ETV Bharat / state

झारखंड पुलिस ने अपहर्ता के साथ बच्चे को जमुई से किया बरामद, 5 लाख की मांगी थी फिरौती - ईटीवी भारत न्यूज

झारखंड से नाबालिग का अपहरण (Kidnapping of minor from Jharkhand ) का एक मामला सामने आया था. जिसे पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने छिटपांचूडीह गांव के अपहृत एक बालक को जमुई के गिद्धौर से अपहर्ता के साथ बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर...

Jharkhand Police recovered the child in Jamui
परिजन की गोद में अपहृत बच्चा और पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 9:50 PM IST

जमुई: झारखंड की सारवां थाना पुलिस को (Big success for Jharkhand police in Bihar) बिहार में बड़ी सफलती मिली है. पुलिस ने छिटपांचूडीह गांव के अपहृत एक बालक को अपहर्ता के साथ बरामद किया है. उसकी बरामदगी गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा टेम्पो स्टैंड से की गई है. मामले में संलिप्त युवक को गिरफ्तार कर झारखंड ले गई है. पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

सारवां थाना में दर्ज कराया था मामला : जानकारी के अनुसार, सारवां थाना के छिटपांचूडीह गांव के सुनील शर्मा के पुत्र आदित्य कुमार का अपहरण किया गया था. इस मामले में सारवां पुलिस ने झाझा थाना क्षेत्र के कानन गांव निवासी तुलसी साव के पुत्र विक्की साव को अपहर्ता व अपहृत बालक के साथ बरामद किया है. बताते चलें कि इस मामले को लेकर छिटपांचूडीह गांव निवासी सुनील शर्मा द्वारा सारवां थाना में मामला दर्ज करवाया गया था

परिजनों से मिले थे झारखंड के कृषि मंत्री: झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने परिजनों से मुलाकात की थी. कृषि मंत्री की पहल पर झारखंड पुलिस और बिहार की जमुई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ता को बच्चे के साथ बरामद किया है. उन्होंने परिजनों के बताया कि बच्चे को जमुई के गिद्धौर से बरामद कर लिया है. पुलिस उसे झारखंड लेकर आ रही है.

"गिरफ्तार आरोपी विक्की साव द्वारा अपहृत बालक आदित्य के पिता से अपहरण के बाद 5 लाख रुपये फिरौती की मांग की जा रही थी. मामले में संलिप्त अपहर्ता कानन निवासी विक्की साव को गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा टेम्पो स्टेंड से बालक सहित गिरफ्तार किया गया है. जिसे पूछताछ के लिए झारखंड ले जाया जा रहा है. जिसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा." - अभिषेक कुमार, थाना प्रभारी, सारवां झारखंड

"सारवां थाना पुलिस द्वारा अपहृत बालक को अपहर्ता सहित बरामद कर मामले की छानबीन के लिए झारखंड ले जाया जा रहा है. मामले में छानबीन जारी है. बदमाशों ने अपहरण करने के बाद परिजनों से पांच लाख रुपये की मांग की थी."- बृजभूषण सिंह, गिद्धौर थानाध्यक्ष

जमुई: झारखंड की सारवां थाना पुलिस को (Big success for Jharkhand police in Bihar) बिहार में बड़ी सफलती मिली है. पुलिस ने छिटपांचूडीह गांव के अपहृत एक बालक को अपहर्ता के साथ बरामद किया है. उसकी बरामदगी गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा टेम्पो स्टैंड से की गई है. मामले में संलिप्त युवक को गिरफ्तार कर झारखंड ले गई है. पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

सारवां थाना में दर्ज कराया था मामला : जानकारी के अनुसार, सारवां थाना के छिटपांचूडीह गांव के सुनील शर्मा के पुत्र आदित्य कुमार का अपहरण किया गया था. इस मामले में सारवां पुलिस ने झाझा थाना क्षेत्र के कानन गांव निवासी तुलसी साव के पुत्र विक्की साव को अपहर्ता व अपहृत बालक के साथ बरामद किया है. बताते चलें कि इस मामले को लेकर छिटपांचूडीह गांव निवासी सुनील शर्मा द्वारा सारवां थाना में मामला दर्ज करवाया गया था

परिजनों से मिले थे झारखंड के कृषि मंत्री: झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने परिजनों से मुलाकात की थी. कृषि मंत्री की पहल पर झारखंड पुलिस और बिहार की जमुई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ता को बच्चे के साथ बरामद किया है. उन्होंने परिजनों के बताया कि बच्चे को जमुई के गिद्धौर से बरामद कर लिया है. पुलिस उसे झारखंड लेकर आ रही है.

"गिरफ्तार आरोपी विक्की साव द्वारा अपहृत बालक आदित्य के पिता से अपहरण के बाद 5 लाख रुपये फिरौती की मांग की जा रही थी. मामले में संलिप्त अपहर्ता कानन निवासी विक्की साव को गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा टेम्पो स्टेंड से बालक सहित गिरफ्तार किया गया है. जिसे पूछताछ के लिए झारखंड ले जाया जा रहा है. जिसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा." - अभिषेक कुमार, थाना प्रभारी, सारवां झारखंड

"सारवां थाना पुलिस द्वारा अपहृत बालक को अपहर्ता सहित बरामद कर मामले की छानबीन के लिए झारखंड ले जाया जा रहा है. मामले में छानबीन जारी है. बदमाशों ने अपहरण करने के बाद परिजनों से पांच लाख रुपये की मांग की थी."- बृजभूषण सिंह, गिद्धौर थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.