ETV Bharat / state

तमिलनाडु में फंसे झारखंड के मजदूरों की जल्द घर वापसी होगी, प्रधान सचिव ने कहा जल्द ट्रेन शुरू होगी - Migrant laborers will return in Jharkhand

झारखंड के प्रवासी मजदूरों को वापस लाने की मुहिम गति पकड़ रही है. हाल ही में स्पेशल ट्रेन से लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर व छात्रों को सुरक्षित घर पहुंचाया गया. अब तमिलनाडु में फंसे राज्य के मजदूरों को भी वापस लाने के प्रयास तेज हो रहे हैं.

मजदूरों की जल्द घर वापसी होगी
मजदूरों की जल्द घर वापसी होगी
author img

By

Published : May 5, 2020, 11:56 AM IST

रांचीः लॉकडाउन में देश के दूसरे राज्यों में फंसे झारखंड के लोगों की वापसी लगातार तेज हो रहे हैं. कई स्पेशन ट्रेन से प्रवासी मजदूरों व छात्रों को लाया जा चुका है. इसी क्रम में नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार ने सोमवार को ट्वीट के जरिए यह बताया है कि गुजरात से झारखंड आ रहे वाहनों को मध्यप्रदेश के झाबुआ में रोक दिया गया था.

हालांकि इसका हल निकालते हुए छत्तीसगढ़ से आने का रास्ता निकाला गया है. साथ ही उन्होंने तमिलनाडु में फंसे श्रमिकों से धैर्य रखने की बात कही है.

दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने वाहनों के प्रवेश के लिए अनुमति नहीं दी थी. इस दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार का सहयोग मिला है. अब छत्तीसगढ़ के रास्ते अधिकृत वाहन झारखंड में आ रहे हैं.

उन्होंने एक और ट्वीट किया है और कहा है कि तमिलनाडु में भी झारखंड के कई श्रमिक फंसे हुए हैं और सभी अपने घर आने के लिए बेसब्र हो रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः झारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 115, तीन की मौत, देश भर में अबतक 1389 की गई जान

उन्होंने कहा है कि झारखंड की सरकार अपने लोगों को घर लाने के लिए तमिलनाडु सरकार के संपर्क में है और इस बाबत अनुरोध भी किया गया है. ट्रेन चलाने के लिए तमिलनाडु सरकार की सहमति जरूरी है, लिहाजा इस दिशा में जल्द कोई रास्ता निकल आएगा.

ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार ने तमिलनाडु में फंसे झारखंड के श्रमिकों से अनुरोध किया है कि अब तक आपने जिस तरह धैर्य बनाए रखा है उसे कुछ दिन और बनाए रखें.जल्द ही तमिलनाडु सरकार से बातचीत कर रास्ता निकाल लिया जाएगा और वहां से भी झारखंड के लिए ट्रेन शुरू हो जाएगी.

रांचीः लॉकडाउन में देश के दूसरे राज्यों में फंसे झारखंड के लोगों की वापसी लगातार तेज हो रहे हैं. कई स्पेशन ट्रेन से प्रवासी मजदूरों व छात्रों को लाया जा चुका है. इसी क्रम में नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार ने सोमवार को ट्वीट के जरिए यह बताया है कि गुजरात से झारखंड आ रहे वाहनों को मध्यप्रदेश के झाबुआ में रोक दिया गया था.

हालांकि इसका हल निकालते हुए छत्तीसगढ़ से आने का रास्ता निकाला गया है. साथ ही उन्होंने तमिलनाडु में फंसे श्रमिकों से धैर्य रखने की बात कही है.

दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने वाहनों के प्रवेश के लिए अनुमति नहीं दी थी. इस दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार का सहयोग मिला है. अब छत्तीसगढ़ के रास्ते अधिकृत वाहन झारखंड में आ रहे हैं.

उन्होंने एक और ट्वीट किया है और कहा है कि तमिलनाडु में भी झारखंड के कई श्रमिक फंसे हुए हैं और सभी अपने घर आने के लिए बेसब्र हो रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः झारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 115, तीन की मौत, देश भर में अबतक 1389 की गई जान

उन्होंने कहा है कि झारखंड की सरकार अपने लोगों को घर लाने के लिए तमिलनाडु सरकार के संपर्क में है और इस बाबत अनुरोध भी किया गया है. ट्रेन चलाने के लिए तमिलनाडु सरकार की सहमति जरूरी है, लिहाजा इस दिशा में जल्द कोई रास्ता निकल आएगा.

ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार ने तमिलनाडु में फंसे झारखंड के श्रमिकों से अनुरोध किया है कि अब तक आपने जिस तरह धैर्य बनाए रखा है उसे कुछ दिन और बनाए रखें.जल्द ही तमिलनाडु सरकार से बातचीत कर रास्ता निकाल लिया जाएगा और वहां से भी झारखंड के लिए ट्रेन शुरू हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.