रांची: रांची रेलवे स्टेशन से ट्रेन से कड़ी सुरक्षा के बीच राज्यपाल रमेश बैस झारखंड की उपराजधानी दुमका के लिए रवाना हुए. झारखंड का राज्यपाल बनने के बाद रमेश बैस पहली बार उपराजधानी दुमका में झंडोत्तोलन करेंगे.
यह भी पढ़ें: जेडीयू ने जातिगत जनगणना का किया समर्थन, राज्यपाल रमेश बैस को सौंपा ज्ञापन
झंडोत्तोलन को लेकर विशेष तैयारी
झारखंड सरकार ने स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए राजधानी रांची और उपराजधानी दुमका में विशेष तैयारी इस दिवस को लेकर की जा रही है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक प्रोटोकॉल के तहत रांची के मोराबादी मैदान में आयोजित राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झंडा फहराएंगे. वहीं, उपराजधानी दुमका में राज्यपाल के द्वारा झंडा फहराया जाएगा.
इस बार झारखंड में पहली बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राज्यपाल रमेश बैस झंडोत्तोलन करेंगे. उपराजधानी दुमका में उनका यह पहला राजकीय कार्यक्रम होगा. इसी के तहत कड़ी सुरक्षा के बीच रांची रेलवे स्टेशन से ट्रेन के जरिए राज्यपाल रमेश बैस दुमका के लिए रवाना हुए. राज्यपाल रमेश बैस ने झारखंड के दसवें राज्यपाल के रूप में 14 जुलाई 2021 को शपथ ग्रहण किया था. इससे पहले झारखंड में राज्यपाल के पद पर द्रौपदी मुर्मू थीं. रमेश बैस 29 जुलाई 2019 से 6 जुलाई 2021 तक त्रिपुरा के राज्यपाल के पद पर आसीन रहे हैं.