रांची: झारखंड में अवैध खनन को रोकने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत राज्य सरकार को हो रहे अवैध खनन पर हर हाल में रोक लगाने का आदेश दिया है. साथ ही अदालत ने अवैध खनन कर रहे लोगों पर क्या कार्रवाई की है? इससे संबंधित विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है.
यह भी पढ़ेंः पलामू सांसद ने लोकसभा में उठाया नेवी जवान की हत्या का मामला, सीबीआई जांच की मांग
झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में पाकुड़ में हो रहे अवैध खनन को रोकने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई.
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से बताया गया कि, लगातार अवैध खनन हो रहा है. अदालत ने मामले पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह हर हाल में अवैध खनन पर रोक लगाएं.
अवैध खनन करने वाले पर आवश्यक कार्रवाई करें. इससे संबंधित विस्तृत रिपोर्ट अदालत में पेश करने को कहा है. बता दें कि याचिकाकर्ता अमित कुमार दास ने पाकुड़ में हो रहे अवैध खनन को रोकने की मांग को लेकर जनहित याचिका दायर की है. उस याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत ने सरकार को सख्त आदेश दिए हैं. मामले की अगली सुनवाई 18 मार्च को होगी