ETV Bharat / state

कॉमनवेल्थ गेम्स कैंप में भाग लेंगे झारखंड पुलिस के जवान, मुख्यमंत्री का मिला आदेश - रांची खबर

झारखंड पुलिस के जवान कॉमनवेल्थ गेम्स कैंप 2022 के चयन शिविर में भाग ले सकेंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की हरी झंडी मिल गई है.

Jharkhand Police personnel will participate in selection camp of Commonwealth Games Camp 2022
Jharkhand Police personnel will participate in selection camp of Commonwealth Games Camp 2022
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 7:24 PM IST

रांची: झारखंड पुलिस के जवान कॉमनवेल्थ गेम्स कैंप 2022 के चयन शिविर में भाग ले सकेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद झारखंड पुलिस के वरीय अधिकारियों ने इस बाबत आदेश निर्गत कर दिया है. खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के प्रति सरकार की संजीदगी की चौतरफा तारीफ की जा रही है. अब खिलाड़ी के प्रदर्शन पर निर्भर करता है कि वे 28 जुलाई 2022 से बर्मिघम लंदन में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में झारखंड के लॉन बॉल खिलाड़ी का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रमंडल खेलों में घाना के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम

आखिर क्या है पूरा मामला: दरअसल, झारखंड के लॉन बॉल खिलाड़ियों का चयन दिल्ली में 15 मार्च से शुरू हो चुके ऑल इंडिया सेलेक्शन कैंप में हुआ है. लेकिन बॉलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित इस सेलेक्शन कैंप में शामिल होने के लिए पुलिस विभाग ने खिलाड़ियों को छुट्टी नहीं दी थी. जबकि झारखंड बॉलिंग एसोसिएशन ने जैप एडीजी को पत्र लिखकर खिलाड़ियों को कैंप में शामिल होने के लिए 12 मार्च से तीन महीने की छुट्टी देने के लिए पत्र लिखा था. इन खिलाड़ियों की नौकरी खेल कोटे से पुलिस में बतौर सिपाही हुई है.

इस बाबत जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने झारखंड पुलिस के वरीय अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि मामले को अधिकारी जल्द से जल्द देखें. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि हमारे खिलाड़ी हमारा गौरव हैं और हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि उन्हें राज्य और राष्ट्र के लिए खेलने के सभी अवसर प्राप्त हो. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इस जानकारी को साझा किया है.

रांची: झारखंड पुलिस के जवान कॉमनवेल्थ गेम्स कैंप 2022 के चयन शिविर में भाग ले सकेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश के बाद झारखंड पुलिस के वरीय अधिकारियों ने इस बाबत आदेश निर्गत कर दिया है. खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के प्रति सरकार की संजीदगी की चौतरफा तारीफ की जा रही है. अब खिलाड़ी के प्रदर्शन पर निर्भर करता है कि वे 28 जुलाई 2022 से बर्मिघम लंदन में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 में झारखंड के लॉन बॉल खिलाड़ी का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रमंडल खेलों में घाना के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम

आखिर क्या है पूरा मामला: दरअसल, झारखंड के लॉन बॉल खिलाड़ियों का चयन दिल्ली में 15 मार्च से शुरू हो चुके ऑल इंडिया सेलेक्शन कैंप में हुआ है. लेकिन बॉलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित इस सेलेक्शन कैंप में शामिल होने के लिए पुलिस विभाग ने खिलाड़ियों को छुट्टी नहीं दी थी. जबकि झारखंड बॉलिंग एसोसिएशन ने जैप एडीजी को पत्र लिखकर खिलाड़ियों को कैंप में शामिल होने के लिए 12 मार्च से तीन महीने की छुट्टी देने के लिए पत्र लिखा था. इन खिलाड़ियों की नौकरी खेल कोटे से पुलिस में बतौर सिपाही हुई है.

इस बाबत जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने झारखंड पुलिस के वरीय अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि मामले को अधिकारी जल्द से जल्द देखें. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि हमारे खिलाड़ी हमारा गौरव हैं और हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि उन्हें राज्य और राष्ट्र के लिए खेलने के सभी अवसर प्राप्त हो. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इस जानकारी को साझा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.