ETV Bharat / state

झारखंड में 24 घंटे में मिले 5,041 नए कोरोना मरीज, 62 लोगों की गई जान - झारखंड में कोरोना

पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 5,041 नए केस मिले और 62 लोगों की जान गई है. राज्य में अब तक 28,77,578 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 24,96,809 लोगों को पहला डोज और 3,80,775 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

http://10.10.50.75:6060///finalout2/jharkhand-nle/finalout/22-April-2021/11492519_pic4.jpg
कोरोना ट्रैकर
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 7:27 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. इसके रोकथाम के लिए राज्य सरकार लगातार पहल कर रही है. सभी जगहों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम दिन रात मेहनत कर रही है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 5,041 नए मामले पाए गए. राजधानी रांची में सबसे अधिक 1,361 केस आए हैं.

jharkhand-corona-tracker
संक्रमितों का आंकड़ा

पूर्वी सिंहभूम में 718, बोकारो में 201, देवघर में 116, धनबाद में 252, गुमला में 105, हजारीबाग में 195, जामताड़ा में 67, खूंटी में 159, कोडरमा में 326, रामगढ़ में 231, साहिबगंज में 94, सिमडेगा में 47 और पश्चिमी सिंहभूम में 251 नए केस मिले हैं.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11492519_pic4.jpg
21 अप्रैल का आंकड़ा

28,77,578 लोगों को दी गई वैक्सीन

बुधवार को 28,553 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. पूरे राज्य में अब तक 28,77,578 लोगों को वैक्सीन दी गई है. इसमें 24,96,809 लोगों को पहला डोज और 3,80,775 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11492519_pic4.jpg
वैक्सीनेशन का आंकड़ा

अब तक 1609 लोगों की गई जान

राज्य में अब तक कुल 1609 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवा दी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 62 लोगों की जान गई है. वर्तमान में झारखंड का रिकवरी रेट गिरकर 78.79% पर पहुंच गया है.

रांची: झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. इसके रोकथाम के लिए राज्य सरकार लगातार पहल कर रही है. सभी जगहों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम दिन रात मेहनत कर रही है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 5,041 नए मामले पाए गए. राजधानी रांची में सबसे अधिक 1,361 केस आए हैं.

jharkhand-corona-tracker
संक्रमितों का आंकड़ा

पूर्वी सिंहभूम में 718, बोकारो में 201, देवघर में 116, धनबाद में 252, गुमला में 105, हजारीबाग में 195, जामताड़ा में 67, खूंटी में 159, कोडरमा में 326, रामगढ़ में 231, साहिबगंज में 94, सिमडेगा में 47 और पश्चिमी सिंहभूम में 251 नए केस मिले हैं.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11492519_pic4.jpg
21 अप्रैल का आंकड़ा

28,77,578 लोगों को दी गई वैक्सीन

बुधवार को 28,553 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई है. पूरे राज्य में अब तक 28,77,578 लोगों को वैक्सीन दी गई है. इसमें 24,96,809 लोगों को पहला डोज और 3,80,775 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11492519_pic4.jpg
वैक्सीनेशन का आंकड़ा

अब तक 1609 लोगों की गई जान

राज्य में अब तक कुल 1609 लोगों ने कोरोना की वजह से जान गंवा दी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 62 लोगों की जान गई है. वर्तमान में झारखंड का रिकवरी रेट गिरकर 78.79% पर पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.