रांची: शनिवार को सरकार की तरफ से 6 महीने के बाद सैलून खोलने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद से सैलून संचालकों ने कोरोना महामारी से बचाव के नियमों का पालन करते हुए काम शुरू कर दिया है.
बाल कटवाने आए ग्राहक
बाल कटवाने वाले ग्राहकों की भी भीड़ देखी जा रही है. सैलून संचालक कोरोना महामारी को देखते हुए ग्राहकों को पहले सेनेटाइजर दे रहे है. उसके बाद ग्राहकों के सैलून में आने दिया जा रहा है.
इसे भी पढे़ं-झारखंडः कंटेनमेंट जोन में 30 सितंबर तक लॉकडाउन, बस, होटल सेवा बहाल और भी कई छूट
सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा पालन
सरकार की तरफ से सैलून खोलने के आदेश के बाद सैलून संचालकों ने अपना काम करना शुरू कर दिया है. साथ ही साथ इस महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए काम कर रहे है.