रांची: झारखंड पुलिस एसोसिएशन चुनाव में योगेंद्र गुट ने बाजी मार ली है. रविवार को हुए मतदान में अध्यक्ष पद के लिए योगेंद्र सिंह, महामंत्री के लिए अक्षय राम, उपाध्यक्ष प्रथम के पद के लिए अखिलेश्वर पांडेय और उपाध्यक्ष द्वितीय पद के लिए अरविंद यादव और संगठन सचिव के लिए अंजनी कुमार ने जीत दर्ज की. वहीं संयुक्त सचिव के पद के लिए महताब आलम एवं रंजन कुमार सिंह ने जीत का सेहरा पहना.
बता दें कि झारखंड पुलिस एसोसिएशन की केंद्रीय कमेटी के लिए रविवार को मतदान हुआ था, जिसमें एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने सुबह आठ से लेकर शाम पांच बजे तक मतदान किया. वहीं मतदान के बाद शात सात बजे मतगणना शुरू हुई जो देर रात तक जारी रही.