झारखंड की बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
- पूर्व सांसद डॉ. अजय कुमार मामले में आज आएगा फैसला
जमशेदपुर के पूर्व सांसद डॉ. अजय कुमार के नक्सली नेता से लिंक मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी है. बुधवार को इस मामले में फैसला आने की संभावना है. दो जुलाई 2011 का यह मामला रांची सिविल कोर्ट के विशेष न्यायालय में चल रहा है.
- सिविल सेवा परीक्षा के उम्र निर्धारण मामले में सुनवाई
झारखंड लोक सेवा आयोग की सातवीं से दसवीं सिविल सेवा परीक्षा में उम्र सीमा निर्धारण को लेकर तय की गई कटऑफ डेट को चुनौती देने वाली याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. इसके लिए याचिका सूचीबद्ध है. इस मामले पर युवाओं की नजर टिकी हुई है.
- भाजपा अजा मोर्चा की झारखंड प्रभारी लेंगी बैठक
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा (भाजपा अजा मोर्चा) की झारखंड प्रदेश प्रभारी एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमला देवी पाटले चार दिवसीय झारखंड दौरे पर रांची पहुंच गईं हैं. कमला देवी आज हरमू स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में सुबह 11 बजे से बैठक लेंगी. वहीं दोपहर 01.30 बजे वे पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करेंगी.
- कपूरिया भूमिगत खदान शुरू करने के लिए बैठक
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की कपूरिया भूमिगत खदान शुरू करने के लिए बुधवार को कोयला भवन में उच्चस्तरीय बैठक है. इसमें खदान के कारण विस्थापित परिवारों को रोजगार देने की प्रबंधन की योजना पर चर्चा होगी. इस खदान के लिए ऑलाइन निविदा डालने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर तक है.
- कतरास के सामुदायिक भवन में विचार गोष्ठी
कतरास शहर के प्रियदर्शनी पथ स्थित कांग्रेस कार्यालय में रविवार को बैठक हुई. इसमें 25 अगस्त को सामुदायिक भवन में होने वाले विचार को गोष्ठी को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई.
- वीमेंस यूनिवर्सिटी जमशेदपुर में यूजी में आवेदन की आखिरी तारीख
वीमेंस यूनिवर्सिटी जमशेदपुर में यूजी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में चांसलर पोर्टल के जरिये ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई थी. आज आवेदन की आखिरी तारीख है. इसके लिए आवेदन शुल्क जमा करने में आ रही दिक्कतों को भी ठीक कर दिया गया है.
- हजारीबाग बार एसोसिएशन के लिए मतगणना
हजारीबाग बार एसोसिएशन का चुनाव 24 अगस्त को संपन्न हो गया था. इसके साथ ही16 पदों पर भाग्य आजमा रहे 56 उम्मीदवार की किस्मत बॉक्स में बंद हो गई थी. आज बुधवार को मतों की गिनती होनी है.
- दुमका में आज से फाइलेरिया मुक्ति अभियान
राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बुधवार से दुमका में फाइलेरिया मुक्ति अभियान शुरू होगा. पहले चरण में बूथों और बाद में घर-घर जाकर मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तहत दवा की खुराक दी जाएगी. यह अभियान 27 अगस्त तक चलेगा.
- गढ़वा की 20 पंचायतों में ग्रामसभा
गढ़वा की 20 पंचायतों में कल्याण विभाग की योजनाओं के चयन के लिए बुधवार से ग्राम सभा का आयोजन होगा. इसमें कल्याण विभाग की योजनाओं के चयन पर फैसला लिया जाएगा.
- बाबा मंदिर खुलवाने के लिए एकदिवसीय धरना
देवघर में बाबा धाम मंदिर खुलवाने के लिए समाजसेवी नागेंद्र नाथ बलियासे उर्फ बाबा बलियासे बुधवार को समाहरणालय परिसर में धरना देंगे. बलियासे कोविड गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करते हुए धरना देकर बाबा मंदिर खुलवाने की मांग करेंगे.