते हैं इस्तीफा

एयरपोर्ट परिसर के बाहर क्या कहा सांसद नेः रांची में एयरपोर्ट परिसर के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में बहुत जल्दी राजनीतिक धमाका होगा, अपने ट्विटर के माध्यम से प्रत्येक दिन चर्चा में रहने वाले निशिकांत दुबे ने एक बार फिर राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया. सांसद ने कहा कि पूरा मंत्रिमंडल ही गलत तरीके से राज्य में काम कर रहा है.

सांसद निशिकांत दुबे

सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि माइनिंग की बात करें, बालू की बात करें या उत्पाद विभाग की बात करें सभी करप्शन में डूबे हुए हैं. इसका परिणाम राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भुगतना पड़ेगा. वहीं जेएमएम की ओर से महुआ माजी के राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने और उनने नॉमिनेशन पर कहा कि हो सकता है कांग्रेस भी कोई बड़ा राजनीतिक धमाका कर सकती है.

ruling alliance in jharkhand
सांसद निशिकांत दुबे

निशिकांत दुबे का ट्वीटः बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने मंगलवार को ट्वीट किया कि झारखंड में डायरेक्टर ईडी ने माइनिंग पॉलिसी, शराब पॉलिसी, सभी विभागों की ट्रांसफर और पोस्टिंग पॉलिसी, स्मार्ट सिटी पॉलिसी, उद्योग नीति इत्यादि को समझने के लिए पूरे मंत्रिमंडल के सदस्यों को ससम्मान बुलाने का निर्णय किया है.



कांग्रेस ने की दुबे के ट्वीट की आलोचनाः इधर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट ने सियासी गलियारे में हलचल बढ़ा दी है. कांग्रेस ने दुबे के ट्वीट की तीखी आलोचना की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने निशिकांत दुबे पर ईडी और सीबीआई के प्रतिनिधि के रूप में काम करने का आरोप लगाया है.

राजेश ठाकुर

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि मैं उनको ट्विटर पर फॉलो नहीं करता हूं. उन्होंने कहा कि झारखंड के वे सांसद हैं, यदि विकास के मुद्दे पर कभी पीएम नरेंद्र मोदी को गुहार लगाते हुए ट्वीट करते तो लगता कि आपने कोई काम किया है मगर हाल के दिनों में ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों की जानकारी पहले शेयर कर रहे हैं, उससे लगता है कि वे केंद्रीय एजेंसियों के प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहे हैं.

रांची: सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट ने झारखंड की राजनीति में उबाल ला दिया है. मंगलवार को भाजपा सांसद निशिकांत दुबे दिल्ली से रांची पहुंचे. यहां मीडिया से बात के दौरान सांसद ने कहा कि दो-तीन दिन में झारखंड की राजनीति में तूफान आएगा. दुबे के इस बयान ने सियासी तपिश बढ़ाई ही थी कि उनका ट्वीट ने उबाल ला दिया. सांसद निशिकांद दुबे के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि ईडी पूरे मंत्रिमंडल को पूछताछ के लिए बुला सकती है.

ये भी पढ़ें- झारखंड से बड़ी खबर, सरकार में शामिल कांग्रेस के सभी मंत्री दे सकते हैं इस्तीफा

एयरपोर्ट परिसर के बाहर क्या कहा सांसद नेः रांची में एयरपोर्ट परिसर के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में बहुत जल्दी राजनीतिक धमाका होगा, अपने ट्विटर के माध्यम से प्रत्येक दिन चर्चा में रहने वाले निशिकांत दुबे ने एक बार फिर राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया. सांसद ने कहा कि पूरा मंत्रिमंडल ही गलत तरीके से राज्य में काम कर रहा है.

सांसद निशिकांत दुबे

सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि माइनिंग की बात करें, बालू की बात करें या उत्पाद विभाग की बात करें सभी करप्शन में डूबे हुए हैं. इसका परिणाम राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भुगतना पड़ेगा. वहीं जेएमएम की ओर से महुआ माजी के राज्यसभा प्रत्याशी बनाए जाने और उनने नॉमिनेशन पर कहा कि हो सकता है कांग्रेस भी कोई बड़ा राजनीतिक धमाका कर सकती है.

ruling alliance in jharkhand
सांसद निशिकांत दुबे

निशिकांत दुबे का ट्वीटः बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने मंगलवार को ट्वीट किया कि झारखंड में डायरेक्टर ईडी ने माइनिंग पॉलिसी, शराब पॉलिसी, सभी विभागों की ट्रांसफर और पोस्टिंग पॉलिसी, स्मार्ट सिटी पॉलिसी, उद्योग नीति इत्यादि को समझने के लिए पूरे मंत्रिमंडल के सदस्यों को ससम्मान बुलाने का निर्णय किया है.



कांग्रेस ने की दुबे के ट्वीट की आलोचनाः इधर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट ने सियासी गलियारे में हलचल बढ़ा दी है. कांग्रेस ने दुबे के ट्वीट की तीखी आलोचना की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने निशिकांत दुबे पर ईडी और सीबीआई के प्रतिनिधि के रूप में काम करने का आरोप लगाया है.

राजेश ठाकुर

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि मैं उनको ट्विटर पर फॉलो नहीं करता हूं. उन्होंने कहा कि झारखंड के वे सांसद हैं, यदि विकास के मुद्दे पर कभी पीएम नरेंद्र मोदी को गुहार लगाते हुए ट्वीट करते तो लगता कि आपने कोई काम किया है मगर हाल के दिनों में ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों की जानकारी पहले शेयर कर रहे हैं, उससे लगता है कि वे केंद्रीय एजेंसियों के प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहे हैं.

Last Updated : May 31, 2022, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.