ETV Bharat / state

1 फरवरी की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर - रांची की अब तक की 10 बड़ी खबरें

आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करेंगी. बजट को लेकर आम लोगों को राहत की उम्मीद है. संसद के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. राज्य के इंटर स्कूल में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. आज से पलामू जिला में लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरु हो जाएगा. आज से देशभर के सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स शत-प्रतिशत क्षमता के साथ खुल जाएंगे.

jharkhand-news-today-of-1-feb
news today 1 Feb
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 7:01 AM IST

देश समेत झारखंड की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरु... क्लिक कर जानें बड़ी खबर..

1 फरवरी की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
  • आज आएगा आम बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट आज पेश करेंगी. यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का तीसरा केंद्रीय बजट होगा. वित्त मंत्री बजट 2021 का अपना भाषण सुबह 11 बजे शुरू करेंगी. यह एक अंतरिम बजट समेत मोदी सरकार का नौवां बजट होने वाला है.

  • बजट का प्रसारण देखेंगे बाबूलाल

आज बजट को लेकर आम लोगों के साथ-साथ सियासी दलों का भी रुझान रहता है. इसको लेकर राजधानी रांची के भाजपा प्रदेश कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पार्टी पदाधिकारी, प्रवक्ता और प्रबुध्द जन आज आज बजट का प्रसारण सुनेंगे.

  • आम बजट से लोगों की उम्मीदें

आज संसद में आम बजट बजट पेश किया जाएगा. कोरोना काल के बाद पेश होने वाला यह बजट खास होगा. इस बजट से प्रदेश के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. लोग इस बजट से राहत की उम्मीद कर रहे हैं. कोरोना काल में बड़ी संख्या में लोगों की नौकरी गई है. इस बजट से टैक्स, महंगाई और रोजगार को लेकर राहत की उम्मीद है.

  • संसद के बजट सत्र का दूसरा दिन आज

आज बजट सत्र का दूसरा दिन है. आज सदन में आम बजट पेश किया जाएगा. 29 जनवरी को शुरू हुआ सत्र अब 15 फरवरी के बजाए 13 फरवरी को संपन्न होगा. राज्यसभा ने भी अपनी बैठक में बदलाव कर 13 फरवरी को संपन्न करने का फैसला किया है. राज्यसभा ने भी अपनी बैठक में बदलाव कर 13 फरवरी को करने का फैसला किया है. वहीं लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई है. इस बैठक में कई पार्टियों के नेताओं ने इस पर सहमति जताई कि सत्र का पहल चरण 13 फरवरी को पूरा हो जाना चाहिए.

  • झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई आज

राज्य के इंटर स्कूल में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. याचिका पर पहले हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार को अपना पक्ष पेश करने को कहा है. प्रार्थी सचिन कुमार एवं अन्य ने राज्य के इंटर स्कूलों में जो पोस्ट ग्रैजुएट ट्रेंड टीचर के पद रिक्त हैं उसे शीघ्र भरने की मांग को लेकर याचिका दायर की है.

  • आज से शुरू होंगी लोकल ट्रेनें

आज पलामू जिला के लिए काफी खास है. यहां के यात्रियों के आज से राहत मिलने वाली है. आज से जिला में लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरु हो जाएगा. कोरोना संक्रमण को लेकर पिछले कई महीनों से जिला की सभी लोकल ट्रेनों को बंद कर दिया गया था.

  • BAU में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग जारी

bau झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board) ने बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों की 490 सीट के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद एडमिशन के लिए काउंसिलिंग लगातार जारी है. काउंसिलिंग की अंतिम तारीख 3 फरवरी 2021 को निर्धारित की गई है. सीट अलॉटमेंट लेटर 5 से 10 फरवरी तक परिषद की ओर से जारी किया जाएगा. संस्थानों में सीट अलॉटमेंट और चयन प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच प्रक्रिया और नामांकन का काम 5 से 10 फरवरी तक पूरा होगा.

  • झारखंड के तापमान में गिरावट जारी

अगले दो दिन झारखंड के लोगों के लिए बहुत ही कठिन रहने वाला है. आने वाले कुछ दिनों में तापमान में और भी गिरावट के आसार है. रांची समेत झारखंड के अन्य जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है. मौसम विभाग ने राज्य में शीतलहर की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, रांची, रामगढ़, गुमला, बोकारो, हजारीबाग, गिरिडीह, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, चाईबासा और सिमडेगा में कहीं-कहीं शीतलहर की संभावना है. इसके कारण न्यूनतम तापमान चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक नीचे रह सकता है.

  • आज से कई राज्यों में खुलेंगे स्कूल

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में पिछले करीब 10 महीने से स्कूल आंशिक या पूरी तरह से बंद हैं. आज से देशभर के कई राज्यों में स्कूल खोले जा रहे हैं. स्कूल दोबारा खुलने के बाद छात्र-छात्राएं क्लास में बैठकर ऑफलाइन पढ़ाई कर पाएंगे. इसमें हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, गुजरात, पंजाब, आंध्र प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड शामिल है. अब पहले की तरह टीचर क्लास में बच्चों को पढ़ाएंगे. स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, बार-बार हाथ धोना और फेस मास्क पहनना शामिल है.

  • 100% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाघर-मल्टीप्लेक्स

आज से देशभर के सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स शत-प्रतिशत क्षमता के साथ खुल जाएंगे. केंद्र सरकार ने सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स के लिए नया गाइडलाइंस जारी कर दिया है. इस गाइडलाइंस के साथ ही अब 100 प्रतिशत क्षमता के साथ दर्शकों को फिल्म दिखाने की अनुमित दे दी गई है. सरकार ने सिनेमाहॉल, थिएटर्स और मल्टीप्लेक्स के मालिकों को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ दर्शकों को फिल्म दिखाने की अनुमति दे दी है.

देश समेत झारखंड की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रुबरु... क्लिक कर जानें बड़ी खबर..

1 फरवरी की 10 बड़ी खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
  • आज आएगा आम बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट आज पेश करेंगी. यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का तीसरा केंद्रीय बजट होगा. वित्त मंत्री बजट 2021 का अपना भाषण सुबह 11 बजे शुरू करेंगी. यह एक अंतरिम बजट समेत मोदी सरकार का नौवां बजट होने वाला है.

  • बजट का प्रसारण देखेंगे बाबूलाल

आज बजट को लेकर आम लोगों के साथ-साथ सियासी दलों का भी रुझान रहता है. इसको लेकर राजधानी रांची के भाजपा प्रदेश कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पार्टी पदाधिकारी, प्रवक्ता और प्रबुध्द जन आज आज बजट का प्रसारण सुनेंगे.

  • आम बजट से लोगों की उम्मीदें

आज संसद में आम बजट बजट पेश किया जाएगा. कोरोना काल के बाद पेश होने वाला यह बजट खास होगा. इस बजट से प्रदेश के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. लोग इस बजट से राहत की उम्मीद कर रहे हैं. कोरोना काल में बड़ी संख्या में लोगों की नौकरी गई है. इस बजट से टैक्स, महंगाई और रोजगार को लेकर राहत की उम्मीद है.

  • संसद के बजट सत्र का दूसरा दिन आज

आज बजट सत्र का दूसरा दिन है. आज सदन में आम बजट पेश किया जाएगा. 29 जनवरी को शुरू हुआ सत्र अब 15 फरवरी के बजाए 13 फरवरी को संपन्न होगा. राज्यसभा ने भी अपनी बैठक में बदलाव कर 13 फरवरी को संपन्न करने का फैसला किया है. राज्यसभा ने भी अपनी बैठक में बदलाव कर 13 फरवरी को करने का फैसला किया है. वहीं लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई है. इस बैठक में कई पार्टियों के नेताओं ने इस पर सहमति जताई कि सत्र का पहल चरण 13 फरवरी को पूरा हो जाना चाहिए.

  • झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई आज

राज्य के इंटर स्कूल में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. याचिका पर पहले हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार को अपना पक्ष पेश करने को कहा है. प्रार्थी सचिन कुमार एवं अन्य ने राज्य के इंटर स्कूलों में जो पोस्ट ग्रैजुएट ट्रेंड टीचर के पद रिक्त हैं उसे शीघ्र भरने की मांग को लेकर याचिका दायर की है.

  • आज से शुरू होंगी लोकल ट्रेनें

आज पलामू जिला के लिए काफी खास है. यहां के यात्रियों के आज से राहत मिलने वाली है. आज से जिला में लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरु हो जाएगा. कोरोना संक्रमण को लेकर पिछले कई महीनों से जिला की सभी लोकल ट्रेनों को बंद कर दिया गया था.

  • BAU में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग जारी

bau झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board) ने बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों की 490 सीट के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद एडमिशन के लिए काउंसिलिंग लगातार जारी है. काउंसिलिंग की अंतिम तारीख 3 फरवरी 2021 को निर्धारित की गई है. सीट अलॉटमेंट लेटर 5 से 10 फरवरी तक परिषद की ओर से जारी किया जाएगा. संस्थानों में सीट अलॉटमेंट और चयन प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच प्रक्रिया और नामांकन का काम 5 से 10 फरवरी तक पूरा होगा.

  • झारखंड के तापमान में गिरावट जारी

अगले दो दिन झारखंड के लोगों के लिए बहुत ही कठिन रहने वाला है. आने वाले कुछ दिनों में तापमान में और भी गिरावट के आसार है. रांची समेत झारखंड के अन्य जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है. मौसम विभाग ने राज्य में शीतलहर की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, रांची, रामगढ़, गुमला, बोकारो, हजारीबाग, गिरिडीह, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, चाईबासा और सिमडेगा में कहीं-कहीं शीतलहर की संभावना है. इसके कारण न्यूनतम तापमान चार से पांच डिग्री सेल्सियस तक नीचे रह सकता है.

  • आज से कई राज्यों में खुलेंगे स्कूल

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में पिछले करीब 10 महीने से स्कूल आंशिक या पूरी तरह से बंद हैं. आज से देशभर के कई राज्यों में स्कूल खोले जा रहे हैं. स्कूल दोबारा खुलने के बाद छात्र-छात्राएं क्लास में बैठकर ऑफलाइन पढ़ाई कर पाएंगे. इसमें हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, गुजरात, पंजाब, आंध्र प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड शामिल है. अब पहले की तरह टीचर क्लास में बच्चों को पढ़ाएंगे. स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, बार-बार हाथ धोना और फेस मास्क पहनना शामिल है.

  • 100% क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमाघर-मल्टीप्लेक्स

आज से देशभर के सिनेमाघर और मल्टीप्लेक्स शत-प्रतिशत क्षमता के साथ खुल जाएंगे. केंद्र सरकार ने सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स के लिए नया गाइडलाइंस जारी कर दिया है. इस गाइडलाइंस के साथ ही अब 100 प्रतिशत क्षमता के साथ दर्शकों को फिल्म दिखाने की अनुमित दे दी गई है. सरकार ने सिनेमाहॉल, थिएटर्स और मल्टीप्लेक्स के मालिकों को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ दर्शकों को फिल्म दिखाने की अनुमति दे दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.