पूर्वी गोदावरी, आंध्र प्रदेश: कोरोना की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में विदेश सहित देश के कई शहरों में हजारों लोग जहां-तहां फंसे हुए हैं. झारखंड के भी कई मजदूर, छात्र और अन्य कारोबारी देश के कई हिस्सों में फंसे हुए हैं, जो अब भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं.
लॉकडाउन के कारण फंसे लोग किसी तरह अपने घर पहुंचना चाहते हैं. सरकार कोशिश तो कर रही है लेकिन वो नाकाफी है. ऐसे में जिसे जो मिल रहा है वो उसी से अपने घर लौटने की कोशिश कर रहा है. जिन्हें कुछ नहीं मिल रहा वो मजबूर होकर पैदल ही अपने घर के लिए निकल पड़े हैं.
झारखंड के कुछ मजदूर पैसे कमाने में चेन्नई गए थे, जो घर जाने के लिए पैदल ही निकल गए थे. ये मजदूर 7 दिन पैदल चलकर आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिला पहुंचे हैं. जहां ये लोग फंस गए हैं. इन लोगों के पास अब खाने-पीने के लिए पैसे भी नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में फंसे झारखंड के मजदूरों को भेजा जाएगा घर, रायपुर से चलाई जाएगी 5 बस
ईटीवी भारत बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि सरकार उन्हें वहां से निकलने नहीं दे रही है. इन मजदूरों ने झारखंड सरकार पर भी कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि वो फंस गए हैं. उन्हें घर पहुंचाने के लिए न ही आंध्र सरकार कोई पहल कर रही है और न ही झारखंड सरकार.