रांची: इंडियन योग एसोसिएशन के द्वारा रांची में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधा कृष्ण ने भी भाग लिया. कार्यक्रम में योग को लेकर भारत की अग्रणी भूमिका की चर्चा की गई. कहा गया कि भारत में सदियों से लोगों का विश्वास योग में है. भारत से ही पूरी दुनिया भर में योग फैला और आज यह पूरी दुनिया में स्वस्थ रहने के लिए महत्वपूर्ण क्रिया बन गई है और योग भारत की विरासत है.
ये भी पढ़ें: योग की मुद्राओं में स्केटिंग करते युवक का वीडियो देख लोग हैरान, जानिए कौन है ये 'भोले का भक्त'
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि भारत में योग सदियों से किया जाता रहा है. इसकी जड़ें हमारी भारतीय विरासत में गहरी हैं और यह अब वैश्विक बन गई है, इसे दुनिया भर में लाखों लोगों ने अपनाया है. यह पूरे विश्व को भारत का एक अमूल्य उपहार है. राज्यपाल रविवार को आईएमए रांची में इंडियन योग एसोसिएशन-झारखंड स्टेट चैप्टर द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. यहां राज्यपाल ने कहा कि योग केवल शारीरिक आसन या व्यायाम नहीं है, यह एक समग्र जीवनशैली है जो हमें स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है, तनाव को कम करता है और विचारों में स्पष्टता लाता है. इसे भावी पीढ़ियों तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री ने वैश्विक मंच पर योग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनके उल्लेखनीय पहल से संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया और इससे पूरे विश्व में योग के प्रति जागरूकता में वृद्धि हुई.
स्वस्थ रहना है तो करें यो: इंडियन योग एसोसिएशन झारखंड स्टेट चैप्टर के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में योग को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें बताई गई. योग के जरिए कौन-कौन से रोगों को दूर किया जा सकता है, इसे लेकर भी कार्यक्रम में जानकारियां दी गई. खासकर शुगर और ब्लड प्रेशर को लेकर भी कई जानकारियां साझा की गई. गौरतलब है कि हमारे देश में बहुत से लोग मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित हैं, जो अन्य बीमारियों को भी जन्म देती हैं. बदलते जीवनशैली के कारण युवाओं में भी विभिन्न बीमारियां देखने को मिल रही हैं. ऐसे में योग की महत्वपूर्ण भूमिका है, यह जीवन में अत्यंत लाभकारी है. राज्यपाल ने सभी से योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने का आह्वान किया. इसे अपनाकर लोग अपनी सेहत पर इसके गहन सकारात्मक प्रभाव का अनुभव कर सकते हैं.