रांची: कोविड महामारी की दूसरी लहर पहले वाली से भी ज्यादा खतरनाक बताई जा रही है. देशभर में रोजाना काफी तादाद में लोग मर रहे हैं. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन दोनों का अभाव है. ये तो छोड़िए, श्मशान घाटों पर अब शव जलाने की भी जगह नहीं बची है. झारखंड में भी लोग इसी बदहाली का सामना करने को मजबूर हैं. विपक्ष लगातार कथित कुव्यवस्थाओं को लेकर राज्य सरकार पर ट्वीट के जरिए निशाना साध रहा है.
इसे भी पढ़ें- प्राइवेट हॉस्पिटल ने एक दिन का बिल बनाया एक लाख, विधायक सीता सोरेन की ट्वीट पर सीएम ने लिया संज्ञान
राज्य सरकार पर हमला
अभी हाल ही में कोविड को लेकर अस्पतालों में कुव्यवस्था पर बीजेपी विधायक भानु प्रताप शाही ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ट्वीट के जरिए निशाना साधा. ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि 'अच्छा होता कि मरने के बाद की चिंता छोड़ मरीजों को बचाने की चिंता करते. चिता की जगह ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की व्यवस्था करते. आप से ऐसी उम्मीद नहीं थी.. डूब मरो सरकार'
उधर, जेएमएम विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने भी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को ट्वीट के जरिए मौजूदा हालातों पर चिंता जताई है. उन्होंने ट्वीट किया कि 'जब तक आपके अधिकारी कार्रवाई करेंगे, तब तक ना जाने कितने गरीब लोग इलाज के अभाव में दम तोड़ चुके होंगे. रांची के श्मशान घाट और कब्रिस्तानों में लाशों का मंजर देख लें. जिंदगी बचाने के लिए एक-एक मिनट बहुमूल्य है.'
इस पर भाजपा विधायक दल के नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे बाबूलाल मरांडी ने भी सोरेन सरकार के खिलाफ ट्वीट के जरिए निशाना साधते हुए लिखा कि- 'आप खुद ये सब सुनिये, देखिये और तुरंत कार्रवाई करिये. सिर्फ मंत्री और अधिकारियों के भरोसे हाथ पर हाथ धरकर मत बैठे रहिये.