रांची: झारखंड पुलिस एसोसिएशन के केंद्रीय महामंत्री अक्षय कुमार राम और पदाधिकारियों ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिसई विधायक जिग्गा होरो के बयान की कड़ी निंदा की है. एसोसिएशन का मानना है कि महिला थाना प्रभारी ममता कुमारी के साथ इस तरह के बर्ताव ना सिर्फ निंदनीय है, बल्कि अपराध की श्रेणी में आता है. सरकार मानती है कि महिलाओं का उत्थान हर क्षेत्र में हो और वह लगातार आगे बढ़ती रहें, लेकिन विधायक द्वारा इस तरह का व्यवहार महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ करना पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ महिलाओं का भी अपमान है.
ये भी पढ़ें- ऐ मैडम बंधक बना लेंगे, जेएमएम विधायक जिग्गा होरो ने किस तरह दी महिला थानेदार को धमकी, देखें पूरा Video
ऐसे में एसोसिएशन सबसे पहले इसकी लिखित सूचना झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो को देंगे और विधायक के आचरण की जांच कर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाने की मांग करेंगे और अगर कार्रवाई नहीं होती है तो बाध्य होकर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की जाएगी.
क्या है पूरा मामला: बुधवार को आदिवासी छात्रावास में हुई तोड़फोड़ की घटना में पुलिस के एक्शन पर नाराजगी जताते हुए सुखदेवनगर थाने प्रभारी ममता कुमारी को जेएमएम विधायक जिग्गा होरो ने जमकर फटकार लगाई ही साथ ही बंधक बना डालने तक की धमकी दे डाली.
'ऐ मैडम बंधक बना लेंगे': झारखंड मुक्ति मोर्चा सिसई से विधायक जिग्गा होरो का आरोप था कि हॉस्टल में तोड़फोड़ होने की सूचना के बावजूद थाना प्रभारी के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. यहां तक कि इस मामले में उनके द्वारा फोन किए जाने के बावजूद थाना प्रभारी नहीं पहुंची. थाना स्तर से कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर बुधवार को जेएमएम विधायक जिग्गा होरो, कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की, राजेश कच्छप पूर्व कांग्रेस विधायक सुखदेव भगत सहित दर्जनों कार्यकर्ता सरना हॉस्टल पहुंचे. हॉस्टल में ही सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी को भी बुलाया गया. ममता के आने के बाद जेएमएम विधायक जिग्गा होरो ने भरी सभा में और पुलिस कर्मियों के सामने ही बहुत भला बुरा कहा. जब थाना प्रभारी ने अपनी सफाई देनी चाही तो विधायक ने उन्हें धमकी देते हुए कहा ऐ मैडम चुप रहिए नहीं तो बंधक बना लेंगे.
थानेदार को उठ कर जाना पड़ा: रांची के सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी एक दबंग थानेदार मानी जाती है, लेकिन कांग्रेस और जेएमएम के विधायकों ने भरी सभा में उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई जिसे नाराज होकर वह वहां से चली गई.