ETV Bharat / state

अस्पतालों में बढ़ती भीड़ को देख स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, कहा- घरों में रहकर करें प्राइमरी इलाज - झारखंड स्वास्थ विभाग की एडवाइजरी

कोरोना के बढ़ते मामले और अस्पतालों में मरीजों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से घरों में रहकर इलाज करने की अपील की है. इसके लिए स्वास्थ विभाग ने एडवाइजरी कर दवाओं की जानकारी दी है.

jharkhand health department issued orders due to increasing congestion in hospitals
स्वास्थ्य विभाग
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 7:48 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 9:18 PM IST

रांची: अस्पतालों में मरीजों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से घरों में रहकर इलाज करने की अपील की है. इसके साथ ही कहा कि अगर किसी को कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो वह स्वास्थ विभाग की ओर से जारी दवाओं का सेवन करें.

इसे भी पढ़ें- कोरोना काल में बदला थानों में कामकाज का अंदाज, सभी थानों में लगाए गए ड्रॉप बॉक्स



स्वास्थ विभाग ने जारी की एडवाइजरी
स्वास्थ विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि अगर किसी को बुखार, खांसी, बदन में दर्द, थकावट, सूंघने में दिक्कत, स्वाद न आता हो, सांस लेने में कठिनाई आ रही हो या फिर फीट में तकलीफ होती हो तो स्वास्थ विभाग की ओर से जारी दवाओं का सेवन कर सकते हैं.


इन दवाओं का सेवन कर कोरोना से बचे

  • Doxycycline 100 mg
  • Ivermectin 12 mg
  • Paracetamol 500 mg
  • Vitamin C tab 55mg
  • Zinc tab 50 mg
  • vit D 2500 IU
  • Montelukast and levocetirizine
  • Pantoprazole
  • metronidazole/metrogyl 400 mg
  • N- Acetyl Cysteine 600 mg

इसके अलावा दिन में 5 बार गुनगुना पानी में नमक डालकर या बीटाडीन से गार्गल करें और एक गिलास हल्दी वाली दूध का सेवन करें. जिस प्रकार से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है और अस्पतालों में बेड की कमी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील किया है कि लक्षण मिलने के बाद तुरंत अस्पताल पहुंचे ताकि संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सके.

रांची: अस्पतालों में मरीजों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से घरों में रहकर इलाज करने की अपील की है. इसके साथ ही कहा कि अगर किसी को कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो वह स्वास्थ विभाग की ओर से जारी दवाओं का सेवन करें.

इसे भी पढ़ें- कोरोना काल में बदला थानों में कामकाज का अंदाज, सभी थानों में लगाए गए ड्रॉप बॉक्स



स्वास्थ विभाग ने जारी की एडवाइजरी
स्वास्थ विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि अगर किसी को बुखार, खांसी, बदन में दर्द, थकावट, सूंघने में दिक्कत, स्वाद न आता हो, सांस लेने में कठिनाई आ रही हो या फिर फीट में तकलीफ होती हो तो स्वास्थ विभाग की ओर से जारी दवाओं का सेवन कर सकते हैं.


इन दवाओं का सेवन कर कोरोना से बचे

  • Doxycycline 100 mg
  • Ivermectin 12 mg
  • Paracetamol 500 mg
  • Vitamin C tab 55mg
  • Zinc tab 50 mg
  • vit D 2500 IU
  • Montelukast and levocetirizine
  • Pantoprazole
  • metronidazole/metrogyl 400 mg
  • N- Acetyl Cysteine 600 mg

इसके अलावा दिन में 5 बार गुनगुना पानी में नमक डालकर या बीटाडीन से गार्गल करें और एक गिलास हल्दी वाली दूध का सेवन करें. जिस प्रकार से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है और अस्पतालों में बेड की कमी हो रही है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील किया है कि लक्षण मिलने के बाद तुरंत अस्पताल पहुंचे ताकि संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सके.

Last Updated : Apr 13, 2021, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.