झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर जानें बड़ी खबर
- भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एमएस धोनी का जन्मदिन आज
रांची के लाडले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एमएस धोनी का सात जुलाई यानी बुधवार को जन्मदिन है. क्रिकेट की दुनिया में तमाम कीर्तिमान बनाने वाले धोनी आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं. माही के नाम से मशहूर धोनी को फैंस खूब बधाइयां दे रहे हैं.
- झारखंड में मानसून आज से फिर सक्रिय, भारी बारिश की संभावना
झारखंड में कमजोर पड़ा मानसून 7 जुलाई से फिर सक्रिय होगा. इससे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. झारखंड के अधिकतर जिलों में आज बारिश हो सकती है.भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों में भी बारिश की संभावना जताई है.
- अभिभावक आज राज्यपाल को भेजेंगे एक लाख पोस्टकार्ड
निजी स्कूलों के खिलाफ झारखंड अभिभावक संघ के आंदोलन का बुधवार को सातवां और आखिरी दिन है. इस दिन अभिभावक राज्यपाल को एक लाख पोस्टकार्ड राज्यपाल को भेजेंगे. इससे पहले निजी स्कूलों पर मनमानी का आरोप लगाकर अभिभावक संघ ने एक जुलाई से सात वार सात गुहार कार्यक्रम की शुरुआत की थी.
- मोदी कैबिनेट का विस्तार आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को शाम 5.30 बजे कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं. इसमें यूपी और गुजरात आदि राज्यों का प्रतिनिधित्व बढ़ने की उम्मीद है. इसको लेकर देश के राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज है.
- कोरोना महामारी पर चर्चा के लिए वर्चुअल बैठक
कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है. फिर भी सरकार ढिलाई नहीं बरतना चाहती. इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को पूर्वोत्तर के राज्यों और कुछ केंद्र शासित प्रदेशों की बैठक बुलाई है. इसमें राज्यों में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर चर्चा की जाएगी.
- कोलकाता में शाम 7 बजे बंद रहेंगे पेट्रोल पंप
कोलकाता में सात जुलाई यानी बुधवार को शाम सात बजे से पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. पश्चिम बंगाल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रसेनजीत सेन ने बताया कि कीमतों में तेज उछाल से राज्य में ईंधन की बिक्री में भारी गिरावट आई है. इसके विरोध में हम सभी पेट्रोल पंपों में बिजली बंद कर देंगे. बुधवार को शाम 7 बजे से शाम 7.30 बजे के बीच नो सेल (ईंधन की बिक्री नहीं) का पालन करेंगे.
- भारत-दुबई के बीच शुरू हो सकती है एमिरेट्स की उड़ान
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भारत में कोरोना वायरस के मामलों को लेकर दो माह पहले विमान का परिचालन बंद कर दिया था. बुधवार से एयरलाइन भारत से दुबई के लिए परिचालन शुरू कर सकती है. अपने ट्वीट में कंपनी ने लिखा है कि हम भारत से दुबई के लिए उड़ानें सात जुलाई से शुरू होने की उम्मीद कर रहे हैं.
- बिहार में आज से होटल-रेस्टोरेंट में खाना खा सकेंगे
बिहार में बुधवार से से अनलॉक-4 शुरू हो रहा है. इसके तहत अब होटल और रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खाने की छूट मिल जाएगी. हालांकि क्षमता आधी रखनी होगी और कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा. इसके अलावा जिम, क्लब शुरू करने की भी तैयारी कर ली गई है.
- राहुल गांधी आज करेंगे बिहार के नेताओं के साथ चर्चा
बिहार कांग्रेस संगठन में बदलाव की अटकलों के बीच पार्टी के विधायकों, विधान परिषद के सदस्यों और वरिष्ठ नेताओं को बुधवार को दिल्ली बुलाया गया है. यहां पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बिहार प्रदेश के नेताओं से मुलाकात कर चर्चा करेंगे.
- जनरल नरवणे इटली के दौरे पर
भारत की थल सेना के अध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे यूरोप यात्रा के दूसरे चरण में बुधवार और बृहस्पतिवार को इटली की सेना के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और चीफ ऑफ स्टाफ से चर्चा करेंगे. सेना प्रमुख इटली के कैसीनो शहर में एक भारतीय सेना स्मारक का भी उद्घाटन करेंगे.