रांची: विश्व के विकासशील और विकसित देशों के जी20 संगठन की कुछ महत्वपूर्ण बैठक अगले वर्ष झारखंड की राजधानी रांची में होनी है, इस बैठक को लेकर झारखंड पुलिस अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है ( security for representatives of G20 nations). मंगलवार को भी पुलिस मुख्यालय में जी20 मीटिंग को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की गई. जिसमें आने वाले मेहमानों की सुरक्षा को लेकर रणनीति तैयार की गई.
ये भी पढ़ें: विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले, काशी में भी होंगे G20 के कार्यक्रम, 20 देशों के प्रतिनिधि होंगे मेहमान
फरवरी-मार्च में होगी बैठक: दुनिया के विकासशील और विकसित देशों का संगठन जी20 की बैठक 16-17 फरवरी और 16-17 मार्च 2023 को राजधानी रांची में होना है. बैठक के लिए दरभंगा हाउस स्थित कोल इंडिया के कांफ्रेंस हॉल को चुना गया है. बैठक में जी20 देशों के करीब 540 प्रतिनिधि भाग लेंगे. इन प्रतिनिधियों को उनके सुरक्षा ग्रेड के अनुसार सुरक्षा उपलब्ध करायी जायेगी. पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी मेहमानों की सुरक्षा श्रेणी हासिल की जा रही है ताकि उन्हें उसी अनुरूप सुरक्षा उपलब्ध करवाई जा सके. मसलन अगर किसी को जेड या जेड प्लस स्तर की सुरक्षा पहले से मिली हुई है, तो उन्हें यहां पर भी उसी तरह की सुरक्षा मिलेगी.
पुलिस छावनी में तब्दील होगा दरभंगा हाउस: जी20 देशों की बैठक रांची के दरभंगा हाउस में होनी है, ऐसे में दरभंगा हाउस की सुरक्षा किस तरह की होगी इस पर पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक में चर्चा की गई. मुख्यालय के अधिकारियों के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी तादाद में पुलिस बलों की तैनाती की जायेगी. वहीं जिन होटलों या स्थानों पर जी20 देशों के प्रतिनिधि रुकेंगे, वहां पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे.
एडीजी अभियान की अवैध अध्यक्षता में हुई बैठक: जी20 देशों के प्रतिनिधियों की सुरक्षा के मद्देनजर मंगलवार पुलिस मुख्यालय में एडीजी अभियान संजय आनंद राव लाटकर की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में लाटकर के अलावा एडीजी जैप प्रशांत कुमार सिंह, आईजी अभियान अमोल वीणुकांत होमकर, आइजी जैप सह विशेष शाखा प्रभात कुमार, रांची के प्रक्षेत्रीय आईजी पंकज कंबोज, रांची रेंज डीआईजी अनीश गुप्ता सहित वैसे सभी पुलिस अधिकारी शामिल हुए जिनके कंधों पर मेहमानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी.
अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ जी20 के सदस्य हैं.