ETV Bharat / state

खुशखबरी: 9वीं से ऊपर के छात्रों को मिल सकता है लैपटॉप, शिक्षा मंत्री ने सीएम के सामने रखा प्रस्ताव - Jharkhand government will give free laptops to students

झारखंड में 9वीं से ऊपर से छात्रों को सरकार की ओर से नि:शुल्क लैपटॉप मिल सकता है. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर इस बाबत प्रस्ताव रखा है.

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 7:46 PM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मुलाकात की है. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने 9वीं से ऊपर तक के बच्चों के लिए नि:शुल्क लैपटॉप मुहैया कराने का प्रस्ताव सीएम के सामने रखा है.

ये भी पढ़ें- Mini Lockdown in Jharkhand: झारखंड में पाबंदी का दौर लौटा, आधे स्टाफ के साथ काम

एक बार फिर कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है. लोग डर रहे हैं. रोकथाम के लिए कई सरकारी फैसले लिए गए हैं. इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से एक बार फिर पाबंदियां शुरू कर दी गई है. शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है. ऑनलाइन क्लासेस को बेहतर ढंग से सुचारू करने का निर्देश भी अधिकारियों को दी गई है. ताकि बच्चों का पठन-पाठन सुचारू तरीके से चलता रहे. उन्हें कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

पिछले 2 वर्षों में कई महीने स्कूल कॉलेज बंद रहे. पठन-पाठन प्रभावित हो रहे हैं. खासकर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के ऑनलाइन क्लासेस सही तरीके से नहीं चल रहे हैं. इंटरनेट की कमी, मोबाइल ना होना, एक सबसे बड़ी वजह है. इसी बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड मंत्रालय में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मुलाकात की है. दोनों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं और बधाई भी दी है.


शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मुख्यमंत्री को 9वीं से ऊपर तक के बच्चों को नि:शुल्क लैपटॉप मुहैया कराने का प्रस्ताव दिया है. हालांकि मामले को लेकर फिलहाल मुख्यमंत्री ने हरी झंडी नहीं दी है. लेकिन संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही राज्य के बच्चों को मुख्यमंत्री की ओर से लैपटॉप दिया जा सकता है. कोरोना की पहली लहर से ही शिक्षा व्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है. बच्चों का पठन पाठन पूरी तरह प्रभावित हुआ है. ऐसे में कोरोना के तीसरी लहर के दौरान बच्चों को कोई परेशानी ना हो इसे देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से विशेष योजना भी तैयार किया जा रहा है.

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मुलाकात की है. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने 9वीं से ऊपर तक के बच्चों के लिए नि:शुल्क लैपटॉप मुहैया कराने का प्रस्ताव सीएम के सामने रखा है.

ये भी पढ़ें- Mini Lockdown in Jharkhand: झारखंड में पाबंदी का दौर लौटा, आधे स्टाफ के साथ काम

एक बार फिर कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ रही है. लोग डर रहे हैं. रोकथाम के लिए कई सरकारी फैसले लिए गए हैं. इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से एक बार फिर पाबंदियां शुरू कर दी गई है. शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है. ऑनलाइन क्लासेस को बेहतर ढंग से सुचारू करने का निर्देश भी अधिकारियों को दी गई है. ताकि बच्चों का पठन-पाठन सुचारू तरीके से चलता रहे. उन्हें कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

पिछले 2 वर्षों में कई महीने स्कूल कॉलेज बंद रहे. पठन-पाठन प्रभावित हो रहे हैं. खासकर ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के ऑनलाइन क्लासेस सही तरीके से नहीं चल रहे हैं. इंटरनेट की कमी, मोबाइल ना होना, एक सबसे बड़ी वजह है. इसी बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से झारखंड मंत्रालय में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मुलाकात की है. दोनों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं और बधाई भी दी है.


शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मुख्यमंत्री को 9वीं से ऊपर तक के बच्चों को नि:शुल्क लैपटॉप मुहैया कराने का प्रस्ताव दिया है. हालांकि मामले को लेकर फिलहाल मुख्यमंत्री ने हरी झंडी नहीं दी है. लेकिन संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही राज्य के बच्चों को मुख्यमंत्री की ओर से लैपटॉप दिया जा सकता है. कोरोना की पहली लहर से ही शिक्षा व्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है. बच्चों का पठन पाठन पूरी तरह प्रभावित हुआ है. ऐसे में कोरोना के तीसरी लहर के दौरान बच्चों को कोई परेशानी ना हो इसे देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से विशेष योजना भी तैयार किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.