ETV Bharat / state

26 अगस्त की बड़ी खबरें, जिन पर रहेंगी सबकी नजर - today in ranchi

भाजपा अजजा कार्यसमिति की बैठक, सिविल कोर्ट सुरक्षा मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई, सीएम हेमंत सोरेन का दिल्ली दौरा, रांची में 26 से बिजली बिल वसूली के लिए अभियान, शक्तिपुंज एक्सप्रेस में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच. पढ़ें झारखंड की बड़ी खबरें.

news today
झारखंड न्यूज टुडे
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 7:21 AM IST

Updated : Aug 26, 2021, 8:23 AM IST

झारखंड की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

1. भाजपा अजजा कार्यसमिति की बैठक

प्रदेश भाजपा अनुसूचित जनजाति की कार्यसमिति की बैठक गुरुवार को बैठक होगी. रांची में होने वाली बैठक में कार्यकर्ता पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा में शामिल होंगे. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी समेत कई दिग्गज शामिल होंगे.

  • सिविल कोर्ट सुरक्षा मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई

सिविल कोर्ट सुरक्षा मामले में झारखंड हाई कोर्ट में दायर जनहित याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में यह मामला सूचीबद्ध है.

देखें पूरी खबर
  • सीएम हेमंत सोरेन का दिल्ली दौरा

झारखंड में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 26-27 अगस्त को नई दिल्ली में इनवेस्टर्स मीट में शामिल होंगे. यहां मुख्यमंत्री झारखंड की औद्योगिक और निवेश प्रोत्साहन नीति से निवेशकों को रूबरू कराएंगे.

  • रांची में 26 से बिजली बिल वसूली के लिए अभियान

रांची में गुरूवार से 31 तक बिजली बिल वसूली के लिए अभियान चलाया जाएगा. इस अवधि में छुट्टी के दिन भी बिजली बिल जमा किया जाएगा. जीएम पीके श्रीवास्तव ने ऑनलाइन मीटिंग कर इंजीनियर्स को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिया है. उपभोक्ता किस्त में भी बिजली बिल जमा कर सकेंगे.

  • शक्तिपुंज एक्सप्रेस में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच

पश्चिम बंगाल और झारखंड से मध्य प्रदेश जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने शक्तिपुंज एक्सप्रेस में स्थायी तौर पर दो एक्स्ट्रा कोच जोड़ने का एलान किया है. इनमें एक स्लीपर और दूसरा थर्ड एसी का कोच होगा. नई व्यवस्था 26 अगस्त से प्रभावी हो रही है.

  • धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर हत्याकांड में सुनवाई

धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में शूटर सप्लाई करने के आरोपित उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर निवासी पंकज सिंह ने जमानत अर्जी दायर की है. पंकज सिंह 25 सितंबर 2017 से जेल में बंद है, उसके अधिवक्ता पंकज प्रसाद ने बताया कि जमानत अर्जी पर 26 अगस्त को सुनवाई होगी.

  • बोकारो में JMM की जन आक्रोश महारैली

बोकारो में विस्थापितों के मुद्दे को लेकर जेएमएम आज जन आक्रोश महारैली निकालेगी. इससे पहले मशाल जुलूस निकाला गया. झामुमो के जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने चेताया है कि बीएसएल प्रबंधन यदि विस्थापितों की सरप्लस जमीन वापस नहीं करता तो झामुमो जोरदार आंदोलन करेगी.

  • जमशेदपुर फाइलेरिया रोकथाम अभियान

जमशेदपुर में फाइलेरिया रोकथाम अभियान शुरू किया गया है. इस कड़ी में घाटशिला प्रखंड में 26 से 28 अगस्त तक डोर-टू-डोर अभियान चलाकर लोगों को दवा खिलाई जाएगी. हजारीबाग में भी डोर टू डोर अभियान चलाया जाएगा.

  • हजारीबाग में बार के नए पदाधिकारियों का शपथग्रहण

हजारीबाग हजारीबाग बार एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों का गुरुवार को शपथ ग्रहण कराया जाएगा. इस चुनाव में 90 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

  • रेलवे टिकट परीक्षक बनने के लिए परीक्षा

रेलवे ने टिकट परीक्षक के पैनल बनाने को लेकर 26 अगस्त को परीक्षा लेने की घोषणा की है. ग्रेड पे-2000 और लेवल-3 के 26 पदों के लिए गुरुवार को परीक्षा आयोजित होगी. धनबाद रेल मंडल ने एलडीसीई यानी लिमिटेड डिपार्टमेंटल कंपीटेटिव एग्जाम के लिए झारखंड और उत्तर प्रदेश में तीन परीक्षा केंद्र बनाए हैं. इनमें दो केंद्र झारखंड के धनबाद व बरकाकाना में और तीसरा केंद्र उत्तर प्रदेश के चोपन में बनाया गया है.

झारखंड की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

1. भाजपा अजजा कार्यसमिति की बैठक

प्रदेश भाजपा अनुसूचित जनजाति की कार्यसमिति की बैठक गुरुवार को बैठक होगी. रांची में होने वाली बैठक में कार्यकर्ता पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा में शामिल होंगे. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी समेत कई दिग्गज शामिल होंगे.

  • सिविल कोर्ट सुरक्षा मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई

सिविल कोर्ट सुरक्षा मामले में झारखंड हाई कोर्ट में दायर जनहित याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में यह मामला सूचीबद्ध है.

देखें पूरी खबर
  • सीएम हेमंत सोरेन का दिल्ली दौरा

झारखंड में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 26-27 अगस्त को नई दिल्ली में इनवेस्टर्स मीट में शामिल होंगे. यहां मुख्यमंत्री झारखंड की औद्योगिक और निवेश प्रोत्साहन नीति से निवेशकों को रूबरू कराएंगे.

  • रांची में 26 से बिजली बिल वसूली के लिए अभियान

रांची में गुरूवार से 31 तक बिजली बिल वसूली के लिए अभियान चलाया जाएगा. इस अवधि में छुट्टी के दिन भी बिजली बिल जमा किया जाएगा. जीएम पीके श्रीवास्तव ने ऑनलाइन मीटिंग कर इंजीनियर्स को इस संबंध में दिशा-निर्देश दिया है. उपभोक्ता किस्त में भी बिजली बिल जमा कर सकेंगे.

  • शक्तिपुंज एक्सप्रेस में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच

पश्चिम बंगाल और झारखंड से मध्य प्रदेश जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने शक्तिपुंज एक्सप्रेस में स्थायी तौर पर दो एक्स्ट्रा कोच जोड़ने का एलान किया है. इनमें एक स्लीपर और दूसरा थर्ड एसी का कोच होगा. नई व्यवस्था 26 अगस्त से प्रभावी हो रही है.

  • धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर हत्याकांड में सुनवाई

धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या में शूटर सप्लाई करने के आरोपित उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर निवासी पंकज सिंह ने जमानत अर्जी दायर की है. पंकज सिंह 25 सितंबर 2017 से जेल में बंद है, उसके अधिवक्ता पंकज प्रसाद ने बताया कि जमानत अर्जी पर 26 अगस्त को सुनवाई होगी.

  • बोकारो में JMM की जन आक्रोश महारैली

बोकारो में विस्थापितों के मुद्दे को लेकर जेएमएम आज जन आक्रोश महारैली निकालेगी. इससे पहले मशाल जुलूस निकाला गया. झामुमो के जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी ने चेताया है कि बीएसएल प्रबंधन यदि विस्थापितों की सरप्लस जमीन वापस नहीं करता तो झामुमो जोरदार आंदोलन करेगी.

  • जमशेदपुर फाइलेरिया रोकथाम अभियान

जमशेदपुर में फाइलेरिया रोकथाम अभियान शुरू किया गया है. इस कड़ी में घाटशिला प्रखंड में 26 से 28 अगस्त तक डोर-टू-डोर अभियान चलाकर लोगों को दवा खिलाई जाएगी. हजारीबाग में भी डोर टू डोर अभियान चलाया जाएगा.

  • हजारीबाग में बार के नए पदाधिकारियों का शपथग्रहण

हजारीबाग हजारीबाग बार एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों का गुरुवार को शपथ ग्रहण कराया जाएगा. इस चुनाव में 90 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

  • रेलवे टिकट परीक्षक बनने के लिए परीक्षा

रेलवे ने टिकट परीक्षक के पैनल बनाने को लेकर 26 अगस्त को परीक्षा लेने की घोषणा की है. ग्रेड पे-2000 और लेवल-3 के 26 पदों के लिए गुरुवार को परीक्षा आयोजित होगी. धनबाद रेल मंडल ने एलडीसीई यानी लिमिटेड डिपार्टमेंटल कंपीटेटिव एग्जाम के लिए झारखंड और उत्तर प्रदेश में तीन परीक्षा केंद्र बनाए हैं. इनमें दो केंद्र झारखंड के धनबाद व बरकाकाना में और तीसरा केंद्र उत्तर प्रदेश के चोपन में बनाया गया है.

Last Updated : Aug 26, 2021, 8:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.