रांची: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद द्वारा आयोजित झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा राजधानी रांची के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गई. परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक कड़ी निगरानी के बीच चली.
राजधानी में झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन रांची के 10 केंद्रों पर किया गया. राज्य के विभिन्न जिलों से अभ्यर्थी एग्जाम देने इन केंद्रों पर पहुंचे. इसे देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर मैजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई थी. परीक्षा कदाचार मुक्त हो इसके लिए प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की थी. परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखी गई.
परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था भंग ना हो इसे देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा 200 मीटर की दूरी तक में धारा 144 लगायी गयी थी.16 जून को सुबह 6:00 बजे से 4:30 बजे तक सभी परीक्षा केन्द्रों पर धारा 144 प्रभावी रहेगी.