ETV Bharat / state

Mehngai Halla Bol Rally, दिल्ली जाएंगे झारखंड के नेता, कांग्रेस की महारैली में होंगे शामिल - दिल्ली के रामलीला मैदान

All India Congress Committee के आह्वान पर आगामी 4 सितंबर को कांग्रेस की महारैली होगी. इसमें झारखंड के नेता शामिल होंगे. इसको लेकर Ranchi Congress Bhawan में प्रदेश कांग्रेस कमिटी राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में झारखंड कांग्रेस की बैठक हुई, जिसमें Mehngai Halla Bol Rally को लेकर रणनीति बनाई गयी.

Jharkhand leaders to attend Congress Maha Rally against rising inflation in Delhi on September 04
रांची
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 6:46 AM IST

रांचीः 28 अगस्त 2022 को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की प्रस्तावित महंगाई पर हल्ला बोल रैली (Mehngai Halla Bol Rally) अब 04 सितंबर हो होगी. इसकी तैयारी के लिए सोमवार को रांची कांग्रेस भवन (Ranchi Congress Bhawan) में प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष राजेश ठाकुर (JPCC President Rajesh Thakur) की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी.

इसे भी पढ़ें- महंगाई पर नुक्कड़ नाटक, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया लोगों को जागरूक

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी जिलाध्यक्षों, जिला संयोजकों को यह निर्देश दिया कि 28 अगस्त तक अपने-अपने जिला से दिल्ली जाने वाले नेताओं, कार्यकर्ताओं की सूची प्रदेश मुख्यालय को भेज दें. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार द्वारा हर दिन खाद्यान्न और जरूरी सामानों की कीमत और महंगाई के विरोध में जनमानस के बीच जाकर नुक्कड़ सभा, दीवार लेखन, होर्डिंग्स जैसे प्रचार तंत्र का उपयोग कर महंगाई के खिलाफ लोगों को जागरूक करें.

इस बैठक का संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि इस रैली के माध्यम से दिल्ली की असंवेदनशील नरेंद्र मोदी सरकार को जोरदार संदेश दिया जाएगा. यह रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होनी है, जिसमें राहुल गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि इस रैली में शिरकत करने के लिए झारखंड से भी बहुत बड़ी तादाद में कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने-अपने जिला के सुगम साधन के माध्यम से दिल्ली पहुंचेंगे और केंद्र की बहरी-गुंगी सरकार को जगाने का कमा (congress protest against inflation) करेंगे. कांग्रेस विधायक दल के नेता और मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि भारत के लोग मोदी सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन का खामियाजा भुगत रही है. भाजपा सरकार आसमान छूती महंगाई और बेरोजगारी पर अंकुश लगाने में नाकाम (Rally against rising inflation) रही है.

इस बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, कांग्रेस विधायक दल के उपनेता प्रदीप यादव, केएन त्रिपाठी, केशव महतो कमलेश, रवीन्द्र सिंह, राकेश सिन्हा, राजीव रंजन प्रसाद, संजय लाल पासवान, अमुल्य नीरज खलखो, मदन मोहन शर्मा, मानस सिन्हा, शमशेर आलम, जयशंकर पाठक, सतीश पॉल मुंजनी, ईश्वर आनंद, आभा सिन्हा, डॉ मंजू कुमारी, आलोक दूबे, कुमार राजा, सुल्तान अहमद, जवाहरलाल सिन्हा, भीम कुमार, नेली नाथन, केदार पासवान ने भी रैली की सफलता के लिए अपने-अपने विचार रखे. इसके अलावा इस मीटिंग में अजहर पप्पू, निरंजन पासवान, सलीम खान, जगदीश साहु, शशिभूषण राय, राजकुमार यादव, राजीव नारायण प्रसाद, भानू प्रताप बड़ाईक, वारिश, बिंदु मंडल, विनोद सिंह, संतोष मंडल, अजय कुमार, राजेश कुमार, गुलाम रब्बानी, एनूल हक शामिल हुए.

रांचीः 28 अगस्त 2022 को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की प्रस्तावित महंगाई पर हल्ला बोल रैली (Mehngai Halla Bol Rally) अब 04 सितंबर हो होगी. इसकी तैयारी के लिए सोमवार को रांची कांग्रेस भवन (Ranchi Congress Bhawan) में प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष राजेश ठाकुर (JPCC President Rajesh Thakur) की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी.

इसे भी पढ़ें- महंगाई पर नुक्कड़ नाटक, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया लोगों को जागरूक

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी जिलाध्यक्षों, जिला संयोजकों को यह निर्देश दिया कि 28 अगस्त तक अपने-अपने जिला से दिल्ली जाने वाले नेताओं, कार्यकर्ताओं की सूची प्रदेश मुख्यालय को भेज दें. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार द्वारा हर दिन खाद्यान्न और जरूरी सामानों की कीमत और महंगाई के विरोध में जनमानस के बीच जाकर नुक्कड़ सभा, दीवार लेखन, होर्डिंग्स जैसे प्रचार तंत्र का उपयोग कर महंगाई के खिलाफ लोगों को जागरूक करें.

इस बैठक का संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि इस रैली के माध्यम से दिल्ली की असंवेदनशील नरेंद्र मोदी सरकार को जोरदार संदेश दिया जाएगा. यह रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होनी है, जिसमें राहुल गांधी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि इस रैली में शिरकत करने के लिए झारखंड से भी बहुत बड़ी तादाद में कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने-अपने जिला के सुगम साधन के माध्यम से दिल्ली पहुंचेंगे और केंद्र की बहरी-गुंगी सरकार को जगाने का कमा (congress protest against inflation) करेंगे. कांग्रेस विधायक दल के नेता और मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि भारत के लोग मोदी सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन का खामियाजा भुगत रही है. भाजपा सरकार आसमान छूती महंगाई और बेरोजगारी पर अंकुश लगाने में नाकाम (Rally against rising inflation) रही है.

इस बैठक में मुख्य रूप से कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, कांग्रेस विधायक दल के उपनेता प्रदीप यादव, केएन त्रिपाठी, केशव महतो कमलेश, रवीन्द्र सिंह, राकेश सिन्हा, राजीव रंजन प्रसाद, संजय लाल पासवान, अमुल्य नीरज खलखो, मदन मोहन शर्मा, मानस सिन्हा, शमशेर आलम, जयशंकर पाठक, सतीश पॉल मुंजनी, ईश्वर आनंद, आभा सिन्हा, डॉ मंजू कुमारी, आलोक दूबे, कुमार राजा, सुल्तान अहमद, जवाहरलाल सिन्हा, भीम कुमार, नेली नाथन, केदार पासवान ने भी रैली की सफलता के लिए अपने-अपने विचार रखे. इसके अलावा इस मीटिंग में अजहर पप्पू, निरंजन पासवान, सलीम खान, जगदीश साहु, शशिभूषण राय, राजकुमार यादव, राजीव नारायण प्रसाद, भानू प्रताप बड़ाईक, वारिश, बिंदु मंडल, विनोद सिंह, संतोष मंडल, अजय कुमार, राजेश कुमार, गुलाम रब्बानी, एनूल हक शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.