झारखंड समेत देश की 10 बड़ी खबरों से ईटीवी भारत आपको करा रहा रूबरू... क्लिक कर जानें बड़ी खबर
- पेट्रोल-डीजल की कीमत के खिलाफ कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान
पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन जारी है. सोमवार को कांग्रेस के सांसद, विधायक और कार्यकर्ता पेट्रोल पंपों पर हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे.
- राजद की प्रेस कॉन्फ्रेंस
महंगाई और केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में झारखंड राजद ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. राजद के रांची प्रदेश कार्यालय में दोपहर 1:00 बजे प्रदेश अध्यक्ष मीडिया से मुखातिब होंगे. इस दौरान केंद्र की नीतियों को जनता के सामने रखेंगे.
- झारखंड में शिक्षकों के ट्रांसफर की ऑनलाइन प्रक्रिया की चतरा से शुरुआत
शिक्षा विभाग झारखंड में शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया सोमवार से ऑनलाइन शुरू कर रहा है. शिक्षकों के ट्रांसफर पोर्टल को प्रभावी बनाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत चतरा से शिक्षकों के ऑनलाइन स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया है. स्थानांतरण के लिए शिक्षकों को ऑनलाइन आवेदन जमा करना है. इसको लेकर गठित कमेटी की बैठक भी 19 जुलाई को होगी.
- सिपाही नियुक्ति मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई
सिपाही नियुक्ति मामले में दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस डॉ. रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में सुनवाई के लिए याचिका को सूचीबद्ध किया गया है.
- जामताड़ा जिला अधिवक्ता संघ की बैठक
जामताड़ा जिला बार एसेसिएशन में वार्षिक चुनाव को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है. जिला अधिवक्ता संघ की जनरल बैठक सोमवार को बुलाई गई है. इसमें कई बिंदुओं पर चर्चा होगी.
- संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत आज से
संसद के मानसून सत्र की सोमवार से शुरुआत हो रही है. इस सत्र में 23 विधेयक पेश किए जा सकते हैं. इसके लिए सरकार ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. सर्वदलीय बैठक भी की जा चुकी है.
- भाजपा की बोकारो जिला कार्यसमिति की बैठक
झारखंड में भाजपा के सभी जिलों की कार्यसमिति की बैठक अलग-अलग दिन आयोजित की जा रही है. 10 जुलाई से शुरू हुए अभियान के तहत आज 19 जुलाई को बोकारो जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित होनी है.
- खूंटी के नौढ़ी में केसीसी कार्ड बनाने के लिए कैंप
खूंटी जिले के अलग-अलग स्थानों पर कैंप लगाकर किसानों के केसीसी कार्ड बनाए जा रहे हैं. इस कड़ी में सोमवार को नौढ़ी में कैंप लगेंगे. आवेदनों का पंचायतवार सत्यापन कराकर जिन किसानों को अब तक केसीसी कार्ड नहीं मिला है, उनका फॉर्म भरकर निकटतम बैंक में जमा कराते हुए अविलंब केसीसी निर्गत कराना सुनिश्चित किया जाएगा.
- सरिया को जिला बनवाने के लिए सर्वदलीय बैठक
गिरिडीह के सरिया अनुमंडल को तमाम लोग जिला बनवाना चाहते हैं. इसको लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा भी मुहिम चला रही है. इस कड़ी में सोमवार सरिया के एरिना गेस्ट हाउस में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. जनसमर्थन जुटाने के लिए जिले के सभी दलों और संगठनों को निमंत्रण दिया गया है.
- रांची में आज से 30 सितंबर तक लगेंगे बिजली कैंप
रांची जिले के सभी डिवीजन के ग्रामीण इलाकों में सोमवार से बिजली कैंप लगाया जाएगा. 30 सितंबर तक अलग-अलग जगहों पर लगने वाले कैंप में ग्रामीण उपभोक्ताओं से एक मुश्त सेटलेमेंट के तहत ब्याज माफी योजना के तहत बिल लिए जाएंगे. ग्रामीण बकाया राशि को चार किस्त में जमा कर सकेंगे.19 जुलाई को बेड़ो पीएसएस, चान्हो, रामपुर (सिल्ली), बुंडू पीएसएस, मंदरो बाजार (ओरमांझी) में कैंप लगाए जाएंगे.