ETV Bharat / state

बनिया हूं बकरी का बच्चा नहीं, जाल बुनना और तैरना आता है: बन्ना गुप्ता - बन्ना गुप्ता का वायरल वीडियो

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने वायरल वीडियो पर मीडिया के सामने आकर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है. लेकिन वे इस जाल में फंसने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वे बनिया हैं बकरी का बच्चा नहीं, मैं सेल्फ मेड लीडर हूं. जाल बुनना और तैरना मुझे अच्छी तरह से आता है.

Jharkhand health minister banna gupta
Jharkhand health minister banna gupta
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 4:55 PM IST

Updated : Apr 26, 2023, 6:05 PM IST

बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री

रांची: आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के मामले को लेकर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मीडिया के सामने आए और अपनी सफाई दी. बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमें फंसाने की पूरी साजिश की गई है. उन्होंने सरयू राय पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे चाचा और उनके पूरे गैंग ने इसकी साजिश रची थी, लेकिन यह पूरी तरह से फेल हो गई है.

ये भी पढ़ें: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री का अश्लील वीडियो वायरल, बन्ना गुप्ता ने दी सफाई

बन्ना गुप्ता ने कहा कि पहले ट्विटर पर यह बताया जाता है कि आपत्तिजनक वीडियो है. फिर बताया जाता है महिला फर्नीचर दुकान में काम करती है, उसके बाद यह बताया जाता है कि वह लड़की एक वैगनआर से कहीं चली जाती है. आखिर इस तरह से उस लड़की का पीछा करने का अधिकार किसने दिया है. क्या यह उस लड़की के निजता का उल्लंघन नहीं है. बन्ना गुप्ता ने साफ कहा कि ये उनका वीडियो नहीं है और वीडियो से छेड़छाड़ कर उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है.

आरोप लगाना आदत है: बन्ना गुप्ता ने सवाल किया कि यह उन लोगों को कैसे पता चल जाता है कि महिला कहां काम कर रही है. किस गाड़ी में जा रही है, कितने लोग उस गाड़ी में बैठे हुए हैं. आखिर यह सब जानकारी इन लोगों को कैसे हो जाती है और यह वीडियो इन लोगों के पास ही कैसे पहुंच जाता है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि इससे पहले भी इन लोगों ने हमारे एक बड़े नेता को नक्सली के साथ बात करने वाले का वीडियो जारी कर दिया, बाद में हाथ पैर जोड़कर उससे अलग हो गए. इन लोगों की आदत में शामिल है कि किसी पर कोई भी आरोप लगा दो.

पुलिस को फोन देने को तैयार हूं: बन्ना गुप्ता ने कहा कि अगर आज पुलिस कहे तो मैं अपना मोबाइल तुरंत पुलिस को हैंड ओवर कर सकता हूं. अगर उससे कुछ भी निकलता है तो मैं तुरंत पुलिस को अपना मोबाइल हैंडओवर करने को तैयार हूं. मैं आप लोगों के माध्यम से निवेदन कर रहा हूं कि पुलिस अभी आए और हमारा मोबाइल लेकर जाए. उन्होंने कहा कि मैं आरोपी नहीं, मैं भुक्तभोगी हूं. मैं चाहता हूं कि मेरे मोबाइल को फॉरेंसिक लैब भेजा जाए और अति शीघ्र समय बद्ध तरीके से मोबाइल को फॉरेंसिक जांच कर दूध का दूध पानी का पानी किया जाना चाहिए. मैने जिसे के एसएसपी से भी फोन पर बात कर यह अनुरोध किया है. पुलिस जब चाहे मेरा फोन ले सकती है.

बन्ना गुप्ता फनी ट्रैप है: बन्ना गुप्ता ने कहा कि वे स्वर्णरेखा नदी की सफाई करवा रहे हैं, गंगा आरती करते हैं जमशेदपुर में 471 करोड़ रुपए का फ्लाइओवर प्रोजेक्ट लाए हैं इसलिए उनके पेट में दर्द हो रहा है. बन्ना गुप्ता ने कहा मैं तो उनकी इज्जत करता हूं. चुनाव जीतने पर मैं उनका पैर छूकर प्रणाम करता हूं. फिर उनके पेट में दर्द क्यों हो रहा है. उन्होंने कहा कि सीपी सिंह के मामले में कोई क्यों नहीं बोल रहा है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि जब सीपी सिंह का मामला आया तो उन्होंने कहा कि यह हनीट्रैप है और बन्ना गुप्ता है फनी ट्रैप है.

चाचा के महिला से क्या संबंध हैं: यही नहीं सरयू राय पर टिप्पणी करते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा कि जिस महिला के बारे में वे कहते हैं हमारे सार्वजनिक संबंध हैं, तो फिर वह संबंध क्या हैं. वह संबंध क्या कहलाता है, उन्हें यह बताना चाहिए संबंध क्या है, पारिवारिक है सामाजिक है या कुछ और है. सरयू राय पर टिप्पणी करते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा की कई दैनिक अखबारों में बताया है कि उन्हें डीएनए टेस्ट करवा लेना चाहिए.

चाचा डीएनए टेस्ट करवाएं: बन्ना गुप्ता ने कहा कि मैं 2 घंटे में अपना मोबाइल देने को तैयार हूं. मैं किसी भी जांच को लिए तैयार हूं. लेकिन जो लोग आरोप लगा रहा हैं उन्हें भी अपने बारे में सफाई देनी चाहिए. मैं कह रहा हूं कि आप 2 दिन में अपना डीएनए टेस्ट करवा लीजिए तो पता चल जाए कि आप कितने नैतिक और चरित्रवान हैं. बन्ना गुप्ता ने कहा कि मैं बैकवर्ड हूं पिछड़ा हूं इसलिए मेरे ऊपर इस तरह की टिप्पणियां की जाती हैं. बन्ना गुप्ता गुप्ता ने कहा कि अगर आप मर्द हैं तो आइए और अपनी हकीकत सामना करिए. एक फोटो साझा करते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा कि महिला कौन है इसे सामने आ करके बताइए.

सरयू राय पर टिप्पणी करते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा कि आपकी जो पत्नी है और उनकी जो मौत हुई है वह स्वाभाविक मौत थी या का अस्वाभाविक यह भी आपको स्पष्ट करना चाहिए. बन्ना गुप्ता ने बीजेपी के ट्वीट करने वाले नेता पर कहा कि उनके क्या कुकर्म है उनके बारे में मैं बोलना नहीं चाहता. वह कहते हैं कि अभी 19 सेकंड का है अभी 3 मिनट बाकी है 30 मिनट का भी वीडियो चला लो हम डरने वाले नहीं हैं.

पार्टी और पद का क्या होगा: पार्टी से निष्कासित होने या पद छोड़ने के मामले को लेकर पूछे गए सवाल पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व से हमसे जो पूछा गया वह हमने बता दिया है. हम से सफाई मांगी गई हमने जानकारी दे दी है. पार्टी सर्वोच्च है वह जो करेगी हम उसके लिए तैयार हैं. पार्टी क्या निर्णय लेगी हम नहीं बता सकते. हमारे जो गार्जियन हैं उनका जो भी आदेश होगा मैं उसका पालन करूंगा. मैं पार्टी का वफादार सिपाही हूं और मैं पार्टी के हर आदेश का पालन करूंगा. उन्होंने कहा कि जो मामला है उसमें डरने वाली कोई बात ही नहीं है.

बनिया हूं बकरी का बच्चा नहीं, सेल्फ मेड लीडर हूं: बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुझे किसी ने बनाया नहीं है, मैं सेल्फ मेड लीडर हूं. मकड़ी को जाला बुनना नहीं सिखाया जाता है, मछली को कोई तैरना नहीं सिखाता. मैं सेल्फ मेड मैन हूं. बनिया हूं बकरी का बच्चा नहीं. बन्ना ने कहा कि गलत करने वाले डरते हैं मैने कुछ गलत नहीं किया है तो डरने की कोई बात ही नहीं है. मामले की जानकारी को सीएम को देने के सवाल पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के जानकारी मैने दी है, वे लोग सीएम को जानकारी देंगे. अगर इस बाबत मुझसे कुछ भी पूछा जाएगा तो मैं बताने को तैयार हूं.

बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री

रांची: आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के मामले को लेकर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता मीडिया के सामने आए और अपनी सफाई दी. बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमें फंसाने की पूरी साजिश की गई है. उन्होंने सरयू राय पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे चाचा और उनके पूरे गैंग ने इसकी साजिश रची थी, लेकिन यह पूरी तरह से फेल हो गई है.

ये भी पढ़ें: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री का अश्लील वीडियो वायरल, बन्ना गुप्ता ने दी सफाई

बन्ना गुप्ता ने कहा कि पहले ट्विटर पर यह बताया जाता है कि आपत्तिजनक वीडियो है. फिर बताया जाता है महिला फर्नीचर दुकान में काम करती है, उसके बाद यह बताया जाता है कि वह लड़की एक वैगनआर से कहीं चली जाती है. आखिर इस तरह से उस लड़की का पीछा करने का अधिकार किसने दिया है. क्या यह उस लड़की के निजता का उल्लंघन नहीं है. बन्ना गुप्ता ने साफ कहा कि ये उनका वीडियो नहीं है और वीडियो से छेड़छाड़ कर उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है.

आरोप लगाना आदत है: बन्ना गुप्ता ने सवाल किया कि यह उन लोगों को कैसे पता चल जाता है कि महिला कहां काम कर रही है. किस गाड़ी में जा रही है, कितने लोग उस गाड़ी में बैठे हुए हैं. आखिर यह सब जानकारी इन लोगों को कैसे हो जाती है और यह वीडियो इन लोगों के पास ही कैसे पहुंच जाता है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि इससे पहले भी इन लोगों ने हमारे एक बड़े नेता को नक्सली के साथ बात करने वाले का वीडियो जारी कर दिया, बाद में हाथ पैर जोड़कर उससे अलग हो गए. इन लोगों की आदत में शामिल है कि किसी पर कोई भी आरोप लगा दो.

पुलिस को फोन देने को तैयार हूं: बन्ना गुप्ता ने कहा कि अगर आज पुलिस कहे तो मैं अपना मोबाइल तुरंत पुलिस को हैंड ओवर कर सकता हूं. अगर उससे कुछ भी निकलता है तो मैं तुरंत पुलिस को अपना मोबाइल हैंडओवर करने को तैयार हूं. मैं आप लोगों के माध्यम से निवेदन कर रहा हूं कि पुलिस अभी आए और हमारा मोबाइल लेकर जाए. उन्होंने कहा कि मैं आरोपी नहीं, मैं भुक्तभोगी हूं. मैं चाहता हूं कि मेरे मोबाइल को फॉरेंसिक लैब भेजा जाए और अति शीघ्र समय बद्ध तरीके से मोबाइल को फॉरेंसिक जांच कर दूध का दूध पानी का पानी किया जाना चाहिए. मैने जिसे के एसएसपी से भी फोन पर बात कर यह अनुरोध किया है. पुलिस जब चाहे मेरा फोन ले सकती है.

बन्ना गुप्ता फनी ट्रैप है: बन्ना गुप्ता ने कहा कि वे स्वर्णरेखा नदी की सफाई करवा रहे हैं, गंगा आरती करते हैं जमशेदपुर में 471 करोड़ रुपए का फ्लाइओवर प्रोजेक्ट लाए हैं इसलिए उनके पेट में दर्द हो रहा है. बन्ना गुप्ता ने कहा मैं तो उनकी इज्जत करता हूं. चुनाव जीतने पर मैं उनका पैर छूकर प्रणाम करता हूं. फिर उनके पेट में दर्द क्यों हो रहा है. उन्होंने कहा कि सीपी सिंह के मामले में कोई क्यों नहीं बोल रहा है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि जब सीपी सिंह का मामला आया तो उन्होंने कहा कि यह हनीट्रैप है और बन्ना गुप्ता है फनी ट्रैप है.

चाचा के महिला से क्या संबंध हैं: यही नहीं सरयू राय पर टिप्पणी करते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा कि जिस महिला के बारे में वे कहते हैं हमारे सार्वजनिक संबंध हैं, तो फिर वह संबंध क्या हैं. वह संबंध क्या कहलाता है, उन्हें यह बताना चाहिए संबंध क्या है, पारिवारिक है सामाजिक है या कुछ और है. सरयू राय पर टिप्पणी करते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा की कई दैनिक अखबारों में बताया है कि उन्हें डीएनए टेस्ट करवा लेना चाहिए.

चाचा डीएनए टेस्ट करवाएं: बन्ना गुप्ता ने कहा कि मैं 2 घंटे में अपना मोबाइल देने को तैयार हूं. मैं किसी भी जांच को लिए तैयार हूं. लेकिन जो लोग आरोप लगा रहा हैं उन्हें भी अपने बारे में सफाई देनी चाहिए. मैं कह रहा हूं कि आप 2 दिन में अपना डीएनए टेस्ट करवा लीजिए तो पता चल जाए कि आप कितने नैतिक और चरित्रवान हैं. बन्ना गुप्ता ने कहा कि मैं बैकवर्ड हूं पिछड़ा हूं इसलिए मेरे ऊपर इस तरह की टिप्पणियां की जाती हैं. बन्ना गुप्ता गुप्ता ने कहा कि अगर आप मर्द हैं तो आइए और अपनी हकीकत सामना करिए. एक फोटो साझा करते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा कि महिला कौन है इसे सामने आ करके बताइए.

सरयू राय पर टिप्पणी करते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा कि आपकी जो पत्नी है और उनकी जो मौत हुई है वह स्वाभाविक मौत थी या का अस्वाभाविक यह भी आपको स्पष्ट करना चाहिए. बन्ना गुप्ता ने बीजेपी के ट्वीट करने वाले नेता पर कहा कि उनके क्या कुकर्म है उनके बारे में मैं बोलना नहीं चाहता. वह कहते हैं कि अभी 19 सेकंड का है अभी 3 मिनट बाकी है 30 मिनट का भी वीडियो चला लो हम डरने वाले नहीं हैं.

पार्टी और पद का क्या होगा: पार्टी से निष्कासित होने या पद छोड़ने के मामले को लेकर पूछे गए सवाल पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व से हमसे जो पूछा गया वह हमने बता दिया है. हम से सफाई मांगी गई हमने जानकारी दे दी है. पार्टी सर्वोच्च है वह जो करेगी हम उसके लिए तैयार हैं. पार्टी क्या निर्णय लेगी हम नहीं बता सकते. हमारे जो गार्जियन हैं उनका जो भी आदेश होगा मैं उसका पालन करूंगा. मैं पार्टी का वफादार सिपाही हूं और मैं पार्टी के हर आदेश का पालन करूंगा. उन्होंने कहा कि जो मामला है उसमें डरने वाली कोई बात ही नहीं है.

बनिया हूं बकरी का बच्चा नहीं, सेल्फ मेड लीडर हूं: बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुझे किसी ने बनाया नहीं है, मैं सेल्फ मेड लीडर हूं. मकड़ी को जाला बुनना नहीं सिखाया जाता है, मछली को कोई तैरना नहीं सिखाता. मैं सेल्फ मेड मैन हूं. बनिया हूं बकरी का बच्चा नहीं. बन्ना ने कहा कि गलत करने वाले डरते हैं मैने कुछ गलत नहीं किया है तो डरने की कोई बात ही नहीं है. मामले की जानकारी को सीएम को देने के सवाल पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के जानकारी मैने दी है, वे लोग सीएम को जानकारी देंगे. अगर इस बाबत मुझसे कुछ भी पूछा जाएगा तो मैं बताने को तैयार हूं.

Last Updated : Apr 26, 2023, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.