रांची: सदर हॉस्पिटल में कोविड-19 को देखते हुए बेड बढ़ाने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने इस मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद राज्य सरकार को जवाब पेश करने को कहा है. अदालत ने सरकार को शपथ पत्र के माध्यम से 11 सितंबर तक जवाब पेश करने का आदेश दिया है.
इसे भी पढ़ें-झारखंड चैंबर ऑफ काॅमर्स ने जनसुनवाई में की इलेक्ट्रिसिटी फिक्स चार्ज माफ करने की मांग, फैसला सुरक्षित
उचित व्यवस्था करने का आदेश
बता दें कि पूर्व में हाई कोर्ट ने सदर हॉस्पिटल में बेड बढ़ाने के बिंदु पर सुनवाई करते हुए सरकार को उचित व्यवस्था करने का आदेश दिया था. हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी सरकार की ओर से कार्रवाई नहीं की गई. याचिकाकर्ता ज्योति शर्मा की ओर से अदालत में अवमानना याचिका दायर की गई है. इसकी सुनवाई के बाद अदालत ने राज्य सरकार को जवाब पेश करने का आदेश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 11 सितंबर को होगी.