ETV Bharat / state

2024 लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने कहा- झारखंड में सीट बंटवारे को लेकर नहीं होगा विवाद, 3 दिसंबर के बाद इंडिया गठबंधन की होगी बैठक - Jharkhand news

Distribution of seats in Lok Sabha elections 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. झारखंड में 12 लोकसभा सीट हैं. ऐसे में सभी पार्टियां चाहती हैं कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा सीटों पर लड़ने का मौका मिले. इस मामले में कांग्रेस ने बेहद संतुलित बयान दिया है. झारखंड कांग्रेस का कहना है कि सीटों के बंटवारे में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी.

Lok Sabha elections 2024
Lok Sabha elections 2024
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 21, 2023, 8:39 AM IST

Updated : Nov 21, 2023, 8:55 AM IST

कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा का बयान

रांची: राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव और मंत्री सत्यानंद भोक्ता द्वारा राज्य की चार लोकसभा सीट पर राजद की दावेदारी वाले बयान के बाद झारखंड कांग्रेस ने संतुलित बयान दिया है. इससे पहले झामुमो ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि दूसरे और तीसरे दर्जे के नेताओं के बयान पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है. जाहिर है कि झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता के इस बयान से राजद के प्रदेश स्तरीय नेताओं में नाराजगी के बाद कांग्रेस ने संतुलित बयान देकर मामले को सामान्य करने की कोशिश की है. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि जब बात आपस में साझेदारी की है तब हिस्सेदारी INDIA दलों के बीच सीट शेयरिंग में बाधक नहीं बनेगी.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, जिला अध्यक्षों और विधानसभा प्रभारियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राकेश सिन्हा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कहा कि सभी दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं की इच्छा ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की होती है. लेकिन जब बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए इंडिया का गठन हुआ है तो साझेदारी में सीटों की हिस्सेदारी बाधक नहीं बनने वाली है. उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में 03 दिसंबर को नतीजे आने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया दलों की बैठक संभावित है. राज्य की 14 लोकसभा सीट पर राजनीतिक दलों के बीच सीट बंटवारे में संभावित परेशानी को उन्होंने नकार दिया है. राकेश सिन्हा ने कहा कि राज्य स्तर पर INDIA दलों के राज्य स्तरीय नेता एक दूसरे के सम्पर्क में हैं और दो बार राज्य के इंडिया दलों के नेताओं की बैठक भी हो चुकी है.

क्या था राजद के प्रदेश अध्यक्ष का बयान: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक संजय सिंह यादव ने राज्य के चार लोकसभा सीट पलामू, चतरा, कोडरमा और गोड्डा पर अपनी मजबूत दावेदारी का दावा किया था, जिसकी प्रतिक्रिया में झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा था कि दूसरे और तीसरे लाइन के नेताओं के बयान पर ध्यान नहीं देना चाहिए.

कांग्रेस नेता राकेश सिन्हा का बयान

रांची: राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव और मंत्री सत्यानंद भोक्ता द्वारा राज्य की चार लोकसभा सीट पर राजद की दावेदारी वाले बयान के बाद झारखंड कांग्रेस ने संतुलित बयान दिया है. इससे पहले झामुमो ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि दूसरे और तीसरे दर्जे के नेताओं के बयान पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है. जाहिर है कि झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता के इस बयान से राजद के प्रदेश स्तरीय नेताओं में नाराजगी के बाद कांग्रेस ने संतुलित बयान देकर मामले को सामान्य करने की कोशिश की है. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि जब बात आपस में साझेदारी की है तब हिस्सेदारी INDIA दलों के बीच सीट शेयरिंग में बाधक नहीं बनेगी.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, जिला अध्यक्षों और विधानसभा प्रभारियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राकेश सिन्हा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कहा कि सभी दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं की इच्छा ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की होती है. लेकिन जब बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए इंडिया का गठन हुआ है तो साझेदारी में सीटों की हिस्सेदारी बाधक नहीं बनने वाली है. उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में 03 दिसंबर को नतीजे आने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया दलों की बैठक संभावित है. राज्य की 14 लोकसभा सीट पर राजनीतिक दलों के बीच सीट बंटवारे में संभावित परेशानी को उन्होंने नकार दिया है. राकेश सिन्हा ने कहा कि राज्य स्तर पर INDIA दलों के राज्य स्तरीय नेता एक दूसरे के सम्पर्क में हैं और दो बार राज्य के इंडिया दलों के नेताओं की बैठक भी हो चुकी है.

क्या था राजद के प्रदेश अध्यक्ष का बयान: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक संजय सिंह यादव ने राज्य के चार लोकसभा सीट पलामू, चतरा, कोडरमा और गोड्डा पर अपनी मजबूत दावेदारी का दावा किया था, जिसकी प्रतिक्रिया में झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा था कि दूसरे और तीसरे लाइन के नेताओं के बयान पर ध्यान नहीं देना चाहिए.

Last Updated : Nov 21, 2023, 8:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.